HP Current Affairs February Month 2023
||HP Current Affairs February Month 2023||Himachal Pradesh Current Affairs February Month 2023 PDF||
Question 1:-हाल ही में एनक्यूएएस प्रामाणिकता वाला हिमाचल का पहला संस्थान कौन बना है ??
a.धर्मशाला अस्पताल
b.ऊना अस्पताल
c.हमीरपुर अस्पताल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 2:-हाल ही में सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) रिपोर्ट के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात: में हिमाचल क्षेत्र में कौन से स्थान पर है?
a.1
b.2
c.3
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 3:-हाल ही में किस को राज्य सरकार का विधि सचिव लगाया गया है??
a.शरद कुमार लगवाल
b.दीपक कुमार लगवाल
c.सचिन कुमार लगवाल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 4:-हाल ही में किस को हाईकोर्ट में ओएसडी के पद पर तैनाती दी गई है??
a.उदय भानू सिंह
b.परताप भानू सिंह
c.चिराग भानू सिंह
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 5:-हाल ही में किस राज्य ने मानवीय संवेदनाओं को अधिमान देते हुए अनाथ आश्रम में रहने की आयु 26 वर्ष से बढ़ाकर 27 वर्ष करने का निर्णय लिया है ??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.हरियाणा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 6:-हिमाचल सरकार ने किस साल तक प्रदेश को हरित राज्य घोषित करने का लक्ष्य रखा है??
a.2023
b.2024
c.2025
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 7:-पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश के किस जिले के राजेंद्र शर्मा ने हिमाचल को शॉटपुट (गोला फेंक) में स्वर्ण और 100 मीटर दौड़ में रजत पदक दिलाया है ??
a.सिरमौर
b.शिमला
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 8:-हाल ही में यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला रेलवे खंड पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाने के लिए किन स्टेशनों को हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा??
a.कालका
b.शिमला
c.बड़ोग
d.ऊपर दिए गए सभी
Question 9:-हाल ही में संजय करोल को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से है ??
a.ऊना
b.हमीरपुर
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 10:-हाल ही में मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए कितने करोड़ रुपए का प्रावधान किया है??
a.1772
b.2772
c.3772
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 11:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पहली बार गोबिंद सागर झील में हर साल आने वाले विदेशी मेहमानों की गिनती और प्रजातियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वे वन विभाग के सहयोग से कौन एजैंसियां करेंगी??
a.वैटलैंडस इंटरनेशनल साउथ एशिया
b.बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाईटी
c.A और B दोनों
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 12:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा चिडिय़ाघर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। किस जिला के बनखंडी में यह चिडिय़ाघर बनने जा रहा है??
a.हमीरपुर
b.मंडी
c.काँगड़ा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 13:-हाल ही में प्रदेश सरकार ने आगामी नौ महीनों में कितने मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है??
a.100
b.200
c.300
d.400
Question 14:-हाल ही में प्रदेश में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हिमाचल पुलिस के पर्यटक यातायात और रेलवे विभाग ने कितने दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है??
a.2
b.3
c.4
d.5
||HP Current Affairs February Month 2023||Himachal Pradesh Current Affairs February Month 2023 PDF||
Question 15:- हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पहली रणजी टीम के सदस्य रविंद्र शर्मा का निधन हो गया। इनका सबंध प्रदेश के किस जिले से था ??
a.हमीरपुर
b.ऊना
c.मंडी
d.काँगड़ा
Question 16:-हिमाचल से बाहर रह रहे प्रवासी हिमाचली परिवारों के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए राज्य में कितने फीसदी कोटे के तहत दाखिले का अधिकार होगा??
a.55
b.65
c.75
d.85
Question 17:-हाल ही में मध्यप्रदेश में चल रही खेलो इंडिया यूथ की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में किस जिले के 17 वर्षीय शुवंश ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है ??
a.कांगड़ा
b.हमीरपुर
c.ऊना
d.सोलन
Question 18:-हाल ही में कहाँ पर प्रदेश का पहला इको फ्रेंडली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा??
a.ऊना
b.सिरमौर
c.मनाली
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.19. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहाँ 'हिमाचल प्रदेश निकेतन' का शिलान्यास किया है ?
a. दिल्ली
b. शिमला
c. धर्मशाला
d. इनमें से कोई नहीं
Q.20. हाल ही में किसे लगातार छठे वर्ष ATD बेस्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है ?
a. NTPC
b. BPCL
c. HPCL
d. इनमें से कोई नहीं
Q.21. हाल ही में ADB ने किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
a.MP
b. कर्नाटक
c. हिमाचल प्रदेश
d. आंध्र प्रदेश
Q.22. हाल ही में शिव प्रताप शुक्ला को किस राज्य का नया राज्यपाल बनाया गया है ?
a. मणिपुर
b. महाराष्ट्र
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Question 23:-हाल ही में हिमाचल प्रदेश और कौन सा राज्य पर्यटन और निवेश जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए परस्पर सहयोग से कार्य करेंगे और घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज भी तैयार किए जाएंगे??
a.पंजाब
b.उत्तराखंड
c.गोवा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 24:-प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना तीन के अंतर्गत राज्य में कितने किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा गया है??
a.1125
b.3125
c.5125
d.इनमे से कोई भी नहीं
Q.25. हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
a. मिताली राज
b. हरमनप्रीत कौर
c. रेणुका सिंह ठाकुर
d.इनमें से कोई नहीं
Q.26.हाल ही में किस राज्य में 14 फरवरी 2023 को 5जी सेवाओं की शुरुआत हो गई है ??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमें से कोई नहीं
27. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष की स्थापना कब की गई ?
a.1 जनवरी, 2023
b.10 जनवरी, 2023
c.15 जनवरी, 2023
d.इनमे से कोई भी नहीं
28.हिमाचल प्रदेश में 4,700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से जल्द ही कितने किलोमीटर लंबी फोरलेन परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा??
a.158
b.168
c.178
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 29:-हाल ही में हिमाचल सरकार अगले बजट से पहले और नया वित्त वर्ष शुरू होने से पूर्व इस महीने कितने करोड़ लोन लेने जा रही है??
a.1000 करोड़
b.2000 करोड़
c.3000 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 30:-हाल ही में किस राज्य सरकार की विजिलेंस द्वारा देश में पहली हिम वीआईसी एप लांच की गई है??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.हरियाणा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 31:-मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत आवासीय को वर्ष भर आने वाले त्योहार को मनाने के लिए प्रति त्योहार कितने रुपये की अनुदान राशि भी दी जाएगी??
Under the Chief Minister's Sukh-Ashray Yojana, how many rupees will be given as a grant amount per festival to the residential to celebrate the year-long festival??
a.500
b.1000
c.1500
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 32:-हाल ही में किस को प्रदेश सरकार ने शिमला सचिवालय स्थित विधानसभा प्रकोष्ठ के अस्थायी रूप से ओएसडी नियुक्त किया है??
Recently who has been appointed by the State Government as the OSD of the Vidhansabha Cell at Shimla Secretariat temporarily??
a.ओशिन शर्मा
b.अनिल मनकोटिया
c.दीपक शर्मा
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 33:-हाल ही में शिव प्रताप शुक्ला ने 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश के कौन से राज्यपाल के रूप में शपथ ली है ??
Recently Shiv Pratap Shukla has taken oath as which Governor of Himachal Pradesh in a dignified ceremony held at Raj Bhavan on February 18??
a.28वें
b.29वें
c.30वें
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 34:-हाल ही में शिव प्रताप शुक्ला ने ने 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कौन सी भाषा में शपथ ली है ??
Recently Shiv Pratap Shukla has taken oath as the Governor of Himachal Pradesh in a dignified ceremony held at Raj Bhavan on February 18 in which language??
a.हिंदी
b.इंग्लिश
c.संस्कृत
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 35:-हाल ही में फिजी देश में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में किस को हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है ??
Recently in the 12th World Hindi Conference in Fiji country, who has been awarded international honor for promoting Hindi language??
a.प्रो. दीपक चंद अग्निहोत्री
b.प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री
c.प्रो. सुरिंदर चंद अग्निहोत्री
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 36:-हिमाचल प्रदेश के लगभग कितने अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाएगा??
Approximately how many orphan children of Himachal Pradesh will be benefited under Chief Minister Sukh-Ashray Yojana??
a.2000
b.4000
c.6000
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 37:-हाल ही में किस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा को सीबीआईपी अवार्ड से नवाजा जाएगा?
a.SJVN
b.NHPC
c.NTPC
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 38:-हाल ही में सीएसआईआर-आईएचबीटी में कितनी से कितनी फरवरी तक ‘एक सप्ताह – एक प्रयोगशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है??
a.21-26 फरवरी
b.22-27 फरवरी
c.20-25 फरवरी
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 39:-नेशनल आयुष मिशन के तहत भारत सरकार से हिमाचल को दूसरी किस्त में करीब कितने करोड़ रुपए की राशि जारी की जानी है??
a.21
b.22
c.23
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 40:-हाल ही में जी-20 की हिमाचल के धर्मशाला में प्रस्तावित अहम बैठक के लिए कितने सदस्यीय दल ने धर्मशाला पहुंचकर रैकी शुरू कर दी है??
a.5
b.6
c.7
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 41:-हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से शिमला व धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए कितने करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है??
a.88
b.98
c.108
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 42:-धर्मशाला में होने वाली जी-20 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में भारत सहित दुनियाभर से लगभग कितने प्रतिनिधि भाग लेंगे??
a.50
b.60
c.70
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 43:- हाल ही में किस राज्य को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन, मोस्ट सीनिक रोड्स तथा बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन श्रेणी का पुरस्कार मिला है??
a.पंजाब
b.हिमाचल प्रदेश
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 44:-हाल ही में किस को बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन श्रेणी में रिवर राफ्टिंग के लिए पुरस्कार मिला है??
a.कुल्लू
b.मंडी
c.शिमला
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 45:-हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्मृति में रामपुर के पद्म स्कूल में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किस राज्य के बॉक्सर अविनाश जम्वाल को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब दिया गया है ??
a.हिमाचल प्रदेश
b.पंजाब
c.उत्तराखंड
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 46:-हाल ही मेंकिस जिले के अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में दो से छह मार्च तक राष्ट्रीय स्तरीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होगा ??
a.हमीरपुर
b.बिलासपुर
c.ऊना
d.इनमे से कोई भी नहीं