KV Palampur Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023
||KV Palampur Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023||KV Palampur Teaching & Non Teaching Staff Jobs Notification & online application form 2023||
विभिन्न पदों (अध्यापक व अन्य) पर अस्थाई ( purely on contractual basis ) नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार पदों के विवरण व योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर की वेबसाइट www.palampur.kvs.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार के.वि.सं. मानदंडों के अनुसार न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करते हैं, से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध प्रमाण पत्रों/कार्यानुभव की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ दिनांक 15-03-2023 तक स्वयं इस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं । अन्य किसी माध्यम से भेजे फार्म स्वीकार्य नहीं होंगे। इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय में प्रतिदिन अपने आवेदन पत्र सुबह 09:00 से दोपहर 2:00 बजे तक स्वयं जमा करवा सकते हैं। दिनांक 15-03-2023 सायं 5:00 बजे के बाद आए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे । नोट: विद्यालय में सिर्फ निम्न रिक्तियां हैं - नर्स-01, स्पोर्ट्स कोच 01, योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) -01, कम्प्यूटर प्रशिक्षक ( Computer Instructor) - 01, परामर्शदाता (Counselor) 01, जर्मन शिक्षक-01, प्राथमिक शिक्षक -01, बालवाटिका शिक्षक -06 विशेष शिक्षक (Special Educator) – 01, स्नातकोतर शिक्षक (राजनीति शास्त्र )- 01 अन्य बाकी बचे हुए पदों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एक पैनल बनाया जाएगा। उसमे चयनित शिक्षकों को सिर्फ विद्यालय में भविष्य में रिक्तियां होने पर ही बुलाया जाएगा। तथा यह पैनल सिर्फ 29 फरवरी 2024 तक ही मान्य होगा। . जिन उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों को सत्यापित कर दिया जाएगा और सही पाया जाएगा केवल उन्हीं उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा। उन उम्मीदवारों की लिस्ट विद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा वेबसाइट पर दिनांक 20-03-2023 को दर्शायी जायेगी अभ्यर्थी नीचे दिये गए कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। यदि कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित नहीं होता है और यदि उसके विषय का साक्षात्कार समाप्त हो जाता है तो उस दशा में उस अभ्यर्थी का साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा ।
👉CLICK HERE FOR OFFICIAL NOTIFICATION & ONLINE APPLICATION FORM
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge