Office order regarding withdrawal of advertisement for various Non-Teaching positions:-HPCU
||Office order regarding withdrawal of advertisement for various Non-Teaching positions:-HPCU ||Office order regarding withdrawal of advertisement for various Non-Teaching positions:-Himachal Pradesh Central University||
1. विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की 59वीं बैठक दिनांक 15.02.2023 के मद सं. 59.8 के अनुमोदन के अनुसार रोजगार सूचना सं. 001/2023 दिनांक 03.02.2023 के माध्यम से विज्ञापित सभी शिक्षकेतर (Non-Teaching) पदों के विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से WITHDRAW किया जाता है।
2. कार्यकारिणी परिषद के अनुमोदन के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने Advt. No. 002/2020 दिनांक 09.01.2020, Advt. No. 002/2021 दिनांक 26.10.2021 तथा Advt. No. 001/2023 दिनांक 03.02.2023 के अंतर्गत किसी भी शिक्षकेतर (Non-Teaching ) पद हेतु आवेदन शुल्क जमा किया है, उसे विश्वविद्यालय द्वारा वापस किया जायेगा । अतः जो अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क वापस लेना चाहते हैं वह इस आदेश के साथ संलग्न निर्धारित प्रपत्र (Proforma) में आवेदन दिनांक 15.04.2023 तक ईमेल: [email protected] पर जमा कर सकते हैं ।
3. कार्यकारिणी परिषद के अनुमोदन के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकेतर (Non-Teaching) पदों के लिए Fresh विज्ञापन (New Advertisement) आवश्यक आधिकारिक औपचारिकताओं के पूर्ण होने तथा अनुमोदन के उपरांत शीघ्र जारी किया जायेगा ।
4. कार्यकारिणी परिषद के अनुमोदन के अनुसार जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क वापस नहीं लेना चाहते हैं एवं वह आगामी जारी होने वाले विज्ञापन (Advertisement) में किसी पद हेतु आवेदन (योग्य होने की स्थिति में) करते हैं, तो पूर्व में भरे गये उनके आवेदन शुल्क को उक्त पद हेतु Adjust कर दिया जायेगा। इस संबंध में संबंधित अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में विकल्प उपलब्ध करवाया जायेगा।
5. यह माननीय कुलपति महोदय के अनुमोदन से जारी किया गया है।
👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTICE
More:-
HP GK | Click Here |
Current Affairs PDF | Click Here |
Telegram Group | Click Here |