Daily Gk Topic:- 13 April 2023
जलियाँवाला बाग हत्याकांड:-13 अप्रैल 1919
- सरकार ने पंजाब के लोकप्रिय नेता डॉ. सैफुद्दीन किचलु और डॉ. सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया।
- इसी गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियाँवाला बाग में एक जनसभा आयोजित की गई, जिस पर जनरल डायर ने गोली चलवा दी, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए।
- रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने सर की उपाधि वापस कर दी।
- इस हत्याकाण्ड की जांच हेतु सरकार ने हण्टर समिति जबकि कांग्रेस ने मदनमोहन मालवीय की अध्यक्षता में तहकीकात कमेटी नियुक्त की।
- 13 मार्च, 1940 को सरदार उधम सिंह ने कैक्सटन हॉल (लन्दन) में एक मीटिंग को सम्बोधित कर रहे जनरल डायर की गोली मारकर हत्या कर दी।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |