HP December 4th Week Current Affairs 2022
||HP December 4th Week Current Affairs 2022||Himachal Pradesh December 4th Week Current Affairs 2022||
Question 1:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय द्वारा शिक्षण संस्थानों में बनाए गए मानक क्लबों के पथ प्रदर्शक शिक्षकों के लिए कहाँ पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ??
a.चंडीगढ़
b.दिल्ली
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2 :-हाल ही में कहाँ पर उत्तर रेलवे द्वारा हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है??
a.जोगिन्दरनगर-पठानकोट
b.दिल्ली -नांगल
c.शिमला -कालका
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में किस को राज्य का नया महाधिवक्ता (एजी) नियुक्त किया गया है??
a.अनूप रत्न
b.नरेंद्र रत्न
c.महिंद्र रत्न
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में शिमला शहर की जल आपूर्ति योजना के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता मंजूर की है??
a.100
b.200
c.300
d.इनमे से कोई भी नहीं
5. हिमाचल प्रदेश में किस एकमात्र शख्सियत को टैगोर सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
Answer:-गम्भरी देवी
6. 'द हिमालय डिस्ट्रिक्ट ऑफ कुल्लू, लाहौल एंड स्पीति' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Answer:-एलफ्रेड फ्रेड्रिक पोलॉक हारकोर्ट
Question 7:-हाल ही में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों का वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से किस स्थान का एक्यूआई प्रदेश में सर्वोत्तम चला हुआ है??
a.बद्दी
b.काँगड़ा
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-विशाखापट्टनम में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने कौन सा पदक जीता है??
a.स्वर्ण
b.कांस्य
c.रजत
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 9:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 14 दिन बाद रविवार को किस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है ??
a.जयराम ठाकुर
b.सतपाल सत्ती
c.प्रेम कुमार धूमल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हिमाचल प्रदेश के मनाली में कब से कब तक राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल मनाली मनाया जाएगा।
a.1 से 4 जनवरी
b.2 से 5 जनवरी
c.2 से 6 जनवरी
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में राज्य के नए मुख्य सूचना आयुक्त कौन होंगे??
a.दीपक धीमान
b.सचिन धीमान
c.आरडी धीमान
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:- हाल ही में प्रदेश के नए शिक्षा सचिव कौन बनाए गए हैं
a.अभिषेक जैन
b.निखिल जैन
c.मनीष जैन
d.इनमे से कोई भी नहीं