DDEE Bilaspur LT (Batchwise) Recruitment 2023
||DDEE Bilaspur LT (Batchwise) Recruitment 2023||DDEE Bilaspur Language Teacher (Batchwise) Jobs Notification & online application form 2023||
प्रारंभिक शिक्षा विभाग, जिला बिलासपुर द्वारा भाषा अध्यापकों के 6 पदों पर बैच वाईस भर्ती, अनुबंध आधार पर की जा रही है। ये पद भर्ती एवं पदोन्नति नियम 16.11.2013 के आधार पर की जा रही है। फिक्स 21,360,00/- रुपए मासिक पर भरे जाने हैं, जिनके लिए नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी को अनिवार्य शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता इस प्रकार है। "एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ बीए और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता है) या एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए और शिक्षा में वर्षीय स्नातक (बी.एड.) या इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बी.ए. और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बीएड) या एक वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए और वर्षीय स्नातक शिक्षा (बी.एड.) विशेष शिक्षा है या प्रभारकर (हिंदी में ऑनर्स) सेंट अंकों के साथ और उसके बाद बी.ए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा (अंग्रेजी और एक अतिरिक्त विषय) और शिक्षा में वर्षीय स्नातक (बी.एड.) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एम.ए. (हिंदी) और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड.) " और हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा विधिवत आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी भाषा शिक्षक) में उत्तीर्ण कर चुके हैं। जिसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग आदि से संबंधित अभ्यर्थी नियमानुसार अंकों में 5 प्रतिशत की छूट के लिए पात्र होंगे। काउंसिलिंग, डाईट बिलासपुर स्थित जुखाला, जिला बिलासपुर में 7-3-2023 को 10:00 बजे प्रातः को रखी गई है। पदों का श्रेणी बार व्यौरा विवरण निम्न प्रकार
पदनाम:-भाषा अध्यापक
पदों का विवरण:-6 पद
इस संदर्भ में सर्व साधारण एवं संबंधित को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों के नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिला में स्थित रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी दिनांक 7-3-2023 को 10:00 बजे प्रातः से अपने समस्त दस्तावेजों सहित डाइट बिलासपुर स्थित जुखाला, जिला बिलासपुर में पहुंच कर काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। इसमें वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो उपरोक्त बैच से संबंधित होंगे। उपरोक्त तिथि को उपस्थित नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों को बाद में उपस्थित होने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही कोई दावा अथवा प्रतिवेदन स्वीकार किया जाएगा। प्रशासनिक कारणों से पदों की संख्या एवं श्रेणी और बैच में बदलाव करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी के पास रहेगा। पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों को मूल एवं सत्यापित प्रतियां काउंसिलिंग के दिन अपने साथ लाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के दिन ही सभी वाँछित प्रमाण पत्र/ दस्तावेज जमा करवाने होंगे तथा किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को बाद में दस्तावेज / प्रमाण पत्र जमा करवाने हेतु कोई भी अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge