Regarding Counselling of TGT Arts/Non Medical/Medical (Batchwise).:-DDEE Una
जिला रोजगार कार्यालय ऊना / अम्ब / बंगाणा एंव हरोली द्वारा जिन प्रशिक्षित TGT Arts (SC WFF, OBC) TGT Non-Medical (UR,EWS,SC,SC BPL, SC WFF, OBC, OBC BPL, OBC WFF, ST, ST BPL) TGT Medical ( SC WFF, ST, OBC WFF) (टैट पास) अभ्यार्थियों के बैच के आधार पर (अनुबन्ध पर) टी.जी.टी. आर्टस / नान मेडिकल / मैडिकल के पद भरने बारे नाम उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना को (Sponsored)प्रायोजित किये गये हैं। उनकी Counselling दिनांक 10.03.2023 को निर्धारित की गई हैं तथा सम्बन्धित अभ्यार्थियों को पत्र जारी कर दिये हैं। ऊना जिला से सम्बन्धित किसी अभ्यार्थी का नाम अगर रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तथा वह नीचे लिखे बैच से सम्बन्धित है तो वह भी Counselling में शामिल हो सकता है । Counselling से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी व अभ्यार्थियों की सूची इस कार्यालय की वेबसाइट ddeeuna.in पर उपलब्ध है। Counselling उप शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी।
Read More: - Himachal Pradesh General Knowledge