HP District Wise GK MCQ PDF
|| HP District Wise GK MCQ PDF|| HP District Wise GK Question Answer PDF||HP GK 2023||
1. कुल्लू रियासत के राजा का दर्जा निम्नलिखित में से किससे मेल खाता है?
(A) राजा भगवान का प्रति शासक है।
(B) राजा ने अपनी प्रभुसत्ता को भगवान के पक्ष में त्याग दिया है।
(C) राजा को भगवान माना जाता है।
(D) उपर्युक्त सभी
2. किस प्राचीन पुस्तक में कुलूट (कुल्लू) का वर्णन मिलता है?
(A) बृहत संहिता'
(B) विष्णु पुराण
(C) रामायण
(D) उपरोक्त सभी में
3. किस प्राचीन लेखक ने अपने लेखों में कुलूत (कुल्लू) का वर्णन किया। है?
(A) पाणिनी
(B) विशाखा दत्ता
(C) वाराहमिहिर
(D) उपरोक्त सभी
4. कुल्लू का कौन-सा राजा रखैल का बेटा था?
(A) अजितसिंह
(B) विक्रमसिंह
(C) राजसिंह
(D) जय सिंह
5. परशुराम कोठी कुल्लू जिले के किस गाँव में है?
(A) ढाबा
(B) जगतसुख
(C) निर्मण्ड
(D) दशाल
6. सोलहवीं शताब्दी के मध्य के आस-पास कुल्लू के किस राजा ने उन ठाकुरों का दमन कर दिया जो अक्सर उसकी सत्ता को चुनौती देते थे?
(A) विधि सिंह
(B) मान सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) बहादुर सिंह
7. कुल्लू रियासत के अंतर्गत् सात वजीरी आती थी। वर्तमान कुल्लू शहर किस वजीरी के अंतर्गत् आता था?
(A) रूपी
(B) लगसारी
(C) परोल
(D) लग महाराज
8. कुल्लू का वह राजा कौन था जो 'पाल' उपनाम से 1450 ई. के आसपास शासन करने वाला अंतिम शासक था?
(A) कैलाश पाल
(B) महिपाल
(C) नारद पाल
(D) निसुद्दीन पाल
9. कुल्लू जिले के किस स्थान पर कुल्लू के राजाओं का सती स्मारक स्थित है?
(A) नग्गर
(B) सजला
(C) बजौरा
(D) बंजार
|| HP District Wise GK MCQ PDF|| HP District Wise GK Question Answer PDF||HP GK 2023||
10. कुल्लू के निर्मण्ड इलाके से कौन-सा ऋषि जुड़ा है?
(A) व्यास
(B) वशिष्ठ
(C) परशुराम
(D) विश्वामित्र
11. कुल्लू रियासत के राजा अजीत सिंह के किस चाचा ने काँगड़ा और मण्डी के राजाओं की मदद से कुल्लू पर आक्रमण कर दिया और अन्त में मण्डी के राजा की दगाबाजी के कारण हार गया?
(A) किशन सिंह
(B) झगड़ सिंह
(C) हीरा सिंह
(D) लाल सिंह
12. लद्दाख जाते हुए किस यूरोपियन यात्री ने 1820 ई. में कुल्लू की यात्रा की थी? Polytechnic-2015]
(A) मूरक्राफ्ट
(B) विग्ने
(C) मेजर हे
(D) आर.सी.ली
13. किसने कुल्लू रियासत की राजधानी जगतसुख से नग्गर में स्थानांतरित की थी?
(A) सूरजपाल
(B) विसुद पाल
(C) भागपाल
(D) जगत सिंह
14. कुल्लू की राजधानी 'नग्गर' किस राजा ने बनाई थी?
(A) राजेन्द्र पाल
(B) दामोदर दास
(C) मणिपाल
(D) जगत सिंह
15. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
(A) जमलू
(B) परशुराम
(C) रूद्र
(D) इन्द्र
16. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
(A) ब्रह्मपुर
(B) जगतसुख
(C) मुरगुल
(D) कालाटोप
17. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?
(A) सुल्तानपुर पैलेस
(B) देवटिब्या
(C) कालाटोप
18. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन्..... में अयोध्या से कुल्लू लाई गई
(A) 1652
(B) 1650
(C) 1660
(D) 1651
19. 'बाजिरी रूपी' जिले में है।
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
20. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई।
(A) 1656
(B) 1660
(C) 1657
(D) 1660