HRTC Driver Recruitment 2023
||HRTC Driver Recruitment 2023||HRTC Driver jobs 2023||HRTC Driver notification 2023||HRTC Driver application form 2023||
हिमाचल पथ परिवहन निगम में अनुबन्ध आधार पर चालक पद की भर्ती हेतु आवदेन निर्धारित प्रपत्र पर आमन्त्रित किए जाते हैं जिनका पूर्ण विवरण निम्नलिखित है:
पदनाम :-चालक (अनुबन्ध आधार पर ) अस्थाई नियुक्ति
पदों की संख्या :-276 पद
शैक्षणिक एवं वांछित योग्यता :- दसवी पास हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल / संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो । परन्तु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी। भारी परिवहन वाहन (HTV) का वैद्य लाईसेंस एवम् भारी परिवहन वाहन (HTV) चालन का तीन वर्ष का अनुभव experience) (Driving होना अनिवार्य है ।
आवदेन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :- 07.03.2023 गैर जनजातीय क्षेत्रों एवम् 14.03.2023 जनजातीय क्षेत्रों के लिए ।
आयु सीमा व अन्य वांछित पात्रता :
- आवेदक की आयु 01 जनवरी 2023 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा पाँच वर्ष की छूट होगी ।
- आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। .
- आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेन्स तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है ।
- आवेदक का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति न ली हो ।
- आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न हो कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो ।
- यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी ( Fitness ) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी।
- स्वतंत्रता सेनानियों के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।
- प्रारम्भिक चालन परीक्षण पास किए अभ्यार्थियों का अंतिम पालन परीक्षण (फाईनल डाग टेस्ट) आई डी टी आर सरफाघाट (IDTR Sarkaghat) में होगा व उनसे 500/- रूपये परीक्षण शुल्क लिया जाएगा।
👉CLICK HERE FOR NOTIFICATION & APPLICATION FORM
||HRTC Driver Recruitment 2023||HRTC Driver jobs 2023||HRTC Driver notification 2023||HRTC Driver application form 2023||
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge