Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-4

Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-4

||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-4||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-4||

Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-4


 

 41. मनोविज्ञान में व्यक्ति अध्ययन की विधि कौन-सी है?

(A) निरीक्षण

(B) प्रयोग

(C) अन्तर्दर्शन

 (D) ये सभी


42. मनोविज्ञान में अध्ययन की सर्वश्रेष्ठ विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) निरीक्षण

(B) प्रयोग

(C) अन्तर्दर्शन

(D) ये सभी


43. मनोविज्ञान में अध्ययन की सबसे कम प्रामाणिक विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) निरीक्षण

(B) प्रयोग

(C) अन्तर्दर्शन

(D) प्रश्नावली


44. मनोविज्ञान में व्यक्ति की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का पता निम्नलिखित में से किस विधि से लगाया जाता है?

(A) निरीक्षण

(B) प्रयोगात्मक

(C) व्यक्ति इतिहास 

(D) प्रश्नावली


45. निरीक्षण विधि में किया जाता है -

(A) अपना अध्ययन

(B) अपने व्यवहार की व्याख्या

(C) दूसरों का अध्ययन

(D) व्यवहार विश्लेषण


46. शिक्षा मनोविज्ञान है -

(A) विशुद्ध विज्ञान

(B) व्यावहारिक विज्ञान

(C) मानक विज्ञान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


47. विकासात्मक मनोविज्ञान में जीवन का अध्ययन किया जाता है-

(A) गर्भकाल में

(B) जन्म से

(C) जीवन पर्यन्त

(D) किशोरावस्था में


48. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति है?

(A) कला

(B) विज्ञान

(C) विध्यात्मक विज्ञान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


49. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है-

(A) विषय केन्द्रित शिक्षा

(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा

(C) क्रिया केन्द्रित शिक्षा

(D) बाल केन्द्रित शिक्षा


50. मनोविज्ञान प्रारम्भ में किस विषय का अंग था ?

(A) दर्शनशास्त्र

(B) नीतिशास्त्र

(C) तर्कशास्त्र

(D) भौतिकी


51. बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है-

(A) केवल शैशवावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(B) केवल गर्भावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(C) केवल बाल्यावस्था की विशेषताओं का अध्ययन

(D) गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन


52. बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?

(A) सारे बच्चे एक जैसे होते हैं

(B) कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं

(C) कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं

(D) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है


53. बाल मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु है -

(A) अच्छा शिक्षक

(B) बालक

(C) शिक्षण प्रक्रिया

(D) विद्यालय


54. बाल मनोविज्ञान के  अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य स्थान है-

(A) बालक का

(B) अध्यापक का

(C) अभिभावक का

 (D) प्रशासक का


55. शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि से निम्न में से कौन- सा कथन सत्य है ?

(A) बच्चे अपने ज्ञान का स्वयं सृजन करते हैं

(B) विद्यालय में आने से पहले बच्चों को कोई पूर्ण ज्ञान नहीं होता है

(C) अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता है

(D) बच्चे यथावत् वही सीखते हैं, जो उन्हें पढ़ाया जाता है


56. एक अध्यापक की दृष्टि में कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?

(A) प्रत्येक बच्चा सीख सकता है

(B) कुछ बच्चे सीख सकते हैं

(C) अधिकतर बच्चे सीख सकते हैं

(D) बहुत कम बच्चे सीख सकते हैं


57. शिक्षा मनोविज्ञान की दृष्टि से निम्न में से कौन- सा कथन सत्य है ?

(A) बच्चे अपने ज्ञान का स्वयं सृजन करते हैं

(B) विद्यालय में आने से पहले बच्चों को कोई पूर्व ज्ञान नहीं होता है

(C) अधिगम प्रक्रिया में बच्चों को कष्ट होता है

(D) बच्चे यथावत् वही सीखते हैं, जो उन्हें पढ़ाया जाता है


58. बच्चा किस प्रकार सीखता है?

(A) पुस्तकें पढ़कर 

(B) परिचर्चा द्वारा

(C) प्रश्न पूछकर

(D) कई प्रकार से


59. निम्न में से कौन-सी शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है?

(A) अन्तर्दर्शन

(B) बहिर्दर्शन

(C) अवलोकन

(D) प्रयोगीकरण


60. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शिक्षा मनोविज्ञान की एक सीमा है?

(A) बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का ज्ञान

(B) कक्षा की समस्याओं का समाधान

(C) बाल केन्द्रित शिक्षा

(D) वैयक्तिक विभिन्नताओं की समस्या


61. आधुनिक मनोविज्ञान का अर्थ है-

(A) मन का अध्ययन

(B) आत्मा का अध्ययन

(C) शरीर का अध्ययन

(D) व्यवहार का अध्ययन


62. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन-सा माना जाता है?

(A) 1947

(B) 1920

(C) 1940

(D) 1900

||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-4||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-4||



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad