KV Yol Cantt Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023
||KV Yol Cantt Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023||KV Yol Cantt Teaching & Non Teaching Staff Jobs Notification & online application form 2023||
केंद्रीय विद्यालय योल छावनी में सत्र 2023-24 के लिए पूर्णतयः अंशकालीन / अवकाश कालीन रिक्तियों के लिए अनुबंध के आधार पर कार्य करने हेतु सभी विषयों के शिक्षकों एवं अन्य पदों का पैनल तैयार करने के लिए केंद्रीय विद्यालय योल छावनी परिसर में नियमानुसार प्रवेश साक्षात्कार होंगे | योग्य उम्मीदवार जो निम्नलिखित अहर्ताओं को पूरा करते हैं वे मूल अंक तालिकायों एवं प्रमाण-पत्रों तथा इनका एक छायाप्रति सेट तथा एक पासपोर्ट आकार छायाचित्र सहित प्रवेश साक्षात्कार में निम्नलिखित तिथियों में उपस्थित हो सकते हैं।
नोट -1. साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भता / दैनिक को वरीयता दी जाएगी (कंप्यूटर का कार्यकारी ज्ञान वांछित Follywoo भता देय नहीं है 12 द्विभाषीय (हिन्दी एवं अंग्रेजी) दक्षता वाले अभियर्थियों है 3. पारिश्रमिक केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार देय होगा। 4. सभी डिग्रीयां / डिप्लोमा और योग्यताएं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से जारी की गई हाँ 5. अनुबंधित शिक्षकों को अस्थाई आधार पर अनुबंधित किया जाएगा जोकि के वि.सं. में किसी भी तरह से स्थाई नियुक्ति का अधिकार नहीं रखता है। 6. यह प्रवेश साक्षात्कार शिक्षकों का पैनल तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जोकि सत्र 2022-23 में आवश्यकता अनुसार अनुबंधित किया जायेंगे | किसी भी पद हेतु यदि 20 से अधिक उम्मीदवार होंगे तो उनकी 30 मिनट की दक्षता परीक्षा की जाएगी एवं इस आधार पर चुने हुए उम्मीदवारों का की प्रवेश साक्षात्कार होगा नोट: आवश्यक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट देखें
👉CLICK HERE FOR APPLICATION FORM
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge