Indian Army GD Agniveer Test Series -4
||Indian Army GD Agniveer Test Series -4 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -4 pdf||
1. ध्यानचंद का संबंध किस खेल से है-
(A) बेसबॉल
(B) क्रिकेट
(C) टेबल टेनिस
(D) हॉकी
2. 'अक्षरधाम मंदिर' किस राज्य में स्थित है-
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) हरियाणा
3. किस देश को 'हजार झीलों की भूमि के रूप में जाना जाता है-
(A) फिनलैंड
(B) आयरलैंड
(C) आइसलैंड
(D) न्यूजीलैंड
4. आनंदमठ के लेखक ___ थे।
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) शरत चंद्र चटर्जी
(D) रवींद्रनाथ चटर्जी
5. निम्नलिखित में से किसे 'भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है-
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) सरदार बल्लभभाई पटेल
(C) महात्मा गांधी
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
6. प्रसिद्ध 'कामाख्या देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है-
(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक
7. भारतीय विज्ञान संस्थान स्थित है।
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) कर्नाटक
(D) कानपुर
8. दिल्ली किस नदी के तट पर स्थित है-
(A) यमुना
(B) गंडक
(C) सरयू
(D) गोमती पर
9. भारत को स्वतंत्रता वर्ष थी।
(A) 1947
(B) 1946
(C) 1945
(D) 1950
10. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग का प्रतीक है-
(A) वीरता में मिली
(B) त्याग
(C) मिट्टी और समृद्धि से संबंध
(D) सत्य
11. निम्नलिखित में से किसे वेदों में सबसे पुराना माना जाता है-
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
12. निम्नलिखित में से कौन 'राजा अशोक' के पिता थे-
(A) वीरभद
(B) चंद्रमान
(C) चंद्रगुप्त
(D) बिन्दुसार
13. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है-
(A) नई दिल्ली
(B) लंदन
(C) दुबई
(D) मेलबोर्न
14. भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) बी. वी. गिरि
(C) डॉ. एस. राधा कृष्णन
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
15. मोहन बागान' किस खेल की एक टीम है-
(A) बास्केटबॉल
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल
16. लेड पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है-
(A) ग्रेफाइट
(B) कोयला
(C) अभ्रक
(D) कार्बन
17. मॅडलीफ की आवर्त सारणी आधारित है।
(A) परमाणु का आधा घेरा
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) परमाणु आयतन
(D) परमाणु संख्या पर
18. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे सम्बद्ध होता है-
(A) बॉयल नियम
(B) पास्कल नियम
(C) ऊर्जा का संरक्षण नियम
(D) न्यूटन का नियम
19. एक गोल जीवाणु कहलाता है-
(A) कोकस
(B) वाइब्रियो
(C) स्पाईरिला
(D) गोल जीवाणु
20. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन-सी है-
(A) रेडियस
(B) टिबिया
(C) फीमर
(D) प्रगडिका
21. ब्रोमीन एक है-
(A) अधातु
(B) उपधातु
(C) प्लास्टिक
(D) धातु
22. सांप किस पशु वर्ग से संबंधित हैं-
(A) कशेरुकी
(B) सरीसृप
(C) उभयचर
(D) स्तनपायी
23. इलेक्ट्रॉन की पहचान सबसे पहले द्वारा की गई थी।
(A) जेम्स चैडविक
(B) डी. रदरफोर्ड
(C) जे. जे. थॉमसन
(D) जे. कैप्लर
24. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है-
(A) 530cal g
(B) 532g cal
(C) 536 cal/g
(D) 600 callg
25. खगोलीय निकायों को देखने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है-
(A) दुरवीन
(B) बायस्कोप
(C) पेरिस्कोप
(D) माइक्रोस्कोप
||Indian Army GD Agniveer Test Series -4 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -4 pdf||
26. हास्य गैस का रासायनिक सूत्र हैं
(A) N2 O2
(B) NO2
(C) N2O
(D) NO
27. रेडियोधर्मी तत्वों का सबसे अधिक तीव्र भेदन विकिरण है।
(A) alpha किरणें
(B)gamma किरणें
(C) Beta किरणें
(D) X किरणें
28. निम्न में से कौन-सी गैस उत्कृष्ट गैस नहीं है-
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) ऑर्गन
(D) नियॉन
29. रक्त से सम्बन्धित हीमोग्लोबिन में कौन-सा जटिल प्रोटीन मौजूद होता है-
(A) चाँदी
(B) आयरन
(C) ताँबा
(D) सोना
30. लेंस की शक्ति का मात्रक है-
(A) डायोप्टर
(B) वॉट
(C) वेबर
(D) ओम
31. 1/2, 1/3, 1/4 का योग ज्ञात कीजिए-
(A) 11/12
(B)1/9
(C)1/24
(D)13/12
32.(11/15)-(7/15)= ? को हल कीजिए
(A) 7/15
(B)4/15
(C)6/15
(D)3/15
33 (24:44) के अनुपात को सरलतम रूप में लिखिए-
(A)4:11
(B)6:4
(C)6:11
(D)6:8
34. यदि x + (1/x)=3 है, तो + मान ज्ञात कीजिए-
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 2
35. एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा की माप 12 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना
(A) 72 सेमी
(B) 36 सेमी
(C) 36√3 सेमी
(D) 36√2 सेमी
36. 8, 10, 15, 16 और 20 का ल. स. ज्ञात कीजिये-
(A) 240
(B) 260
(C) 220
(D) 250
37. 12, 24 और 30 का लघुत्तम समापवर्त्य है-
(A) 30
(B) 2
(C) 60
(D) 120
38.0.25 को भिन्न में बदलिए-
(A)1/5
(B) 1/4
(C)1/2
(D)1/3
39. 10%, 20% और 30% की क्रमिक छूट _____की एकल छूट के बराबर है-
(A) 40.5%
(B) 60%
(C) 36%
(D) 49.6%
40. मान ज्ञात कीजिए - 249 square - 248 Square = ?
(A) 478
(B) 487
(C) 497
(D) 477
41. (x + 2 ) square = ? को हल कीजिए-
(A) x sqaure + 8x
(B) x + 4 +4x square
(C) x + 4
(D) xsquare + 4x + 4
42. पाँच अंकों की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जो 17 से विभाज्य हो-
(A) 0004
(B) 99994
(C) 99999
(D) 10013
43. हल कीजिए-2.81 + 0.002 + 0.01 = ?
(A) 2801
(B) 2
(C) 822
(D) 2.822
44. 12, 15, 18 और 21 का म. स. प. ज्ञात कीजिए-
(A) 3
(B) 8
(C) 6
(D) 12
45. x + y = 13, xy = 0, तो x2 +y= = ?
(A) 13
(B) 26
(C) 169
(D) 130
46. बेजोड़ का चयन कीजिए-
(A) लोहार
(B) नाई
(C) दर्जी
(D) बढ़ई
47. दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और अंत से दूसरे स्थान पर आने वाले को चिन्हित कीजिए- Clear, Contrast, Bosh, Constantly, Checked
(A) clear
(B) bosh
(C) checked
(D) constantly
48. एक घन में कितने फलक होते हैं-
(A) 12
(B) 8
(C) 6
(D) 10
49. बीते हुए कल से एक दिन पहले मंगलवार था, तो आने वाले कल के बाद का दिन कौन-सा दिन होगा-
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
50. बर्तन जिस प्रकार चम्मच से सम्बन्धित है उसी प्रकार कलैण्डर किससे सम्बन्धित है-
(A) तारीख
(B) किग्रा
(C) समय
(D) कागज
||Indian Army GD Agniveer Test Series -4 ||Indian Army General Duty Agniveer Model Paper -4 pdf||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |