Ads Area

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-45)

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-45)

||5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-45)||5000 + Himachal pradesh General Knowledge Question Answer Series By Himexam (Part-45)||HP GK Hindi|| 

5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-45)


835. इमला विमला घाटी हि.प्र. के किस जिले में है?

(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) शिमला

836. मनतलाई झील किस घाटी में स्थित है?
(A) सैंज
(B) मनीकर्ण
(C) बंजार
(D) नैनगाहर

837. निम्नलिखित पर विचार कीजिए- 
(i) रावी घाटी
(ii) व्यास घाटी
(iii) चिनाब घाटी

उपर्युक्त में से कौन-से हि.प्र. की चम्बा रियासत को समाविष्ट करते  थे?
(A) केवल (i) और (iii)
(B) केवल (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) (i), (ii), और (iii) सभी

838. हि.प्र. के सिरमौर जिले की कियारदा-दून घाटी को कौन-सी नदी सींचती है?
(A) केवल गिरि
(B) केवल बाटा
(C) गिरि और बाटा दोनों
(D) पव्ववर, गिरि और बाटा

839. सनावर, डगशाई और कसौली कस्बे किस घाटी में स्थित है?
(A) सरसा
(B) क्यारदा दून
(C) सप्रून
 (D) कुनिहार

840. हिमाचल प्रदेश के मण्डी और कुल्लू जिलों को कौन-सी घाटी जोड़ती है?
(A) सप्रून
(B) दुलची
(C) पादरी
(D) कुगटी


841. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में नहीं
(A) नेहरू कुण्ड
(B)रोरिक आर्ट गैलरी
(C) नग्गर महल
(D) तपोवन


842. 'क्यारदा दून घाटी' किस जिले में स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर

843. लोसर गाँव की किन दो घाटियों के बीच कुंजुम देवी का मंदिर स्थित है?
(A) बांदला और दावीं
(B) कुनिहार और दावीं
(D) बल्ह और गुटकर
(C) स्पीति और लाहौल

844. मुलगन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है? [HAS (Pre)-2012]
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

845. पिन घाटी कहाँ स्थित है?
(A) स्पीति
(B) केलांग
(C) किन्नौर
(D) शिलाई


846. किन्नौर जिले की सबसे सुंदर घाटी है?
(A) गोरंग
(B) रब्बा
(C)बांदला 
(D) सांगला

847. सोलंग घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) सोलन
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) हमीरपुर

848. भाविन और चौतों घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर


849. पत्तन घाटी....जिले में है?
(A) सिरमौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

850. बंदर घाटी कहाँ पर है?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) काँगड़ा

851. काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ किस बड़ी नदी द्वारा निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब


852. "कामरू' गाँव किस घाटी में स्थित है?
(A) हांगरांग
(B) काँगड़ा
(C) सांगला
(D) सोरंग
(D) इनमें से कोई नहीं

853. यूल घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) मण्डी

854. हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किसे देवताओं की घाटी कहा जाता है?
(A) काँगड़ा घाटी
(B) चम्बा घाटी
(C) कुल्लू घाटी

855. रूपीन घाटी किस जिले में स्थित है? 
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) मण्डी


856. दून और स्प्रून घाटी कौन-से जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) काँगड़ा
(D) सोलन


857. पांगी घाटी कितनी ऊँचाई पर अवस्थित है?
(A) 14,528 फीट
(B) 16,250 फीट
(C) 10,930 फीट
(D) 12,455 फीट

858. हांगरांग घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) कुल्लू

859. कुनिहार घाटी कहाँ से शुरू होती है?
(A) गुटेकर
(B) टुकड़िया
(C) कुनी खड्ड
(D) बोडला


860. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की दावीं घाटी किन दो पहाड़ियों की शृंखलाओं के बीच है?
(A) त्युन और स्न
(B) धार नैना देवी और धार कोट
(C) धार बछरेटू और धार बसेह
(D) धार बहादुरपुर और धार बंदला



861. खिब्बर गाँव (किब्बर गाँव) किस घाटी में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) काजा
(C) सांगला
(D) बल्ह

862. प्रदेश की चम्बा घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) सतलुज घाटी
(B) बैत घाटी
(C) रावी घाटी
(D) कैथी घाटी


863. हिमाचल प्रदेश की सबसे उपजाऊ घाटी कौन-सी है?
(A) कुल्लू घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) रावी घाटी
(D) काँगड़ा घाटी

864. किस घाटी को 'वीरभूमि' कहा जाता है?
(A) काँगड़ा घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) काँगड़ा घाटी
(D) कुल्लू घाटी

||5000 + HP GK Question Answer Series By Himexam (Part-45)||5000 + Himachal pradesh General Knowledge Question Answer Series By Himexam (Part-45)||HP GK Hindi|| 


Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here







Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area