HPBOSE Driver Exam Driving Test Date 2023
||HPBOSE Driver Exam Driving Test Date 2023||HPBOSE Driver Exam Driving Test Date 2023||
Notification Regarding Driving Test for the Post of Driver (Daily Wages):- अधिसूचित किया जाता है कि हि० प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड कार्यालय में चालक के एक पद को दैनिक वेतन भोगी (Daily Wages) आधार पर आरक्षित वर्ग (SC Main) में भरने की प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थियों से Online आवेदन पत्र दिनांक 07-07-2022 से दिनांक 15-08-2022 तक आमन्त्रित किए गए थे। जिसमें Driving test का आयोजन दिनांक 09 व 10 मई 2023 को प्रातः 9:00 बजे कुनाल पथरी माता मंदिर परिसर धर्मशाला जिला कांगडा में आयोजित करवाया जा रहा हैं। जिसके लिए स्वीकार / अस्वीकार ( रदद आवेदन) पत्रों की सूची बोर्ड की बैबसाईट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए है वे निर्धारित तिथि को ही Driving test के लिए अपनी उपस्थित सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त पात्र अभ्यर्थी Driving test देने हेतु निर्धारित शुल्क 400 /- अथवा 800 /- जमा करवाएगें व अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, Driving Licence, अन्य सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के साथ स्वंय द्वारा सत्यापित छाया प्रतियां व दो पासपोर्ट साईज फोटो भी साथ लाना सुनिश्चत करें। इससे संवन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न० 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Like Our FB Page | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |