जेबीटी की बैचवाइज भर्ती को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में लंबे समय से जेबीटी की भर्तियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने आखिरकार बैचवाइज भर्तियों को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। अब जिन जिलों में ये भर्तियां रुकी हुई थीं, वहां पर प्रोसेस शुरू हो जाएगा। सरकार ने हालांकि पिछली सरकार के छह महीने के फैसलों को रिव्यू करने की बात कही थी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में जेबीटी की कमीशन और बैचवाइज आधार पर भर्तियों को शुरू करने की मांग एक बार फिर उठी थी। इस बारे में जेबीटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और इन भर्तियों को शुरू करने की मांग उठाई थी। नई सरकार ने सत्ता में आते ही सभी विभागों में पिछले छह माह के फैसले रिव्यू करने की बात कही थी, जिसके लिए भर्ती का यह प्रोसेस भी रुक गया था। जेबीटी बैचवाइज भर्ती के प्रोसेस को भी अभ्यर्थियों की काफी मशक्कत के बाद शुरू किया गया था।