Valleys of HP in Hindi-MCQ & One Liner
||Valleys of HP in Hindi-MCQ & One Liner||Valleys of Himachal Pradesh in Hindi-MCQ & One Liner||
- काँगड़ा घाटी-काँगड़ा घाटी को वीर-भूमि के नाम से जाना जाता है। यह शाहपुर से लेकर पालमपुर तक फैली है। इस घाटी के प्रमुख नगर हैं-धर्मशाला, नूरपुर, पालमपुर, काँगड़ा, बैजनाथ। धौलाधार पर्वत श्रृंखला काँगड़ा घाटी पर लगे मुकुट के समान है। घाटी का बीड़ स्थान हैंग-ग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है।
- सांगला (बस्पा) घाटी-सांगला घाटी समुद्रतल से 1830 मीटर से 3475 मीटर तक ऊँचाई के बीच स्थित है। सांगला घाटी का सबसे ऊँचा गाँव छितकुल है। 'कामरू' व 'सांगला' इस घाटी के प्रमुख गाँव हैं। सांगला घाटी को बस्पा घाटी के नाम से भी जाना जाता है। बस्पा सतलुज की सहायक नदी है। ठिडोंग घाटी बस्पा नदी के उत्तर में स्थित है।
- बल्ह घाटी-यह घाटी मंडी जिले के मैदानी भागों में स्थित है। यह हिमाचल प्रदेश में सबसे उपजाऊ घाटी है। इस घाटी की औसत ऊँचाई 800 मीटर है। 1962 में भारत जर्मन संयुक्त कृषि परियोजना से इस घाटी का अद्भुत् आर्थिक विकास हुआ है। इसे सुंदरनगर घाटी भी कहते हैं।
- चम्बा घाटी-चम्बा घाटी को रावी घाटी के नाम से जाना जाता है। रावी नदी चम्बा घाटी के बीचोंबीच प्रवाहित होती है। इस घाटी में मुख्यतः गद्दी जनजाति के लोग रहते हैं। चम्बा, भरमौर, डलहौजी, खजियार आदि चम्बा घाटी के प्रमुख नगर हैं।
- कुल्लू घाटी-कुल्लू घाटी को 'देवघाटी' के नाम से भी जाना जाता है। इस घाटी में देवदार व सेब के वृक्ष पाये जाते हैं। इस घाटी में स्थित नगर हैं- कुल्लू, मनाली, नग्गर, बंजार, आनी। कुल्लू में रुपी घाटी चाँदी की खानों के लिए प्रसिद्ध है।
- पौंटा घाटी - यह घाटी कियारदा-दून घाटी के नाम से जानी जाती है। यमुना नदी पौंटा घाटी को देहरादून घाटी से अलग करती है। गिरी और बांटा इस घाटी की प्रमुख नदियाँ हैं। पौंटा साहिब, माजरा, धौलाकुआँ इस घाटी के अंतर्गत् आने वाले कस्बे हैं।
- लाहौल-स्पीति- यह घाटी हिमाचल प्रदेश के उच्चतम क्षेत्र में स्थित है। इस घाटी की समुद्रतल से ऊँचाई 3000 मी. से 6500 मीटर तक है। इस घाटी में अल्पाइन वृक्ष पाये जाते हैं। यहाँ मुख्यत आलू की खेती की जाती है। चन्द्रा व भागा इस घाटी की प्रमुख नदियाँ हैं। लाहौल की भागा घाटी को रंगोली घाटी भी कहते हैं।
- पब्बर घाटी-इस घाटी को रोहडू घाटी के नाम से भी जाना जाता है। पब्बर इस घाटी की प्रमुख नदी है, जिसका उद्गम स्थल चांसल चोटी है।
- सतलुज घाटी-यह घाटी किन्नौर के शिपकी से बिलासपुर जिले तक फैली है। इस घाटी के प्रमुख नगर हैं, रामपुर, बिलासपुर।
- सरसा घाटी-सोलन जिले में स्थित इस घाटी को औद्योगिक घाटी भी कहा जाता है। इस घाटी के प्रमुख शहर हैं डगशाई, कसौली, सनावर, हरिपुर, रामशहर। परवाणू, बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ इसके मुख्य औद्योगिक शहर हैं।
- चौतरा घाटी-मण्डी जिले की जोगिन्दर नगर में यह घाटी स्थित है।
- जस्वां-दून घाटी-ऊना जिले में स्थित इस घाटी को स्वां घाटी भी कहा जाता है।
- अश्वनी घाटी-इस घाटी के बायीं ओर क्योंथली और दायी ओर बघाटी बोली बोली जाती है। इस घाटी के प्रमुख शहर हैं-शिमला, चायल, कण्डाघाट, सोलन तथा धर्मपुर।
- सपुंन घाटी- यह सोलन जिले में स्थित है।
- दांवी घाटी-बिलासपुर जिले में धार बहादुरपुर और धार बादंला की पहाड़ियों के बीच दांवी घाटी स्थित है।
- कुनिहार घाटी-सोलन जिले में स्थित यह घाटी 'कुणी खड्ड' से शुरू होकर 'तकुरदिया' तक फैली है।
- गम्भर घाटी-यह सोलन जिले को दो भागों में बाँटती है। गम्भर नदी के किनारे स्थित यह घाटी 'शड़ी' नामक स्थान से सोलन जिले में प्रवेश करती है। सोलन जिले के बाद बिलासपुर में प्रवेश करती है। गम्भर घाटी में स्थित 'अर्की' बाघल रियासत की राजधानी थी।
- इमला-विमला घाटी-मण्डी जिले के शिकारीधार से परलोग के बीच इमला-विमला घाटी स्थित है। करसोग इस घाटी में स्थित है।
- चुराहघाटी-चम्बा जिले में बैरा और स्यूल नदियाँ इस घाटी का निर्माण करती है। तिस्सा और सलूणी इस घाटी में स्थित है।
- गारा घाटी-गारा घाटी को चन्द्रा घाटी भी कहते हैं। यह लाहौल में स्थित है।
- चौहार घाटी-मण्डी जिले के उत्तर पूर्व में ऊहल नदी द्वारा चौहार घाटी का निर्माण किया गया है।
Valleys of HP One Liner
||Valleys of HP in Hindi-MCQ & One Liner||Valleys of Himachal Pradesh in Hindi-MCQ & One Liner||
- हिमाचल प्रदेश की किस घाटी को 'दूध व शहद की घाटी' कहते हैं? -चम्बा।
- लाहौल-स्पीति जिले की 3 घाटियों के नाम क्या हैं? -पिनघाटी, लाहौल-घाटी, स्पीति घाटी।
- सांगला घाटी किस जिले में स्थित है? -किन्नौर (किन्नौर की सबसे सुंदर घाटी)
- आलू की घाटी किसे कहते हैं? -लाहौल को।
- बस्पा घाटी का अंतिम गाँव है? -छितकुल।
- हांगरांग घाटी का सबसे ऊँचा गाँव है? -नाको ।
- निम्नलिखित में से (हांगरंग/बल्ह/कुन्जुम/काँगड़ा) कौन-सी घाटी नहीं है? -कुन्जुम दर्रा।
- कुनिहार घाटी किस जिले में स्थित है? -सोलन।
- तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है? - कुल्लू।
Valleys of HP MCQ
||Valleys of HP in Hindi-MCQ & One Liner||Valleys of Himachal Pradesh in Hindi-MCQ & One Liner||
1. इमला विमला घाटी हि.प्र. के किस जिले में है?
(A) चम्बा
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) शिमला
2. मनतलाई झील किस घाटी में स्थित है?
(A) सैंज
(B) मनीकर्ण
(C) बंजार
(D) नैनगाहर
3. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
(i) रावी घाटी
(ii) व्यास घाटी
(iii) चिनाब घाटी
उपर्युक्त में से कौन-से हि.प्र. की चम्बा रियासत को समाविष्ट करते थे?
(A) केवल (i) और (iii)
(B) केवल (iii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) (i), (ii), और (iii) सभी
4. हि.प्र. के सिरमौर जिले की कियारदा-दून घाटी को कौन-सी नदी सींचती है?
(A) केवल गिरि
(B) केवल बाटा
(C) गिरि और बाटा दोनों
(D) पव्ववर, गिरि और बाटा
5. सनावर, डगशाई और कसौली कस्बे किस घाटी में स्थित है?
(A) सरसा
(B) क्यारदा दून
(C) सप्रून
(D) कुनिहार
6. हिमाचल प्रदेश के मण्डी और कुल्लू जिलों को कौन-सी घाटी जोड़ती है?
(A) सप्रून
(B) दुलची
(C) पादरी
(D) कुगटी
7. निम्नलिखित में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में नहीं
(A) नेहरू कुण्ड
(B)रोरिक आर्ट गैलरी
(C) नग्गर महल
(D) तपोवन
8. 'क्यारदा दून घाटी' किस जिले में स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) मण्डी
(D) बिलासपुर
9. लोसर गाँव की किन दो घाटियों के बीच कुंजुम देवी का मंदिर स्थित है?
(A) बांदला और दावीं
(B) कुनिहार और दावीं
(D) बल्ह और गुटकर
(C) स्पीति और लाहौल
10. मुलगन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है? [HAS (Pre)-2012]
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चम्बा
11. पिन घाटी कहाँ स्थित है?
(A) स्पीति
(B) केलांग
(C) किन्नौर
(D) शिलाई
12. किन्नौर जिले की सबसे सुंदर घाटी है?
(A) गोरंग
(B) रब्बा
(C)बांदला
(D) सांगला
13. सोलंग घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) सोलन
(B) कुल्लू
(C) चम्बा
(D) हमीरपुर
14. भाविन और चौतों घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) ऊना
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर
15. पत्तन घाटी....जिले में है?
(A) सिरमौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चम्बा
16. बंदर घाटी कहाँ पर है?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) लाहौल-स्पीति
(D) काँगड़ा
17. काँगड़ा और कुल्लू घाटियाँ किस बड़ी नदी द्वारा निर्मित हुई हैं?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब
18. "कामरू' गाँव किस घाटी में स्थित है?
(A) हांगरांग
(B) काँगड़ा
(C) सांगला
(D) सोरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
19. यूल घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) मण्डी
20. हिमाचल प्रदेश में निम्न में से किसे देवताओं की घाटी कहा जाता है?
(A) काँगड़ा घाटी
(B) चम्बा घाटी
(C) कुल्लू घाटी
21. रूपीन घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) मण्डी
22. दून और स्प्रून घाटी कौन-से जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) किन्नौर
(C) काँगड़ा
(D) सोलन
23. पांगी घाटी कितनी ऊँचाई पर अवस्थित है?
(A) 14,528 फीट
(B) 16,250 फीट
(C) 10,930 फीट
(D) 12,455 फीट
24. हांगरांग घाटी किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
25. कुनिहार घाटी कहाँ से शुरू होती है?
(A) गुटेकर
(B) टुकड़िया
(C) कुनी खड्ड
(D) बोडला
26. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की दावीं घाटी किन दो पहाड़ियों की शृंखलाओं के बीच है?
(A) त्युन और स्न
(B) धार नैना देवी और धार कोट
(C) धार बछरेटू और धार बसेह
(D) धार बहादुरपुर और धार बंदला
27. खिब्बर गाँव (किब्बर गाँव) किस घाटी में स्थित है?
(A) चम्बा
(B) काजा
(C) सांगला
(D) बल्ह
28. प्रदेश की चम्बा घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) सतलुज घाटी
(B) बैत घाटी
(C) रावी घाटी
(D) कैथी घाटी
29. हिमाचल प्रदेश की सबसे उपजाऊ घाटी कौन-सी है?
(A) कुल्लू घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) रावी घाटी
(D) काँगड़ा घाटी
30. किस घाटी को 'वीरभूमि' कहा जाता है?
(A) काँगड़ा घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) काँगड़ा घाटी
(D) कुल्लू घाटी
31. हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) शिवघाटी
(B) देवघाटी
(C) उपजाऊ घाटी
(D) व्यास घाटी
32. प्रदेश के शिवालिक घाटी में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है
(A) दोमट मिट्टी
(B) पथरीली चिकनी मिट्टी
(C) पर्वतीय मिट्टी क्षेत्र
33. मण्डी की बल्ह घाटी किस पहाड़ी क्षेत्र में आती है?
(A) मध्य पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
(B) पर्वतीय मिट्टी क्षेत्र
(C) शुष्क पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
(D) निम्न पहाड़ी मिट्टी क्षेत्र
34. 1962 में भारत-जर्मन संयुक्त कृषि चंगर परियोजना हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में चलाई गई थी?
(A) कुल्लू घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) काँगड़ा घाटी
(D) पब्बर घाटी
35. हिमाचल प्रदेश की पब्बर घाटी को किस नाम से जाना जाता है?
(A) रोहडू घाटी
(B) बल्ह घाटी
(C) काँगड़ा घाटी
(D) कुल्लू घाटी
36. हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में अल्पाइन प्रकार के वृक्ष पाए जाते
(A) बल्ह घाटी
(B) स्पीति घाटी
(C) सांगला घाटी
(D) चम्बा घाटी
37. धौलाधार और पीर-पंजाल के मध्य कौनसी घाटी स्थित है?
(A) बल्ह घाटी
(B) बड़ा भंगाल घाटी
(C) क्यारा-दून घाटी
(D) पब्बर घाटी
||Valleys of HP in Hindi-MCQ & One Liner||Valleys of Himachal Pradesh in Hindi-MCQ & One Liner||