KV Sandhole Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023
||KV Sandhole Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023||KV Sandhole Teaching & Non Teaching Staff Jobs Notification & Online application form 2023||
केन्द्रीय विद्यालय, संधोल में दिनांक 22/03/2023 को पीजीटी (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संगणक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान ।), टीजीटी (अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत ).. व दिनांक 23/03/2023 को पीआरटी, कंप्युटर इन्स्ट्रक्टर, स्पेशल एज्यूकेटर, काउनसलर, नर्स के पदों पर पूर्णतया संविदा आधारित शिक्षक चयन पैनल 2023-24 हेतु साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी विद्यालय प्रातः 9.30 बजे आकर आवेदन हेतु पंजीकरण कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उपरोक्त साक्षात्कार हेतु इस विद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रतियाँ साथ लाएं। अधिक जानकारी हेतु विद्यालय की वेबसाइट पर जाएं। नोट: शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन पत्र के लिए विद्यालय की वेबसाईट Sandhole.kvs.ac.in अथवा kvsangathan.nic.in पर जाएं ।
आवश्यक सूचनाएं
- अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता / दैनिक भत्ता देय नहीं होगा ।
- अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के समय सभी प्रमाण पत्रों, अंक तालिकाओं व संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रतियां अवश्य लेकर आएं एवं स्वयं द्वारा सत्यापित छायाप्रतियां आवेदन के साथ जमा करवाएं |
- अंशकालिक करार पर नियुक्त किये गए शिक्षक केंद्रीय विद्यालय के स्थायी शिक्षक नहीं मानें जायेंगे एवं किसी प्रकार के अवकाश (ग्रीष्म, शरद, शीतकालीन ) के दिनों में वेतन के हकदार नहीं होंगे ।
- वेतन कार्यदिवस के आधार पर देय होगा ।
- अंशकालिक करार पर नियुक्त किये गए शिक्षकों का कार्य एवं समय स्थायी शिक्षकों के समान होगा।
- टीजीटी एवं पीआरटी पद के लिए CTET पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- अभ्यर्थी अंग्रेजी व हिन्दी दोनों भाषाओं में निपुण हो ।
- आवेदन पत्र व शैक्षणिक योग्यता के लिए https:sandhol.kvs.ac.in/ वेबसाईट देखें ।
- अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा ली जा सकती है । • अभ्यर्थी अपना आवेदन डाक द्वारा या ईमेल ([email protected]) द्वारा भी विद्यालय को दिनांक 16-03-2023 तक भेज सकते हैं अथवा साक्षात्कार की तिथि को व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं ।
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge