Languages Spoken In Hamirpur District
||Languages Spoken In Hamirpur District||Hamirpur District Languages||
![]() |
Languages Spoken In Hamirpur District |
हमीरपुर जिले के लोग पश्चिमी पहाड़ी की बोलियाँ बोलते हैं। ये बोलियाँ मंडी, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में बोली जाने वाली अन्य बोलियों के समान हैं। à¤ाषाई सर्वेक्षण à¤ारत द्वारा बनाई गई à¤ाषाओं के वर्गीकरण के अनुसार, पहाड़ी à¤ाषाओं के इंडो-यूरोपीय परिवार के अंतर्गत आता है। इसे आगे आर्यन सबफामिली, इंडो-आर्यन ब्रांच, इनर सब-ब्रांच, पहाड़ी ग्रुप और वेस्टर्न पहाड़ी सब-ग्रुप (à¤ारत की जनगणना 1961, Vol.I.India, Part II-C (ii) से संबंधित à¤ाषा के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पश्चिमी पहाड़ी में कई जिला बोलियाँ शामिल हैं। पश्चिमी पहाड़ी के अलावा, हमीरपुर जिले की जनसंख्या à¤ी हिंदी बोलती है। जिले के कुछ हिस्सों में पंजाबी à¤ी बोली जाती है।
Read More:- Himachal Pradesh General Knowledge
No comments:
Post a Comment