Daily GK Topic:- 14 March 2023
बिलासपुर में जन आंदोलन
- 1930 में बिलासपुर में भूमि बन्दोबस्त के कारण एक बड़ा भारी विद्रोह उठ खड़ा हुआ। लोगों में बन्दोबस्त से भूमि लगान व अन्य कर बढ़ने की आशंका हो गई। इसलिए लोगों ने भूमि बन्दोबस्त का विरोध किया। सबसे पहले परगना बहादुरपुर के लोगों ने बन्दोबस्त के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा।
- उन्होंने बन्दोबस्त के कर्मचारियों को लकड़ी, दूध, घी, रोटी आदि मुफ्त देना बन्द कर दिया। इस पर कर्मचारियों ने सख्ती करनी आरम्भ कर दी। बहादुरपुर के लोगों ने तंग आकर पटवारियों के पैमायश के सामान को तोड़-फोड़ दिया।
- राज्य के लगाए भारी भू-राजस्व कर की शिकायतों से उत्पन्न स्थति को कौंसिल के अध्यक्ष पी.एल. चन्दूलाल ठीक प्रकार से न संभाल सके और लोगों में असंतोष फैल गया।
- इस पर आंदोलनकारियों से निपटने के लिए लाहौर से रेज़ीडेन्ट जैम्स फिट्ज पैट्रिक के सचिव पर एडवर्ड वेकफील्ड को कुछ और सैनिकों को देकर बिलासपुर भेजा गया।
- पुलिस नम्होल गाँव में मेले के अवसर पर एकत्रित कुछ आंदोलनकारियों को पकड़ कर बिलासपुर ले गई। कुछ आंदोलनकारियों को हिरासत में ले कर जेलों में बंद कर दिया गया।
- पुलिस द्वारा इस बगावत में डण्डा चलाने के कारण इस आंदोलन का नाम 'डाण्डरा' आंदोलन पड़ गया।
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge