SWD Hamirpur JOA IT Document Evaluation Schedule 2023

 SWD Hamirpur JOA IT Document Evaluation Schedule 2023

SWD Hamirpur JOA IT Document Evaluation Schedule 2023


हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद हुए विधवा व आश्रितों को पुनः सूचित किया जाता है कि पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर के द्वारा Government Polytechnic College, Baru, Distt Hamirpur Himachal Pradesh में 04 मार्च 2023 को JOA (IT), Steno Typist और Computer Opr का टाइपिंग टेस्ट लिया गया था इसमें उतीर्ण (pass) होने वाले पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को दिनाक 29 अप्रैल 2023 को अपने समस्त दस्तावेजों (All original Doucments) को लेकर पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष में हमीरपुर सुबह 09:30 पर पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है | 

अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://swd.hp.gov.in / या http://swd.hp.gov.in/?q= recruitment और सैनिक कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश Helpline Number - 01972-220221 पर सम्पर्क कर सकते है | 

 नोट: दिनाक 20 और 21 फरवरी 2023 को पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर द्वारा JOA (IT) पदों के By Trade Clerk साक्षात्कार हुआ था बह भी अपने समस्त दस्तावेजों (All original Doucments) को लेकर पूर्व सैनिक रोजगार कक्ष, हमीरपुर में सुबह 09:30 पर पहुंचे | जरुरी कागज़ात :- 

(i)Original डिस्चार्ज बुक / सैन्य सेवा विवरण | 

(ii) Original शैक्षणिक /व्यावसायिक एवं तकनीकी योग्यता के सभी प्रमाण पत्र। 

(iii) Original रोजगार कार्यालय द्वारा जारी किया गया एक्स-10 कार्ड जो नियमानुसार नवीकृत (Renewed) किया गया हो

 (iv) Original हिमाचली मूल प्रमाण-पत्र।

 (v) Original ओ.वी.सी/अनूसूचित जाति/अनूसूचित जन जाति/से सम्बंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध हो तो प्रस्तुत करें। 

(vi) आश्रित/युद्ध में हताहत और विकलांग सैनिकों के Original दस्तावेज प्रस्तुत करें |


SWD Hamirpur JOA IT Document Evaluation Schedule 2023

Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad