Ads Area

Waterfalls In HP-One Liner & MCQ Question Answer

Waterfalls In HP-One Liner & MCQ Question Answer

||Waterfalls In Himachal Pradesh-One Liner & MCQ Question Answer||Waterfalls In HP One Liner ||Waterfalls In HP  MCQ Question Answer  in hindi||

Waterfalls In HP-One Liner & MCQ Question Answer


1.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-वशिष्ठ (व्यास नदी के बाएँ किनारे)

जिला/स्थान:-कुल्लू (मनाली)


2.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-खीर गंगा (पार्वती नदी से संबद्ध)

जिला/स्थान:-कुल्लू 


3.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-कसोल (पार्वती नदी से संबद्ध)

जिला/स्थान:-कुल्लू 


4.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-मणिकर्ण (पार्वती नदी के दाएँ किनारे)

जिला/स्थान:-कुल्लू 


5.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-रहला

जिला/स्थान:-कुल्लू (मनाली)


6.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-ज्योरी (अन्नू नाले के पास)

जिला/स्थान:-शिमला (रामपुर बुशहर)


7.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-चैडविक

जिला/स्थान:-शिमला (समर हिल)


8.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-टापरी

जिला/स्थान:-किन्नौर


9.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-भागसुनाथ

जिला/स्थान:-काँगड़ा (मैकलोडगंज)


10.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-ज्वालामुखी (व्यास नदी के पास)

जिला/स्थान:-काँगड़ा


11.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-लुनानी (इसकी खोज कैप्टन ए.कोल्मन ने की थी।)

जिला/स्थान:-काँगड़ा


12.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-सातधारा

जिला/स्थान:-चम्बा (पंजपूला)


13.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-धनछों (धनेखा)

जिला/स्थान:-चम्बा 


14.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-कालिका

जिला/स्थान:-चम्बा 


15.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-तत्तापानी (सतलुज के दाएँ किनारे)

जिला/स्थान:-मण्डी (करसोग)


16.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-कलथ (व्यास नदी के दाएँ किनारे)

जिला/स्थान:-कुल्लू (मनाली)


17.झरने/चश्मे (नदी से संबद्ध):-बैहना (सतलुज के किनारे) 

जिला/स्थान:-कुल्लू (बाहरी सिराज)


  •  लुण्ड और ददराणा चश्मे बिलासपुर जिले में स्थित हैं।
  • देइकुण्ड डलहौजी (चम्बा) के पास स्थित है।
  •  मणिकरण चश्मे में रेडियोधर्मिता विद्यमान है। मणिकरण का अर्थ है-कान की बाली। यहाँ पार्वती माँ की कान की बाली गिर गई थी। शिवजी के
  • क्रोध से इसका पानी उबलने लगा तथा हजारों मणियाँ कुण्ड से बाहर आ गई।
  • वशिष्ठ चश्मे के साथ ऋषि वशिष्ठ एवं भगवान राम का मंदिर है। लक्ष्मण के अग्निबाण से यहाँ गर्म पानी का चश्मा फूट पड़ा था।
  • खीरगंगा में शिव पुत्र कार्तिकेय ने तपस्या की थी।
  
Waterfalls In Himachal Pradesh One Liner

||Waterfalls In Himachal Pradesh-One Liner & MCQ Question Answer||Waterfalls In HP One Liner ||Waterfalls In HP  MCQ Question Answer  in hindi||

  • भागसूनाथ झरना कहाँ स्थित है? -धर्मशाला।
  • 'वाशिष्ठ' गर्म पानी का चश्मा कहाँ पर स्थित है? -कुल्लू जिले में।
  • हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा गर्म जल स्रोत कौन-सा है? -मनीकरण (कुल्लू)
  • हिमाचल प्रदेश में कौन-सा स्थान गरम पानी के स्रोतों के लिए प्रसिद्ध है? -तत्तापानी।
  • बड़ी संख्या में पथरीले झरने कहाँ पाए जाते हैं? - चम्बा में।
  • 'तत्तापानी' मण्डी जिले के किस हिस्से में स्थित है? -करसोग।
  • 'राहला जलप्रपात" किस शहर के किनारे स्थित है? -मनाली।

                     Waterfalls In Himachal Pradesh MCQ Question Answer

||Waterfalls In Himachal Pradesh-One Liner & MCQ Question Answer||Waterfalls In HP One Liner ||Waterfalls In HP  MCQ Question Answer  in hindi||

1. निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का चश्मा हि.प्र. के कुल्लू जिले में है?
(A) ज्योरी
(B) कसोल
(C) सलोल
(D) कालिका कुण्ड


2. निम्नलिखित में से कौन-सा गर्म पानी का चश्मा शिव भगवान से जुड़ा है?
(A) खीरगंगा
(B) कसोल
(C) मनिकर्ण
(D) तत्तापानी

3. चैडविक प्रपात शिमला नगर में किसके नजदीक है?
(A) संजौली
(B) भराड़ी
(C) टूटीकण्डी
(D) समर हिल

4. निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में नहीं है?
(A) सतधारा
(B) कोपरा
(C) कलिका
(D) धनेखा


5. 'सतधारा झरना' किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) बिलासपुर
(D) हमीरपुर



6. 'राहला झरना' किस जिले में स्थित है?
(A) बिलासपुर
(B) हमीरपुर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा


7. 'खीरगंगा' किस जिले में स्थित है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर


8. निम्नलिखित में से किस स्थान पर गर्म पानी का झरना नहीं है?
(A) मणिकरण, कुल्लू
(B) जियोरी, किन्नौर
(C) नागचला, मण्डी
(D) कसौल, कुल्लू


9. मनीकरण के गर्म जल-स्रोत......के किनारे पर स्थित है?
(A) पब्बर
(B) पार्वती
(C) ऊहल
(D) बस्पा


10. 'मणीकर्ण' गर्म पानी का चश्मा किस जिले में स्थित है?
(A) मण्डी
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर


11. 'लुंड और ददराणा' चश्मे किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर
(D) ऊना

12. 'देइकुण्ड' कहाँ पर स्थित है?
(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) डलहौजी
(D) धर्मशाला



13. निम्न में से किस स्थान पर गर्म पानी के चश्मे स्थित नहीं हैं?
(A) तत्तापानी
(B) कसोल
(C) वशिष्ठ
(D) लालपानी


,14. कुल्लू का कसोल किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) झील के लिए
(B) गर्म पानी के झरने के लिए
(C) हिम तेंदुआ के लिए
(D) गोल्फ मैदान के लिए

15. 'व्यास कुंड' कहाँ स्थित है?
(A) खाब
(B) रोहतांग दर्रा
(C) शिपकिला
(D) बारालाचा दर्रा

16. हिमाचल प्रदेश में विद्यमान विभिन्न जल स्रोतों में सर्वोच्च प्रतिशत किस स्रोत का है?
(A) जलप्रपात (झरने)
(B) नाले
(C) नदियाँ
(D) नदिकाएँ

17. तत्तापानी नामक गर्म पानी का चश्मा किस जिले में स्थित है?
(A) कुल्लू
(B) बिलासपुर
(C) शिमला
(D) मण्डी

18. खीरगंगा गर्म जलधारा किस जिले में है?
(A) कुल्लू
(B) शिमला
(C) मण्डी
(D) किन्नौर

19. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है?
(A) सोलन
(B) शिमला
(C) कुल्लू
(D) चम्बा


20. सुप्रसिद्ध गन्धक चश्मा 'वशिष्ठ' (न्यास नदी के किनारे) किस जिले में स्थित है?
(A) शिमला
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) सोलन

||Waterfalls In Himachal Pradesh-One Liner & MCQ Question Answer||Waterfalls In HP One Liner ||Waterfalls In HP  MCQ Question Answer  in hindi||


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area