Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-123

Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-123

 || Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-123|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt  Exam Set-123||

Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-123


1.मण्डी जिले का नेरी  स्कूल (वर्ष 2015) क्यों समाचारों में था?

(A) भू-स्खलन जिसमें स्कूल का भवन ढह गया।

(B) मध्याह्न (Mid-day) भोजन में जातिगत विभाजन

(C) विद्यार्थियों को किसी रहस्यमय बीमारी से बीमार होना

(D) विद्यार्थियों का परीक्षा में घटिया प्रदर्शन


2. मण्डी जिले का शारठी उच्च वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्यों चर्चा। में था?

(A) खेल में उत्कृष्टता के लिए

(B) जाति आधारित भेदभाव के लिए

(C) बोर्ड रिजल्ट में अच्छे परिणाम के लिए

(D) मिड-डे मिल के भोजन में खराबी

उत्तर- (B) जाति आधारित भेदभाव के लिए


3. हि.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन है?

(A) ठाकुर रामलाल

(B) कुलदीप कुमार

(C) मनसाराम

(D) कौल सिंह ठाकुर


4. हिमाचल प्रदेश के किस उपमण्डल में 2014-15 में हेपेटाइटिस बी और सी के बहुत अधिक केस पाए गए? 

(A) चम्बा में भरमौर

(B) लाहुल-स्पीति में स्पीति

(D) मण्डी में करसोग

(C) सिरमौर में राजगढ़


5. कौन-सी एजेन्सी को 63 विडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा जिला अदालतों में देने के ऑर्डर (हि.प्र. में) दिए गए हैं?

(A) Tata Docomo

(B) Aircel

(C) Airtel

(D) Reliance


6. विंग कमाण्डर-प्रथम महिला ऑफिसर हैं जिसने, 25 जनवरी 2015 को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह की अगुआई की।

(A) अर्चना ठाकुर

(B) वंदना ठाकुर

(C) पूजा ठाकुर

(D) सुनीता ठाकुर


7. प्रदेश का कौन-सा जिला संस्कृति सहेजने में नंबर वन ऑका गया है?

(A) सोलन

(B) मंडी

(C) लाहुल-स्पीति

(D) कुल्लू


8. हिमाचल प्रदेश के 'फ्रन्टियर गाँधी' के रूप में कौन जाना जाता है? |

(A) बाबा कांशीराम

(B)भज्जू राम

(C) भल्खू राम

(D) इनमें से कोई नहीं


9. हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्जरलैण्ड 'खजियार' है, जबकि हिमाचल प्रदेश का 'मिनी काशी..___..है| 

(A) कुल्लू

(B) रामपुर

(C) पालमपुर

(D) मंडी


10. निम्नलिखित में से कौन पहाड़ी गाँधी कहलाता है?

(A) बाबा कांशीराम

(B) ठाकुर दलीप सिंह

(C) शिवानंद रामौल

(D) भागमल सौंठा


11. 'हिमाचल प्रदेश के कविराज' नाम से कौन प्रसिद्ध है?

(A) पंडित पद्मदेव

(B) बाबा कांशीराम

(C) जयदेव किरण

(D) विजय शर्मा


12. हिमाचल प्रदेश का 'मशरूम' शहर किसे कहते हैं?

(A) शिमला

(B) सोलन

(C) बिलासपुर

(D) नाहन


13. भारत में 'द लिटिल ल्हासा' के रूप में कौन-सा स्थान जाना जाता

(A) काजा

 (B) धर्मशाला

(C)मनाली

(D) केलांग


14. बाबा कांशीराम को 'पहाड़ी बुलबुल' किसने कहा था?

(A) पण्डित जवाहर लाल नेहरू 

(B) सरोजिनी नायडू

(C) महात्मा गाँधी

(D) वाई.एस. परमार


15. आम बातचीत में एक शहर विशेष अपने वास्तविक नाम की बजाय 'पाप नगरी' संज्ञा से अभिहित किया जाता है। वह स्थित है-

(A) चम्बा के पास

(B) चायल के निकट

(C) मण्डी के आस-पास

(D) धर्मशाला के पड़ोस में



Join Our Telegram GroupClick Here
Like Our FB Page Click Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad