Ads Area

Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-11

Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-11

||Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-11||Indian Army General Duty Agniveer Exam Important One Liner  Set-11||

 

Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-11


  •  मुर्शीद कुली खां की सूबेदारी के समय बंगाल स्वतंत्र हुआ।
  • बिहार का नवाब अलीवर्दी खां 1740 ई. में 'गिरिया के युद्ध' में सरफराज खां को पराजित कर बंगाल का नवाब बना।
  • 9 अप्रैल, 1756 को अलीवर्दी खां की जलशोथ नामक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। इसके बाद बंगाल का नवाब सिराज-उद-दौला हुआ, जिसे अंग्रेजों से प्रत्यक्ष संघर्ष करना पड़ा।
  • 1756 ई. में कलकत्ता को जीतने के बाद सिराज ने उसका नाम बदलकर 'अलीनगर' रख दिया।
  • क्लाइव ने 1757 ई. में कलकत्ता पर अधिकार करने के बाद बंगाल के नवाब सिराज-उद्-दौला को अलीनगर की संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।
  • क्लाइव और सिराज की सेनाओं के बीच ऐतिहासिक 'प्लासी का युद्ध' 23 जून, 1757 को लड़ा गया।
  • प्लासी के बाद बंगाल में अंग्रेजी सत्ता की स्थापना की दिशा में अंग्रेजों द्वारा जीता गया दूसरा महत्त्वपूर्ण युद्ध वेदरा का युद्ध था।
  • बक्सर का ऐतिहासिक युद्ध 22 अक्टूबर, 1764 को लड़ा गया।
  • बक्सर युद्ध में अंग्रेजी सेना ने हेक्टर मुनरो (कैप्टन ) के नेतृत्व में मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाहआलम II की संयुक्त सेना को पराजित किया।
  •  बिहार में 1857 के विद्रोह का मुख्य संगठनकर्ता कुंवर सिंह था।
  • संथाल विद्रोह (1853-57) छोटानागपुर में हुआ।
  •  मिर्जा मुगल, मिर्जा ख्वाजा सुल्तान और मिर्जा अबूबक्र बहादुर शाह II के पुत्र और पौत्र थे जो 1857 के विद्रोह में प्रमुख भूमिका निभाकर बंदी हुए और गोली से मार दिए गए।
  • मोपला विद्रोह 1921-22 में मालाबार में हुआ।
  • राम कृष्ण मिशन की स्थापना की- विवेकानंद
  • स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना बंबई में की थी ।
  • 'वेदों की ओर चलो' दयानंद सरस्वती ने कहा था ।
  •  लाहौर में 'दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज' की स्थापना लाला हंसराज ने की थी।
  • 'संगत सभा' की स्थापना केशव चंद्र सेन ने की थी ।
  • 1906 ई. में बंबई में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे एच. एच. बंगाली थे।
  •  हिन्दू धर्म को नवीन, आधुनिक और सरल बनाने का श्रेय आर्य समाज को है।
  • इलाहाबाद की दूसरी संधि (6 अगस्त, 1765) क्लाइव तथा अवध के नवाब शुजा-उद्-दौला के मध्य सम्पन्न हुई।
  •  अंग्रेजों के काल में मशीन के पुर्जे बनाने का उद्योग नहीं था।
  • 1857 के विद्रोह की असफलता का प्रमुख कारण था - संगठित नेतृत्व का अभाव
  • 1857 के विद्रोह को झांसी में दबाने का श्रेय यूरोज को दिया जाता है।
  • 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था - कारतूस में चर्बी मिलाये जाने की अफवाह
  • ‘सत्य शोधक समाज' की स्थापना ज्योतिबा फूले ने की।
  • भारत में ‘शिक्षा परिषद्' की स्थापना 1842 में हुई।
  • भारत से प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र था - बंगाल गजट
  • किसी भारतीय द्वारा सम्पादित, प्रकाशित तथा संचालित प्रथम भारतीय समाचार पत्र था - संवाद कौमुदी
  •  राष्ट्रीय आंदोलन का प्रथम चरण 1885 से 1905 तक माना जाता है।
  • संस्थाओं में इंडियन नेशनल यूनियन को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अग्रदूत माना जाता है।

||Indian Army GD Agniveer Exam Important Question Answer Set-11||Indian Army General Duty Agniveer Exam Important One Liner  Set-11||


Join Our Telegram GroupClick Here
Like Our FB Page Click Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area