Ads Area

HP Giriraj March 3rd Week Current Affairs Question 2023

HP Giriraj March 3rd Week Current Affairs Question 2023

 || HP Giriraj March 3rd  Week Current Affairs Current Affairs 2023|| Himachal Pradesh Giriraj March 3rd Week Current Affairs 2023 Question Answer || 

HP Giriraj March 3rd Week Current Affairs Question 2023



एक्सोप्लेनेट क्या है?

 हमारे सौरमण्डल के बाहर स्थित अन्य ग्रह जो सूर्य के अतिरिक्त किसी अन्य तारे की परिक्रमा करते हैं। एक्सोप्लेनेट कहलाते हैं। इन्हें एक्सट्रासोलर ग्रहों के नाम से भी जाना जाता है। इन ग्रहों को टेलिस्कोप से प्रत्यक्ष देखना कठिन होता है, क्योंकि इनकी चमक बहुत कम होती है। इसीलिए एक्सोप्लेनेट की खोज में विलम्ब हुआ। हाल ही में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने | LHS 475b नाम के नए एक्सोप्लैनेट की खोज की है।

1. ब्रिटिश किस्म के सेब शिमला में पहली बार किसने लगाए थे ?

Answer:-एलेक्सेंडर कूट्स

2. लाहौल-स्पीति में थॉन-थॉन (Thon-Thon) त्योहार किस महीने में मनाया जाता है ?

Answer:-अप्रैल,

3. कोटगढ़ का पंजाब से हिमाचल में विलय कब हुआ ?

Answer:-वर्ष 1950

4. आंध्रा जलविद्युत परियोजना शिमला में कहां स्थित है ?

Answer:-चिड़गांव, रोहडू

5. दियो टिब्बा, शिपकि, लियो पारगिल और मणिरंग चोटियों में से सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?

Answer:- लियो पारगिल

6. आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ?

Answer:-हॉकी

7. भारत में प्याज की सबसे बड़ी थोक व्यापार मंडी महाराष्ट्र के किस स्थान पर स्थित है ?

Answer:-लासलगांव (नाशिक जिला)

8. कूका आंदोलन की शुरूआत किसने व कहां से की ?

Answer:-बाबा रामसिंह ने पंजाब से

9. भारत सरकार द्वारा अपनाया गया 'पंचशील सिद्धान्त' किस दर्शन से लिया गया है ?

Answer:-बौद्ध दर्शन

10. 'The Maharashtrian Lady' पेंटिंग को किस चित्रकार ने बनाया है ?

Answer:-राजा रवि वर्मा

11. मुख्य न्यायाधीश सहित सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पूर्ण संख्या क्या है ?

Answer:- 34

12. 'मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर' का सिद्धांत किसने दिया ?

Answer:- नारायण गुरु

13. किस भारतीय को 2023 PEN/ नाबोकोव पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?

Answer:-विनोद कुमार शुक्ल

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक कब और कहां हुई थी ?

Answer:-28 दिसम्बर, 1885 को मुम्बई में, 

15. भारत में समुद्री कछुआ परियोजना कब आरम्भ हुई थी ?

Answer:-1995


|| HP Giriraj March 3rd  Week Current Affairs Current Affairs 2023|| Himachal Pradesh Giriraj March 3rd Week Current Affairs 2023 Question Answer ||



What is exoplanet?


  Planets outside our solar system that orbit a star other than the Sun. are called exoplanets. They are also known as extrasolar planets. These planets are difficult to see directly with a telescope, because their brightness is very low. That's why there was a delay in the discovery of exoplanets. Recently the James Webb Space Telescope of the National Aeronautics and Space Administration (NASA). New exoplanet named LHS 475b has been discovered.


1. Who planted British variety of apples in Shimla for the first time?

Answer:-Alexander Coots


2. In which month is the Thon-Thon festival celebrated in Lahaul-Spiti?

Answer:- April


3. When did Kotgarh merge with Himachal from Punjab?

Answer:- Year 1950


4. Where is the Andhra Hydroelectric Project located in Shimla?

Answer:- Chirgaon, Rohru


5. Which is the highest peak among Deo Tibba, Shipki, Leo Pargil and Manirang peaks?

Answer:- Leo Pargil


6. Aga Khan Cup is related to which game?

Answer:-Hockey


7. In which place of Maharashtra is the biggest wholesale trade market of onion located?

Answer:- Lasalgaon (Nashik district)


8. Who started the Kuka movement and from where?

Answer- Baba Ram Singh from Punjab


9. From which philosophy has the 'Panchsheel Siddhanta' adopted by the Government of India been derived?

Answer:-Buddhist philosophy


10. Which painter made the painting 'The Maharashtrian Lady'?

Answer:- Raja Ravi Varma


11. What is the total number of judges of the Supreme Court including the Chief Justice?

Answer:- 34


12. Who gave the principle of 'one religion, one caste and one God' for human beings?

Answer:- Narayan Guru


13. Which Indian has been announced to be honored with the 2023 PEN/ Nabokov Prize?

Answer:- Vinod Kumar Shukla


14. When and where was the first meeting of the Indian National Congress held?

Answer:- On December 28, 1885 in Mumbai,


15. When was the sea turtle project started in India?

Answer:-1995



  • सुख-आश्रय कोष में ऑनलाइन अंशदान सुविधा

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिनों शिमला में 'मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष' में ऑनलाइन माध्यम से अंशदान के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। अंशदाता https://sukhashray-hp.nic.in. पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अंशदान कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से अंशदाता ऑनलाइन भुगतान की रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2023-24 के लिये राज्य में खुदरा आबकारी दुकानों की नीलामी एवं निविदा को स्वीकृति प्रदान की। इसका उद्देश्य सरकार के राजस्व में पर्याप्त वृद्धि, शराब के मूल्य में कमी और पड़ोसी राज्यों में से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाना है। बैठक में पांच लीटर केग ड्रोट बियर की खुदरा बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया गया। इससे ग्राहकों को बियर की विभिन्न किस्में उपलब्ध होंगी। राज्य की वाइनरियों में आयातित वाइन की बॉटलिंग की अनुमति भी प्रदान की गई है। इससे ग्राहकों के लिए बेस्ट सेलिंग हाई रेंज वाइन ब्रांड उपलब्ध हो सकेंगे। मंत्रिमण्डल ने बागबानों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत फलों के आसवन द्वारा निर्मित स्पिरिट या इसके डिस्टीलेशन और ब्लेंडिंग द्वारा प्राप्त शराब की नई किस्में शुरू करने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एल-3, एल-4, एल-5 लाइसेंस धारकों को 3 स्टार रेटिड और उससे ऊपर के होटलों के सभी कमरों में रहने वालों के लिए मिनी बार की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया। बैठक में राज्य में एक प्रभावी ऑनलाइन एंड-टू-एंड आबकारी प्रशासन प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें वास्तविक समय में निगरानी के लिए मॉड्यूल के अलावा शराब की बोतलों के में ट्रैक एवं ट्रेस की सुविधा शामिल होगी।


  • आईजीएमसी में 30.90 करोड़ से निर्मित ट्रॉमा ब्लॉक जनता को समर्पित

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत दिनों इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय (आईजीएमसी) के नए ओ.पी.डी. ब्लॉक में लगभग 30.90 करोड़ से निर्मित ट्रॉमा ब्लॉक का लोकार्पण किया। ट्रॉमा ब्लॉक के इस बहुमंजिला भवन में फिजियोथैरेपी वार्ड, स्पेशल वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा इकाई, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बेड, आईसोलेशन वार्ड सहित सीटी स्कैन, एक्स-रे, सैंपल एकत्रीकरण केंद्र तथा पैथोलॉजी प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। घायलों व गंभीर रोगियों के उपचार संबंधी वरीयता 1 के लिए यहां अलग व्यवस्था की गई है। अन्य आपात सेवाओं के साथ-साथ यहां पर डॉक्टर, नर्स तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष, रोगियों के बैठने के लिए स्थान तथा अन्य जनोपयोगी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।


                HP Giriraj Current Affairs Question Answer 2023

HP Giriraj Current Affairs March 3rd Week 2023

OrganizationHimachal Pradesh Giriraj
WeekMarch 3rd week 2023
Date15 March 2023 To 21 March 2023
Full NewsPaper PDFCLICK HERE
Join Our Telegram GroupHimexam


|| HP Giriraj March 3rd  Week Current Affairs Current Affairs 2023|| Himachal Pradesh Giriraj March 3rd Week Current Affairs 2023 Question Answer ||


Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area