Daily Current Affairs 23 January 2021
||National Current Affairs 23 January 2021||International Current Affairs 23 January 2021||Himachal Pradesh Current Affairs 23 January 2021||
1. किस देश की सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास 'कवच' आयोजित किया है ? -भारत
2. 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेश' ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?:- 71वां
3. 'आसियान सचिवालय में भारत के नए राजदूत' के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? →जयंत खोबरागड़े
4. SEBI ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल की डील को मंजूरी दे दी है, ये डील कितने करोड़ की हुई है ? -24,713
5. 23 जनवरी 2021 को ‘सुभाष चंद्र बोस जी की कौन सी जयंती मनाई -125वीं
6. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में रतले पनबिजली (hydropower) परियोजना' को मंजूरी दे दी है यह परियोजना किस नदी पर स्थित है ?:-चेनाब नदी
7. IPL टीम राजस्थान रॉयल्स' के नए कप्तान कौन बने है ? - संजू सैमसन
8. भारत ने किस देश के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?- उजबेकिस्तान
9. 43वां कोकबोरोक दिवस' किस राज्य में मनाया गया है? - त्रिपुरा
10. 'उत्तराखंड के पहले बाल सुलभ पुलिस स्टेशन' का उद्घाटन किसने किया है? -त्रिवेंद्र सिंह रावत
11. किस राज्य की सरकार ने 'Avalokana' सॉफ्टवेयर लॉन्च किया:-कर्नाटक
12. किस बैंक ने स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस 'AURA' क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ?- एक्सिस बैंक
No comments:
Post a Comment