HP Weekly Current Affairs April 2nd Week 2023
||HP Weekly Current Affairs April 2nd Week 2023||Himachal Pradesh Weekly Current Affairs April 2nd Week 2023 PDF||
Question 15:-हाल ही में कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने वाला देश का 7वां हाईकोर्ट कौन होगा??
a.हिमाचल
b.चंडीगढ़
c.लखनऊ
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 16:-संस्कृति सदन कांगणीधार में कब से कब तक राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव होगा??
a.21 से 24 अप्रैल
b.22 से 26 अप्रैल
c.22 से 25 अप्रैल
d.इनमे से कोई भी नहीं
Question 17:-हाल ही में किस जिले की जमूला पंचायत बालिका गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है??
a.कांगड़ा
b.हमीरपुर
c. शिमला
d. इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-विकास खंड सुलह स्थित भेडू महादेव की ग्राम पंचायत जमूला को बालिका गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत को 10 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की गई । विकास खंड सुलह के विकास खंड अधिकारी योगेंद्र सिंह ने सभी ग्राम पंचायतों के नाम जिला स्तर पर भेजे थे। इसमें ग्राम पंचायत जमूला को जिला कांगड़ा में पहले स्थान पर चुना गया। बालिका गौरव पुरस्कार पंचायत स्तर पर लड़के और लड़कियों के लिंग अनुपात के आधार पर दिया जाता है। जिस पंचायत में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा होती है, उस पंचायत को बालिका गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। ग्राम पंचायत प्रधान रीना कटोच ने बताया की ग्राम पंचायत जमूला में लिंग अनुपात के आधार पर लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है। वर्ष 2022-23 के लिए उनकी पंचायत को पुरस्कृत किया गया। इसमें सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई है।
Question 18:-हाल ही में दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड 2023' की सर्वश्रेष्ठ किसान' श्रेणी में किसको शुमार किया गया हैं
a.नेकराम शर्मा
b.दीपक शर्मा
c.संजय शर्मा
d. इनमे से कोई भी नहीं
Question 19:-हाल ही में धर्मशाला में होने वाली बैठक में 'रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग' विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें विश्व के अनेक देशों के कितने प्रतिनिधि भाग लेंगे??
a.50
b.60
c.70
d. इनमे से कोई भी नहीं
Question 20:-भारत के राष्ट्रपति के शिमला स्थित आधिकारिक निवास की पहचान भी किस से होगी??
a.ट्यूलिप गार्डन
b.शांति गार्डन
c.अमर गार्डन
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-भारत के राष्ट्रपति के शिमला स्थित आधिकारिक निवास की पहचान भी ट्यूलिप गार्डन से होगी। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की अमृत उद्यान की तरह शिमला के राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में भी अब ट्यूलिप गार्डन तैयार किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला दौरे के दौरान इसका शुभारंभ करेंगी। यह भी संभव है कि इसका नामकरण भी किया जाए। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के स्तर पर हुई बैठकों के बाद यह कार्यक्रम तय हुआ है। राज्य की सरकार राष्ट्रपति का स्वागत 18 अप्रैल को आगमन पर करेगी। आगमन के बाद राष्ट्रपति द रिट्रीट में बने ट्यूलिप गार्डन का शुभारंभ भी करेंगी। द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम भी अमृत उद्यान कर दिया है। इसे 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया था। 20 अप्रैल को उनके शिमला से वापस जाने के बाद यहां भी राष्ट्रपति निवास को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर पहले से आवेदन करना होगा। स्कूली बच्चों के लिए एंट्री निःशुल्क होगी, जबकि भारतीय नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए व विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपए की फीस होगी। यह पहली बार है कि शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास परिसर को भी आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। 173 साल पुराने द रिट्रीट के भवन को हेरिटेज कैटेगरी में रखा गया है और यह शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है।
Question 21:-हाल ही में नई मंजिल नई राहें योजना के तहत कांगडा में 20.59 करोड़ रुपए में से ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कितने लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं??
a.45
b.46
c.47
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-नई मंजिल नई राहें योजना के तहत कांगडा में 20.59 करोड़ रुपए में से ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 46 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। लाखों लोगों की आस्था के प्रतीक आदि हिमानी मंदिर से चामुंडा मंदिर तक रोप-वे के निर्माण के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। जिला में फूड क्राफ्ट संस्थान धर्मशाला को स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के रूप में उन्नत करने के लिए 11.75 करोड़ आबंटित किए हैं।
Q.22. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने अनाथों के कल्याण के लिए विधेयक पारित किया है ?
a. राजस्थान
b. उत्तराखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Q.23 .हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कितनी अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सिविल सेवा, प्रेरणा स्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार देंगे??
a.14 अप्रैल
b.15 अप्रैल
c.16 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने डेयरी किसानों का समर्थन करने के लिए संजीवनी परियोजना शुरू की है ?
a. राजस्थान
b. उत्तराखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. इनमें से कोई नहीं
Question 25:- हाल ही में किस को आईपीपीएआई पावर अवाडर्स में आठ अप्रैल को वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत उत्पादक पुरस्कार से नवाजा गया है ??
a.BBMB
b.SJVN
c.NTPC
d. इनमें से कोई नहीं
Explanation:-बीबीएमबी को आईपीपीएआई पावर अवाडर्स में आठ अप्रैल को वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत उत्पादक पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार विद्युत क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। यह पुरस्कार हरित ऊर्जा उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली और सतत भविष्य की प्राप्ति हेतु राष्ट्र के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली जल विद्युत इकाइयों को मान्यता के रूप में दिया जाता है। इस पुरस्कार समारोह में विद्युत क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बीबीएमबी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने संगठन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना एक सम्मान की बात है। हमें गर्व है कि हमें विद्युत के क्षेत्र में यह मान्यता मिली है। हम राष्ट्रीय नवी करणीय ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में योगदान करने और विशुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीबीएमबी ने पहले भाखड़ा और पाँग जलाशयों की परिधि में लगभग 12,900 मेगावाट पंप स्टोरेज संयंत्रों के लिए कुल आठ स्थलों की पहचान की है, जो क्रियान्वयन के बाद भागीदार राज्यों की ऑफ सोलर (पीक) विद्युत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।
Question 26:-बद्दी में कितने करोड़ की लागत से दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है??
a.35 करोड़
b.36 करोड़
c.38 करोड़
d. इनमें से कोई नहीं
Explanation:-स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि बद्दी में 35 करोड़ की लागत से दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है। लैब का कार्य अंतिम चरण में है, यह लैब प्रदेश में दवाओं का परीक्षण करने वाली पहली प्रयोगशाला होगी। इसके शुरू होने से दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने प्रदेश की प्रथम दवा परीक्षण प्रयोगशाला का कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश भी दिए। दरअसल उक्त शब्द डा. शांडिल ने बद्दी में प्रदेश की प्रथम दवा परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान कहे।
Question 27:-हाल ही में राज्य सरकार जिला कांगड़ा में पारम्परिक पर्यटक स्थलों में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए एशियन डिवेल्पमेंट बैंक द्वारा स्वीकृत कितने करोड़ रुपए व्यय करेगी??
a.290 करोड़
b.390 करोड़
c.490 करोड़
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-
- आधारभूत ढांचा विकास के लिए ए.डी.बी. द्वारा 390 करोड़ स्वीकृत
- धरोहर गांव परागपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण
- 300 करोड़ से बनखंडी में 180 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा आधुनिक चिड़ियाघर
- पौंग बांध में हाउस बोट, क्रूज और जलक्रीड़ा गतिविधियां शुरू करने का निर्णय
Question 29:- हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में किनते नंबर पर हैं??
a.17वें
b.18वें
c.19वें
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति हैं। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का नाम है। दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू हैं, जबकि रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम संपत्ति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है। एडीआर के अनुसार हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कुल संपत्ति 7.81 करोड़ रुपए है और वह देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। इसके साथ ही उन पर 22 लाख रुपए से ज्यादा की देनदारी चल रही है।
Question 30:-हाल ही में किस जिले की डा. नेहा नंदा हावर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन में पैंक्रियाटिक कैंसर पर शोध करेंगी??
a.ऊना
b.शिमला
c.हमीरपुर
d.इनमे से कोई भी नहीं
Explanation:-हमीरपुर की बेटी डा. नेहा नंदा हावर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन जो विश्व की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में पैंक्रियाटिक कैंसर पर शोध करेंगी। नेहा नंदा के पिता योग प्रकाश नंदा जो कि नगर एवं ग्राम योजना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं व आर्यनस दी गुरु कोचिंग संस्थान के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि नेहा ने दस अप्रैल 2023 को ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बोस्टन अमरीका में रिसर्च फैलो के रूप में ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि नेहा नंदा ने अपनी उच्च शिक्षा स्थानीय सुभाष चंद्र बोस राजकीय डिग्री कालेज से शुरू की तथा यहां से मेडिकल में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से ह्यूमन जेनेटिकस में मास्टर डिग्री की ।
||HP Weekly Current Affairs April 2nd Week 2023||Himachal Pradesh Weekly Current Affairs April 2nd Week 2023 PDF||
Question 15: - Recently who will be the 7th High Court of the country to telecast the proceedings live??
a.Himachal
b.Chandigarh
c.Lucknow
d.none of these
Question 16:- When and how long will the state level Himachal festival be held at Sanskriti Sadan Kangnidhar??
a.21 to 24 April
b.22 to 26 April
c.22 to 25 April
d.none of these
Question 17:-Recently Jamula Panchayat of which district has been honored with Balika Gaurav Puraskar??
a.Kangra
b.Hamirpur
c. Shimla
d. none of these
Explanation:- Gram Panchayat Jamula of Bhedu Mahadev located in Vikas Khand Sulah has been honored with Balika Gaurav Puraskar. A prize money of Rs 10 lakh was awarded to the panchayat by the state government. Yogendra Singh, Development Block Officer, Development Block, Sulah, had sent the names of all the gram panchayats to the district level. In this, Gram Panchayat Jamula was selected at the first place in district Kangra. Balika Gaurav Puraskar is given on the basis of sex ratio of boys and girls at Panchayat level. The panchayat in which the number of girls is more than boys, that panchayat is honored with Balika Gaurav Puraskar. Gram Panchayat Pradhan Reena Katoch told that on the basis of sex ratio in Gram Panchayat Jamula, the number of girls is more than boys. His Panchayat was awarded for the year 2022-23. In this, a cash amount of Rs 10 lakh has also been provided by the government.
Question 18: - Recently who has been included in the 'Best Farmer' category of Divya Himachal Excellence Award 2023?
a.Nekram Sharma
b.Deepak Sharma
c.Sanjay Sharma
d. none of these
Question 19:-The recently held meeting in Dharamshala will discuss the latest research and innovations under the theme 'Research and Innovation Initiative Gathering'. How many representatives of many countries of the world will participate in this??
a.50
b.60
c.70
d. none of these
Question 20: - The official residence of the President of India in Shimla will also be identified with??
a.Tulip Garden
b.Shanti Garden
c.Amar Garden
d.none of these
Explanation:- The official residence of the President of India in Shimla will also be identified with Tulip Garden. Like the Amrit Udyan of Rashtrapati Bhavan in Delhi, a Tulip Garden has now been prepared at The Retreat, Rashtrapati Niwas in Shimla. It will be inaugurated by President Draupadi Murmu during her visit to Shimla. It is also possible to name it as well. The preparations for the President's visit are almost complete. This program has been decided after the meetings held at the level of Chief Secretary Prabodh Saxena. The state government will welcome the President on his arrival on April 18. After arrival, the President will also inaugurate the Tulip Garden at The Retreat. After Draupadi Murmu became the President, the Mughal Garden of Rashtrapati Bhavan in Delhi has also been renamed Amrit Udyan. It was opened to the common people from 31 January. After his return from Shimla on April 20, the Rashtrapati Niwas here will also be thrown open to the general public. For this, one has to apply in advance on the website of Rashtrapati Bhavan. Entry will be free for school children, while there will be a fee of Rs 50 per person for Indian citizens and Rs 250 for foreign tourists. This is the first time that the Rashtrapati Niwas complex in Shimla is also being opened for the general public. The 173-year-old building of The Retreat has been placed in the heritage category and is located at Chhabra, 13 km from Shimla.
Question 21:-Recently, how many lakh rupees have been released for the renovation of the historical temple in Kangra out of 20.59 crore rupees under the Nai Manzil Nai Rahein scheme??
a.45
b.46
c.47
d.none of these
Explanation:- Under Nai Manzil Nai Rahein Yojana, out of Rs 20.59 crore, Rs 46 lakh has been released for the renovation of the historical temple in Kangra. The government is also making efforts to construct a ropeway from Adi Himani Temple to Chamunda Temple, the symbol of faith of lakhs of people. 11.75 crore has been allocated to upgrade Food Craft Institute Dharamshala in the district as State Institute of Hotel Management.
Q.22. Which state's Legislative Assembly has recently passed a bill for the welfare of orphans?
a. Rajasthan
b. Uttarakhand
c. Himachal Pradesh
d. none of these
Q.23. Recently on which April in Himachal Pradesh Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu will give Civil Service, Inspiration Source and Himachal Gaurav Award??
a.14 April
b.15 April
c.16 April
d. none of these
Q.24. Which state government has recently launched Sanjivani project to support dairy farmers?
a. Rajasthan
b. Uttarakhand
c. Himachal Pradesh
d. none of these
Question 25:- Recently who has been awarded the Best Hydropower Producer Award for the year 2022-23 at the IPPAI Power Awards on April 8??
a.BBMB
b.SJVN
c.NTPC
d. none of these
Explanation:- BBMB was awarded the Best Hydropower Producer Award for the year 2022-23 at the IPPAI Power Awards on 8th April. This award is one of the most prestigious awards in the power sector. The award is given in recognition of hydropower units playing a vital role in green energy generation and contributing significantly to the nation's efforts to achieve a sustainable future. The award ceremony was attended by many eminent dignitaries from the power sector. During this, BBMB President Sanjay Srivastava received this award on behalf of the organization. During this, he said that it is an honor to receive this award. We are proud that we have got this recognition in the field of electricity. We are committed to contributing towards the national renewable energy targets and reaching net zero emissions. BBMB has earlier identified a total of eight sites in the periphery of Bhakra and Pong reservoirs for approximately 12,900 MW of pumped storage plants, which after implementation are meeting the off-peak solar power requirements of the participating states.
Question 26:- Drug testing laboratory is being constructed in Baddi at a cost of how many crores??
a.35 crore
b.36 crore
c.38 crore
d. none of these
Explanation:- Health Minister Dr. Col. Dhaniram Shandil said that drug testing laboratory is being constructed at Baddi at a cost of Rs.35 crore. The work of the lab is in the final stage, this lab will be the first drug testing lab in the state. With its introduction, the quality of medicines will improve. He also gave instructions to complete the work of the first drug testing laboratory of the state in a month. In fact, Dr. Shandil said these words during the inspection of the state's first drug testing laboratory at Baddi.
- ADB for infrastructure development 390 crore sanctioned by
- International level golf course will be constructed in heritage village Paragpur
- Modern zoo will be built on 180 hectares of land in Bankhandi with 300 crores
- Decision to start house boat, cruise and water sports activities in Pong Dam
Question 29: - According to the latest report of the Association for Democratic Reforms, Himachal Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu is at what number in the list of the country's richest chief ministers??
a.17th
b.18th
c.19th
d.none of these
Explanation:- According to the latest report of the Association for Democratic Reforms, currently out of 30 Chief Ministers, 29 Chief Ministers are crorepatis. Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy's name is at the top of this list. At number two is Arunachal Pradesh CM Pema Khandu, while West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has the least assets, according to the report. According to ADR, Himachal Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu's total assets are Rs 7.81 crore and he is at number 17 in the list of richest chief ministers of the country. Along with this, he is having a liability of more than Rs 22 lakh.
Question 30: - Recently, which district's Dr. Neha Nanda will do research on pancreatic cancer at Howard University School of Medicine??
a.una
b.Shimla
c.Hamirpur
d.none of these
Explanation:- Hamirpur's daughter Dr. Neha Nanda Howard University School of Medicine who will do research on pancreatic cancer in the world's best university. Neha Nanda's father Yog Prakash Nanda, who is retired from the post of town and village planning officer, is also the president of Aryans The Guru Coaching Institute. He said that Neha has joined Harvard University Boston USA as a research fellow on April 10, 2023 itself. He said that Neha Nanda started her higher education from the local Subhash Chandra Bose Government Degree College and obtained her bachelor's degree in medicine from here. After that, after passing the entrance examination, he did a master's degree in Human Genetics from Guru Nanak Dev University, Amritsar.
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |