Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-9
||Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-9||Indian Army General Duty Agniveer Exam Important One Liner Set-9||
- मुहम्मद गोरी भारत में पहली बार पराजित हुआ- 1178 ई.
- महमूद की सेना में सेवंदराम एवं तिलक नामक हिन्दुओं को उच्च पद प्राप्त था।
- 'इक्ता व्यवस्था' की शुरुआत इल्तुतमिश ने की।
- सैनिक सुधारों की दृष्टि से अलाउद्दीन खिलजी का काल सर्वोकृष्ट माना जाता है।
- इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब का जन्म 570 ई. में मक्का में हुआ।
- विजयनगर के शासक कृष्णदेव राय की रचना 'आमुक्त - माल्यद' तेलुगू भाषा में लिखी गई ।
- दिल्ली सल्तनत राज्य था- धर्म प्रधान
- 'दीवान - ए - रियासत' विभाग की स्थापना अलाउद्दीन खिलजी द्वारा की गई ।
- ‘दीवान-ए-इस्तिहाक' विभाग की स्थापना फिरोज तुगलक द्वारा की गई। यह
- विभाग सम्बद्ध था- पेंशन विभाग से
- सल्तनत काल में इक्ता से छोटी इकाई कही जाती थी- शिक
- सल्तनतकालीन इतिहासकार इब्नबतूता ने सौ ग्रामों के समूह को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में वर्णित किया और इस इकाई को 'सदी' के नाम से उल्लिखित किया।
- तालीकोटा का युद्ध 1565 में हुआ।
- विठ्ठलस्वामी मंदिर का निर्माण कृष्णदेव राय ने करवाया।
- कृष्णदेव राय ने आंध्रभोज की उपाधि धारण की।
- विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक हरिहर बुक्का थे।
- भारत में सूफी आंदोलन की शुरुआत बारहवीं शताब्दी के आस-पास मानी जाती है।
- सूफी संतों में मंसूर -बिन-हल्लाज ने स्वयं को 'अनलहक' (मैं ईश्वर हूँ) घोषित किया।
- भारत भूमि पर स्थापित महत्त्वपूर्ण सिलसिले थे- चिश्ती एवं सुहराव
- चिश्ती सिलसिले का मुख्य केन्द्र था - अजमेर
- सूफी संतों में शेख नासिरुद्दीन को 'चिराग-ए-दिल्ली' के नाम से जाना जाता था।
- सुल्तान बलबन सूफी संतों में बाबा फरीद का शिष्य था।
- सूफी संतों में निजामुद्दीन औलिया ने 'महबूब-ए-इलाही' की उपाधि धारण की।
- चिश्ती सिलसिले के संत शेख निजामुद्दीन औलिया ने सल्तनतकालीन सात सुल्तानों के शासन काल को देखा, परन्तु सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक से औलिया ने कोई भी संबंध नहीं रखा गयासुद्दीन तुगलक ने निजामुद्दीन कोगयासपुर (दिल्ली) छोड़ने का आदेश दिया।
- दक्षिण भारत में सूफी सिलसिले के चिश्ती सम्प्रदाय की शुरुआत शेख बुरहानुद्दीन गरीब के द्वारा की गई।
- निजामुद्दीन औलिया ने सूफी संत शेख सिराजुद्दीन उस्मानी को ‘आइना - ए - हिन्द' (भारत दर्पण) कहा।
- सूफी संतों में ख्वाजा फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर की रचनाओं को गुरुग्रंथ साहिब' में संकलित किया गया है
- कादिरी सम्प्रदाय के संतों में शेख मुल्लाशाह बदख्शी मुगल शहजादा दारा शिकोह का गुरु था।
- भारत में फिरदौसी सिलसिले की स्थापना बदरुद्दीन के द्वारा की गई।
- ‘ऋषि आंदोलन' का संस्थापक शेख नूरुद्दीन को माना जाता है।
- 'श्री सम्प्रदाय' का संस्थापक रामानुज को माना जाता है।
- भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से उत्तर भारत में लाने का श्रेय रामानंद को दिया जाता है।
||Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-9||Indian Army General Duty Agniveer Exam Important One Liner Set-9||
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge