Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-124

Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-124

 || Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-124|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt  Exam Set-124||

Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-124


1. जनसंख्या स्वरूप के संदर्भ में जर्मन विद्वान बेनेल ने हिमाचल प्रदेश को किस संज्ञा से अभिहित किया है? 

(A) आदिमानव का निवास स्थल 

(B) देवों का निवास स्थान 

(C) आदिवासियों का स्थान 

(D) साँस्कृतिक इन्द्रधनुष का क्षेत्र


2. बाबा कांशी राम को 'पहाड़ी दा बुलबुल' नाम किसने दिया?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) सरोजनी नायडू

(D) जवाहर लाल नेहरू


3. निम्नलिखित सूची-1 में आई.एन.ए, के कुछ बहादुरों के नाम हैं और सूची-II में उनके योगदान के लिए उन्हें दी गई उपाधियाँ-

सूची I                           सूची II

(A) मेजर मेहर दास     (1) शेरे हिन्द

(B) हरी सिंह                 (2) तगमाए शत्रुनाश

(C) कैप्टन बख्शी प्रताप सिंह   (3) सरदारे जंग

(D) ले. अमर चन्द              (4) असाधारण शौर्य के लिए तमगा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही मिलान कीजिए-

       (1) (2) (3) (4)

(A) (a)  (c) (b) (d)

(B) (b) (c) (a) (d)

(C) (c) (d) (b) (a)

(D) (d) (a) (b) (c)


4. कौन हि. प्र. में 'महर्षि' के रूप में जाना जाता था? 

(A) बाबा कांशीराम

(B) शोभा सिंह

(C) स. अजीत सिंह

(D) निकोलस रोरिक


5. हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी किसे कहते हैं?

(A) शिमला

(B) मण्डी

(C) काँगड़ा

(D) बिलासपुर


6. 'तपोवन' जिसे 'संदीपनी हिमालय' भी पुकारते हैं, किस शहर के निकट स्थित है?

(A) काजा

(B) सोलन

(C) ऊना

(D) धर्मशाला


7. भारत का स्विट्जरलैंड किस राज्य को कहा जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) उत्तर प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश


8. 'हिमाचल का बनारस' किस नगर को कहते हैं?

(A) मण्डी

(B) बिलासपुर

(C) ऊना

(D) सोलन


9. किस स्थान को 'हिमाचल प्रदेश का अजंता' कहा जाता है?

(A) ताण्डी

(B) ताबो

(C) रिकांगपिओ

(D) चम्बा


10. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को 'अंगूरों की भूमि' कहा जाता है?

(A) कंडद्दम

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) रिब्बा

(D) रिकांगपिओ


11. हि.प्र. का प्रथम मुख्य सचिव कौन था?

(A) N.C. मेहता

(B) K.L. मेहता

(C) B.R. मेहता

(D) अशोक मेहता


12. हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थीं?

(A) चंद्रेश कुमारी

(B) सरोज शर्मा

(C) विप्लव ठाकुर

(D) मालविका पठानिया


13. देश का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज कहाँ बन रहा है?

(A) ऊना में

(B) चंबा में

(C) बिलासपुर में

(D) नाहन में

.

14. हिमाचल प्रदेश के पहले राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता कौन हैं?

(A) गंगबीर सिंह

(B) ओम प्रकाश

(C) एके पुरी

(D) एसआर चौधरी


15. हिमाचल प्रदेश की पहली महिला सेना अधिकारी कौन हैं?

(A) शालिनी अग्निहोत्री

(B) सागरिका पटियाल

(C) सुषमा शर्मा

(D) संतोष यादव


16. हि.प्र. का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

(A) ऊना

(B) काँगड़ा

(C) कुल्लू

(D) लाहौल-स्पीति


17. हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?

(A) शिमला

(B) हमीरपुर

(C) मण्डी

(D) लाहौल-स्पीति


18. हिमाचल प्रदेश का प्रथम लोकायुक्त कौन था?

(A) न्यायमूर्ति जी.एस. पांडे

(B) न्यायमूर्ति केदारनाथ सिंह

(C) न्यायमूर्ति टी.वी. आर. टाटाचरी

(D) न्यायमूर्ति आर.एस. सरकारिया


19. क्षेत्रफल की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश का भारत में कौन-सा स्थान है?

(A) 4

(B)17

(C) 24

(D) 10


20. क्षेत्रफल की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा और सबसे छोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है-

(A) किन्नौर और धर्मशाला

(B) लाहौल-स्पीति और शिमला

(C) किन्नौर और शिमला

(D) लाहौल-स्पीति और कुसुमपटी


 || Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt Exam Set-124|| Mostly Asked HP GK Question Answer in HP Govt  Exam Set-124||



Join Our Telegram GroupClick Here
Like Our FB Page Click Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad