Ads Area

TYPING & SHORTHAND TEST OF JOA (IT) & STENO TYPIST ON 04 MAR 2023 -SWD Hamirpur

 TYPING & SHORTHAND TEST OF JOA (IT) & STENO TYPIST ON 04 MAR 2023 -SWD Hamirpur

TYPING & SHORTHAND TEST OF JOA (IT) & STENO TYPIST ON 04 MAR 2023 -SWD Hamirpur


1. हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवा व आश्रितों को पुनः सूचित किया जाता है कि पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर द्वारा JOA (IT) पदों के लिये दिनाक 20 और 21 फरवरी 2023 को जो साक्षात्कार हुआ था उन पूर्व सैनिको का typing test / Steno typist / Junior Scale Stenographer test दिनाक 04 मार्च 2023 को निधारित किया गया है | अत: जिन उम्मीदवारों का JOA (IT) Steno typist Junior Scale Stenographer test का साक्षात्कार हुआ था और जिन्हें टाइपिंग टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड जारी किये गये थे केवल वही उम्मीदवार दिनाक 04 मार्च 2023 को polytechnic College Baru, जिला हमीरपुर में अपनी उपस्थिती दर्ज़ करें | 

2.उपस्थित होने का समय प्रात: 09:00 बजे निधारित किया गया हैं अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://swd.hp.gov.in / या http://swd.hp.gov.in/?q= recruitment और सैनिक कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश Helpline Number - 01972-220221 पर सम्पर्क कर सकते है।

👉CLICK HERE FOR NOTICE




More:-

HP GK Click Here
Current Affairs PDF Click Here
Telegram Group Click Here

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area