Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-5

 

Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-5

 ||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-5||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-5||

Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-5


41. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?

(a) संख्या को

(b)चीह्न को

(c) दी गई सूचनाओं को

(d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को

(e) इनमें से कोई नहीं


42. कम्प्यूटर से आने वाले डाटा को_____कहते हैं।

(a) आउटपुट

(b) एल्गोरिथ्म

(c) इनपुट

(d) कैलक्युलेशन्स

(e) फ्लोचार्ट


43. सी पी यू के कार्य हैं-

(a)इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना

(b)डाटा को तात्कालिक रूप में स्टोर करना

(c)निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना

(d)ये सभी

(e)इनमें से कोई नहीं


44. जब कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट की बात होती है तब इनपुट का संदर्भ है______

(a) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कम्प्यूटर में होता है

(b)डाटा या जानकारी पुनः प्राप्त करना जिसे कम्प्यूटर में इनपुट किया जाता है

(c) डाटा या जानकारी जिसे कम्प्यूटर में एंटर / प्रवेशित किया गया है

(d) डाटा का प्रेषण जिसे कम्प्यूटर में इनपुट किया गया है

(e) उपर्युक्त (c) व (d) दोनों


45. कम्प्यूटर के भाग को जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है—

(a) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट

(b) मेमोरी

(c) सीपीयू (CPU)

(d) कन्ट्रोल

(e) इनमें से सभी


46. सीपीयू (CPU) का मुख्य घटक है-

(a) कंट्रोल यूनिट

(b) मेमोरी

(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

(d) ये सभी

(e) इनमें से कोई नहीं


47. मनुष्य की स्मरण शक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है-

(a) सामान्य

(b) उच्च

(c) निम्न

(d) औसत

(e) इनमें से कोई नहीं


48. वी० डी० यू० एवं की बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है?

(a) प्रिन्टर

(b) माउस

(c) सी० पी० यू०

(d) टर्मिनल

(e) इनमें से कोई नहीं


49. _____एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को इन्फर्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है।

(a) प्रोसेसर

(b) कम्प्यूटर

(c) केस

(d) स्टाइलस

(e) इनमें से कोई नहीं


50. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह ______का निरूपण करता है।

(a) मोबाइल डिवाइस

(b) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकल

(c) सर्किट बोर्ड

(d) कम्प्यूटर सिस्टम

(e) इनमें से कोई नहीं


51. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?

(a) शुद्ध

(b) मानव

(c) कृत्रिम

(d) उपर्युक्त सभी

(e) इनमें कोई नहीं


52. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है—

(a) मेमोरी द्वारा

(b) पेरिफेरल्स द्वारा

(c) सी पी यू द्वारा

(d)इनपुट तथा आउटपुट द्वारा

(e) इनमें से कोई नहीं


53. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते हैं-

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोसेस

(d) एल्गोरीदम

(e) इनमें से कोई नहीं


54. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है—

(a) प्रिन्टर

(b) कुंजी पटल

(c) सी० पी० यू०

(d) हार्ड डिस्क

(e) इनमें से कोई नहीं


55. कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता___है 

(a) सीपीयू

(b)मॉनिटर

(c) मोडेम

(d) साफ्टवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं


56. डेटाबेस में ........ फील्डस्, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर करते हैं ।

(a) नेक्स्ट

(b) की

(c) अल्फान्यूमैरिक

 (d) न्यूमैरिक

(e) इनमें से कोई नहीं


57. मदरबोर्ड के कंपोनेन्ट्स के बीच इन्फार्मेशन _____के माध्यम से ट्रेवल करता है।

(a) फ्लैश मेमोरी

(b) CMOS

(c) बेज

(d) बसेज (Bus)

(e) पेरिफरल्स


58. इलेक्ट्रानिक कंपोनेन्ट वाले थिन पलेट या बोर्ड को_____कहते हैं।

(a) हार्ड डिस्क

(b) स्कैनर

(c) RAM

(d) ROM

(e) सर्किट बोर्ड


59. प्रोसेसिंग डिवाइस / उपकरण का उदाहरण होगा_____

(a) चुंबकीय/ मैग्नेटिक इंक रीडर

(b) टैबलेट PC

(c) विशेष कार्य कार्ड

(d) स्कैनर्स

(e) कुंजीपटलें


60. कम्प्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना .... में की जाती है।

(a) गीगाबाइट

(b) बिट

(c) मेगाहार्ड

(d) गीगाहार्ट्ज

(e) इनमें से कोई नहीं


 ||Computer MCQ For Competitive Exam In Hindi Set-5||Computer MCQ Question Answer For Competitive Exam In Hindi Set-5||



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad