Daily GK Topic:- 13 March 2023
बाबर (1526-1530 ई.)
||Babur (1526-1530):-Babur - Founder of Mughal Empire, Reign, Conquests||Babur (1526-1530):-Babur - Founder of Mughal Empire, Reign, Conquests In Hindi||
- 1526 ई. की पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में मुगल वंश की स्थापना की। बाबर ने तुर्की भाषा में अपनी आत्मकथा 'तुजुक-ए-बाबरी' (बाबरनामा) लिखी।
- बाबर ने खानवा के युद्ध (1527 ई.) में राणा सांगा, घाघरा के युद्ध (1529 ई.) में महमूद लोदी एवं चंदेरी के युद्ध (1528 ई.) में मेदिनीराय को पराजित किया।
- बाबर को अपनी उदारता के लिए कलन्दर की उपाधि दी गई।
- बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में तोपखाना का प्रयोग किया तथा युद्ध की नई नीति तुलुगमा नीति अपनाई। उस्ताद अली एवं मुस्तफा बाबर के प्रसिद्ध तोपची थे।
- बाबर के मृत्यु 1530 ई. में आगरा में हुई।
- अकबर ने बाबर का मकबरा आगरा से काबुल स्थानान्तरित करवाया। बाबर के अलावा जहाँगीर तथा बहादुरशाह जफर ऐसे मुगल शासक हैं, जिनके मकबरे भारत से बाहर बने हैं।
||Babur (1526-1530):-Babur - Founder of Mughal Empire, Reign, Conquests||Babur (1526-1530):-Babur - Founder of Mughal Empire, Reign, Conquests In Hindi||
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge