GSSS Mehla Sweeper,Warden & Cook Recruitment 2022

GSSS Mehla Sweeper,Warden & Cook Recruitment 2022

||GSSS Mehla Sweeper,Warden & Cook Recruitment 2022||KGBV Mehla Sweeper,Warden & Cook Class Iv jobs Notification & online Application form 2022 ||

GSSS Mehla Sweeper,Warden & Cook Recruitment 2022


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास मैहला टाइप-1 में कुक के तथा कन्या छात्रावास KGBV Type-IV में वार्डन व स्वीपर के रिक्त पद हेतु मानदेय आधार पर काउंसलिंग के लिए | पुनः आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। तीनों पदों के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा की महिला अभ्यर्थी जो कि विकास खण्ड मैहला से सम्बन्धित हो आवेदन कर सकती है तथा जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर रखा था उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ पुनः आवेदन करना होगा।

Vacancy Details:-

1.Cook:- 10th Pass

2. Sweeper:- 10th Pass

3.Warden:- B.A/B.COM/Bsc. B.ed & Tet Pass

आवेदन की अंतिम तिथि 10.05.2022 रखी गई है इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन प्रधानाचार्य एवं सदस्य सचिव KGBV मैहला के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जमा करवा सकती है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को पिछड़ा क्षेत्र,एक हैक्टेयर से कम भूमि. बेरोजगारी, विकलांगता, एनसीसी, एनएसएस. राष्ट्र स्तर खेल प्रतियोगिता में भारत स्काउट एवं गाइड मेडल विजेता, विधवा, तलाकशुदा, इकलौती पुत्री व वार्डन के पद हेतु शैक्षणिक तथा कुक व स्वीपर के पद हेतु सम्बन्धित कार्य के अनुभव प्रमाण पत्र (सम्बन्धित प्रशिक्षण) के अंकों को | योग्यता के साथ जोड़ा जायेगा। शास्त्री पास अभ्यर्थी वार्डन के पद हेतु पात्र नहीं है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी School Site gsssmehla.in पर देख सकते हैं अथवा कार्यालय में इन नम्बरों (82191-87940,82191-33738) पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस पद हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया एसडीएम चम्बा के कार्यालय में होगी जिसकी तिथि आवेदन प्राप्ति के बाद निर्धारित की जोयगी

GSSS Mehla Sweeper,Warden & Cook Recruitment 2022

Read More: -   Himachal Pradesh General Knowledge




             Join Our Telegram Group

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad