Top Current Affairs News 07 April 2023
||Top Current Affairs News 07 April 2023||Top Current Affairs News 07 April 2023-National and International||
- दो दशक बाद यूएन सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया भारत
भारत दो दशक : बाद फिर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है। भारत का कार्यकाल चार साल होगा। इसकी शुरुआत अगले साल एक जनवरी से होगी। गुप्त मतदान में भारत ने 53 में से 46 वोट हासिल किए। इससे पहले भारत 2004 में सांख्यिकी आयोग का सदस्य था। सांख्यिकी आयोग में एशिया प्रशांत श्रेणी की दूसरी सीट के लिए हुए चुनाव में दक्षिण कोरिया ने चीन को हरा दिया। गुप्त मदान के बाद कोई परिणाम नहीं निकल पाने पर ड्रो के माध्यम से दक्षिण कोरिया को चुना गया। एशिया प्रशांत श्रेणी की दो सीट के लिए भारत, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात और चीन दावेदार थे। संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद ने भारत को यूएन सांख्यिकी आयोग, मादक पदार्थ नियंत्रण संबंधी आयोग और यूएन एचआईवी कार्यक्रम समन्वय बोर्ड के सदस्य के रूप में चुना। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट में बताया कि भारत एक जनवरी 2024 से शुरू होने वाले चार साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सांख्यिकीय निकाय के लिए चुना गया।
- आइपीसी, सीआरपीसी में संशोधन पर विचार कर रही केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन पर विचार कर रही है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ के समक्ष अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह बात कही। जनहित याचिका में दंड प्रक्रिया संहिता के उस प्रविधान को चुनौती दी गई थी, जिसमें किसी आपराधिक मामले में आरोपित के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में केवल परिवार के पुरुष सदस्य को समन तामील करने का नियम है। अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि केंद्र सरकार आपराधिक कानूनों में संशोधन पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा, इस संदर्भ में विचार-विमर्श है। असल में मैंने व्यक्तिगत रूप से सरकार से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा है। इनमें से कुछ (संशोधन) राजद्रोह कानूनों से संबंधित हैं।
- पेनकुनी उत्सव पर निकली शोभायात्रा
केरल के तिरुअनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पेनकुनी उत्सव के समापन अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस प्रमुख उत्सव पर पारंपरिक पताका पहराई जाती है, जिसे कोडी येट्टू कहा जाता है। इस परंपरा के बाद मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वारा पर पांडवों की विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की जाती है, जो फाइबर ग्लास से बनी होती है। समापन के बाद इष्टदेव की प्रतिमाओं को समुद्र में विसर्जित किया जाता है।
- आक्सफैम इंडिया के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के कथित उल्लंघन के मामले में आक्सफैम इंडिया के कामकाज की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच की सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय ने पाया कि ने विदेशी अंशदान (विनियमन) (एफसीआरए) के तहत पंजीकृत होने के बावजूद विभिन्न संस्थाओं को विदेशी योगदान भेजना जारी रखा। यह कानून इस तरह रकम के हस्तांतरण को प्रतिबंधित करता है। आक्सफैम इंडिया अधिनियम सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के दौरान कई ई-मेल पाए गए, जिनसे पता चला कि आक्सफैम इंडिया अन्य एफसीआरए पंजीकृत संगठनों को धन भेजकर या लाभकारी परामर्श मार्ग के माध्यम से एफसीआरए के प्रावधानों को दरकिनार करने की कथित तौर पर योजना बना रहा था। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण ने आक्सफैम इंडिया को विदेशी संगठनों या इकाइयों की विदेश नीति के एक संभावित साधन के रूप में 'उजागर किया, जिन्होंने वर्षों से संगठन को उदारतापूर्वक वित्त पोषित किया है। सूत्रों ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के लिए पंजीकृत आक्सफैम इंडिया ने कथित तौर पर कमीशन के रूप में अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के माध्यम से सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) को धन भेजा। उन्होंने कहा कि इन निष्कर्षों के बाद, गृह मंत्रालय ने आक्सफैम इंडिया के कामकाज की सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश की ।
- विदेशी जेलों में 8,437 भारतीय कैदी बंद
विदेशी जेलों में अंडर ट्रायल समेत कुल 8,437 भारतीय कैदी हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सबसे अधिक 1,966 भारतीय कैदी हैं, जिनमें अंडर ट्रायल भी शामिल हैं, इसके बाद सऊदी अरब में 1,362 और नेपाल में 1, 222 भारतीय कैदी हैं। गुरुवार को राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के लिखित उत्तर के अनुसार- मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार वर्तमान में विदेशी जेलों में विचाराधीन भारतीय कैदियों की संख्या 8,437 है। हालांकि, कई देशों में प्रचलित मजबूत गोपनीयता कानूनों के कारण स्थानीय अधिकारी कैदियों के बारे में जानकारी तब तक साझा नहीं करते जब तक कि संबंधित व्यक्ति ऐसी जानकारी के लिए सहमति नहीं देता।
- भारत और जापान ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की
भारत और जापान ने रक्षा उपकरणों एवं प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की है। जापान के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के रक्षा उप- मंत्री ओका मसामी ने गुरूवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। बैठक के दौरान, श्री ओका मसामी ने रक्षा मंत्री को दोनों देशों के बीच 7 वें रक्षा नीति संवाद के दौरान हुई चर्चा से अवगत कराया । जापान के मंत्री ने रक्षा उपकरण एवं प्रौद्योगिकी में सहयोग सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए जापान की उत्सुकता को दोहराया । इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भारत स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित तथा नियमों पर आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए जापान के दृष्टिकोण का समर्थन करता है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग के दायरे को बढाना चाहिए। इस दौरान भारत में जापान के राजदूत सुजुकी हिरोशी भी उपस्थित थे। उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में रक्षा मंत्री के सशक्त तथा सकारात्मक नेतृत्व के लिए श्री सिंह को धन्यवाद दिया।
||Top Current Affairs News 07 April 2023||Top Current Affairs News 07 April 2023-National and International||
- दुनियाभर में बढ़ा कोयले का इस्तेमाल
ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार माने जाने वाले कोयले के इस्तेमाल को चरणबद्ध तरीके से कम करने के वादे के बावजूद बिजली, सीमेंट, इस्पात और अन्य चीजों के लिए 2022 में कोयले का उपयोग बढा है। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई । 'ग्लोबल संगठन एनर्जी मॉनिटर' ने बताया कि कोयले के भंडार में पिछले साल 19.5 गीगावाट की वृद्धि हुई, जो एक करोड़ 50 लाख मकानों में बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त है।
- जर्मनी हाइड्रोजन से ट्रेन चलाने वाला पहला देश बना
जर्मनी दुनिया का पहला हाइड्रोजन - संचालित यात्री ट्रेन संचालन करने वाला पहला देश बन गया। सरकार ने कहा है कि 15 डीजल ट्रेनों को हाइड्रोजन में बदला जाएगा। इस से प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में काफी मदद मिलेगी। फ्रैंकफर्ट के समीप बेहरहेम स्टेशन पर खड़ी हाइड्रोजन ट्रेनें ।
- आतंकवाद विरोधी नए विधेयक को श्रीलंकाई संसद में पेश करने में देरी
श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद विरोधी नए विधेयक को संसद में पेश करने में देरी होगी। यह विधेयक 1979 के बहुप्रचारित आतंकवाद निवारण अधिनियम (पीटीए) की जगह लेगा। एक दिन पहले वकीलों की एक शक्तिशाली संस्था ने कहा था कि वह किसी भी ऐसे कानून को चुनौती देने में संकोच नहीं करेगी, जो कानून के शासन और नागरिकों की स्वतंत्रता को कमजोर करेगा। प्रधानमंत्री दिनेश गुणावर्धने ने पिछले एक अप्रैल को कहा था कि आतंक विरोधी नया नियम इस महीने लाया जाएगा। हालांकि गुरुवार को न्याय मंत्री ने कहा कि यह अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में आ सकता है। श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री ने सैन्य अभ्यास का जायजा लिया भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास सिलिनेक्स 23 के बीच श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री ने भारतीय नौसेना के जहाजों का दौरा किया। रक्षा राज्य मंत्री प्रेमिता बंडारा टेन्नाकून के साथ श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले भी मौजूद रहे। इस बीच दोनों देशों की नौसेना की ओर से बुधवार को योग सत्र का भी आयोजन किया गया। भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आइएनएस सबमरीन किल्टन (एडवांस एंटी वारफेयर कार्बेट) और आइएनएस सावित्री (आफशोर पेट्रोल वेसल) द्वारा किया जा रहा है और श्रीलंका नौसेना की ओर से एसएलएनएस गजबाहु (एडवांस आफशोर पेट्रोल वेसल) और एसएलएनएस (ओपीवी) कर रहे हैं।
- चीन ने किया राज़ी, दूतावास खोलेंगे सऊदी और ईरान
सऊदी अरब और ईरान अपनी- अपनी राजधानी और दूसरे शहरों में राजनयिक मिशन को फिर से खोलने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के विदेश मंत्री इन दिनों चीन की यात्रा पर हैं। अगर यह समझौता काम कर जाता है तो यह दोनों देशों के बीच सात साल के तनाव के बाद सुलह की दिशा में एक अहम कदम होगा। दोनों देशों के बीच शुरुआती सुलह समझौता मार्च में चीन ने करवाया था। दोनों देश क्षेत्रीय स्थिरता और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते में दोनों देशों के बीच उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना की स्टडी करने और दोनों देशों के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने की भी बात की गई है। सऊदी अरब और ईरान लंबे समय से क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। दोनों देशों के बीच शांति समझौता करवाना मध्य-पूर्व में चीन की बड़ी कूटनीतिक जीत दिखाता है।
- ब्याज दर नहीं बदली, 6.50% ही रहेगी रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने गुरुवार को रेपो रेट में इजाफा न करने का फैसला किया। यानी ब्याज दर 6.50% बनी रहेगी। इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया था। आरबीआई के फैसले से पहले एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे थे कि रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई थीं। आरबीआई ने 2022-23 में 6 बार में ब्याज दरों में 2.50% की बढ़ोतरी की है। मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। पिछले वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी।
IT एक्ट में बदलाव से पहले की तारीख पर भी कानून लागू'
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा - 153 सी के तहत जो बदलाव हुआ है वह बदलाव की तारीख से पहले के मामले में भी लागू होगा। गौरतलब है कि यह बदलाव 1 जून, 2015 को हुआ था। एक्ट की धारा-153 सी में प्रावधान है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है जिसके बारे में सर्च के दौरान जानकारी मिली है। यानी जिसके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है और उस दौरान कुछ जानकारी तीसरे व्यक्ति के बारे में मिले तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई का रेवेन्यू डिपार्टमेंट (इनकम टैक्स विभाग ) को अधिकार होगा। इस बदलाव के बाद विभाग को यह अधिकार मिल गया है कि वह ऐसे तीसरे व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है अगर सर्च में मिले मैटेरियल में उसका नाम आया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में रेवेन्यू विभाग के फेवर में आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ने कानूनी प्रावधान की सीमित व्याख्या की थी और यही कारण है कि कानून में बदलाव किया गया और हाई कोर्ट की उस व्याख्या को खत्म किया गया। हाई कोर्ट ने डिपार्टमेंट के पावर को सीमित कर दिया था। अगर सर्च के दौरान किसी तीसरे पार्टी के बारे में मैटेरियिल मिले तो भी कार्रवाई को सीमित किया गया था।
- विश्व चैंपियन अर्जेंटीना फीफा रैंकिंग में अव्वल
विश्व कप विजेता अर्जेंटीना छह साल में पहली बार गुरुवार को फीफा विश्व रैंकिंग में चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा। अर्जेंटीना ने पिछले महीने दो मैत्री मैचों में जीत दर्ज की थी जिससे वह ब्राजील को हटाकर चोटी पर पहुंचने में सफल रहा। ब्राजील को मोरक्को से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गया। विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना से हारने वाला फ्रांस एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसने यूरोपीय चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के लगातार मैचों में नीदरलैंड और आयरलैंड को हराया था। बेल्जियम पहले की तरह चौथे जबकि इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। इसके बाद नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन का नंबर आता है। ।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति को मिला पोलैंड का शीर्ष पुरस्कार
- पेरू को 2023 फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी से हटा दिया गया
- वित्त वर्ष 2022-23 में जीआई टैग सूची में केरल सबसे ऊपर
||Top Current Affairs News 07 April 2023||Top Current Affairs News 07 April 2023-National and International||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |