Top Current Affairs News 11 April 2023

 

Top Current Affairs News 11 April 2023

||Top Current Affairs News 11 April 2023||Top Current Affairs News 11 April 2023-National and International|| 

Top Current Affairs News 11 April 2023



  • राष्ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी टीएमसी और एनसीपी से छिना दर्जा

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। इसके अलावा शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है। आप देश की सबसे नई राष्ट्रीय पार्टी के रूप में सामने आई है। इस दल को साल 2023 यानी आज ही पहली बार राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। दरअसल, चुनाव आयोग ने 2016 में राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा के नियमों में बदलाव किया था। अब समीक्षा पांच के बजाए 10 साल में किए जाने का प्रावधान किया गया है। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के लिए आवश्यक है कि उसके उम्मीदवार देश में कम से कम चार से ज्यादा राज्यों में छह प्रतिशत से अधिक मत हासिल करें। लोकसभा में उसका प्रतिनिधित्व कम से कम चार सांसदों का हो ।

इस समय भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई मार्क्सवादी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दल हैं। वैसे तो आयोग को 2019 में ही टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी को राष्ट्रीय दल की समीक्षा करनी थी, लेकिन तब आगामी राज्यों के चुनावों को देखते हुए आयोग ने समीक्षा नहीं की। दरअसल, चुनाव चिन्ह आदेश 1968 के तहत अपने राष्ट्रीय दल के दर्जे को खोने पर पार्टी देश के सभी राज्यों में एक चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकती है।


  • भारत-अमेरिकी सेनाओं में कोप इंडिया अभ्यास शुरू 

 भारत और अमेरिकी वायु सेनाओं के बीच द्वीपक्षीय युद्धाभ्यास कोप इंडिया-23 सोमवार को शुरू हो गया। दोनों वायु सेनाओं के बीच परस्पर समझ को बेहतर बनाने और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करने के उद्देश्य से किया जा रहा यह अभ्यास वायु सेना स्टेशन अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा में आयोजित किया जा रहा है।


  • मुद्राकोष, विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने के लिए सीतारमण वाशिंगटन पहुंचीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंची। इस दौरान वह जी - 20 देशों का नेतृत्व करते हुए दुनिया के सामने खड़े ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेंगी। एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही सीतारमण सोमवार को प्रतिष्ठित पीटरसन इंस्टीट्यूट फार इंटरनेशनल इकोनामिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह यहां 'भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और वृद्धि' विषय पर एक सभा को संबोधित करेंगी और संस्थान के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगी।


  •  सरकार का 'वाइब्रेंट विलेज' प्रोग्राम ?

 देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। अरुणाचल, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल और लद्दाख के गांवों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। इन प्रदेशों के 19 जिलों के 2,967 गांवों को विकसित किया जाएगा। शुरुआत में 662 गांवों की पहचान की गई है। इनमें 455 गांव अरुणाचल प्रदेश के हैं। किबितू अरुणाचल का पहला गांव है, जिसे वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विकसित किया जाएगा।


  • भारत- फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन से बड़ी उम्मीदें

भारत व फ्रांस की मैत्रो की सिल्वर जुबली पर हो रहे मंगलवार से होने वाले व्यपार शिखर सम्मेलन से दोनों ही देशों को बड़ी उगीदें हैं मैत्री को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर दोनों देशों में उत्साह है, जिससे माना जा रहा है कि इस शिक्षर सम्मेलन से द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को जहां नई ऊंचाई मिलेगी वहीं कुछ न्गे क्षेत्रों में भी सहयोग का रास्ता खुलेगा। भारत व फ्रांस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं, मैत्रीपूर्ण संबधों की यह सिल्वर जुबली दोनों हैं देशों के लिए महत्वपूर्ण है यही कारण है कि मैत्री के इस उत्सव को दोनों ही देश द्विपक्षीय व्यापार शिखर सम्मेलन के रूप में मना रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों के नए रास्ते तलाशने के लि. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल स्वयं एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांस जा रहे हैं जहां पीयूष गेयल फ्रांस सरकार के अट्रैक्टिवनेरा और फ्रेंच नेशनल्स अब्रॉड के विदेश व्यापार मंत्री प्रतिनिधि ओलिवियर वेख्न के  साथ भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन की सह- अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और भारत प्रशंत क्षेत्रों में सहयोग सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है। 

||Top Current Affairs News 11 April 2023||Top Current Affairs News 11 April 2023-National and International|| 

  • जरूरतों के अनुरूप नवाचार समाधान के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करें : मुर्मू

नई दिल्ली (भाषा) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि सभी महिलाएं प्रतिदिन अपने घरेलू कार्यों एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकताका उपयोग करती हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें भारत की जरूरतों के अनुरूप नवाचारी समाधान एवं उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को देश के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में छोटे छोटे स्तर पर योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रपति मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) के 11वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन और आउटस्टैंडिंग ट्रेडिशनल नॉलेज पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार मुर्मू ने फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (फाइन) - 2023 का भी उद्घाटन किया। 


  • गोयल के फ्रांस व इटली दौरे से ईयू संग एफटीए में आएगी तेजी

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के फ्रांस व इटली दौरे से यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में और तेजी आएगी। ब्रिटेन के ईयू से बाहर होने के बाद फ्रांस व इटली ईयू के सशक्त देशों में से एक हैं। पिछले महीने ही ईयू के साथ एफटीए की चौथी दौर की वार्ता समाप्त हुई है। अगले दौर की बैठक जून में निर्धारित है। भारत - फ्रांस मैत्री के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फ्रांस में 11 अप्रैल को भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन होगा। दोनों देशों के विदेश व व्यापार मंत्री इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल ईयू के साथ एफटीए को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। इसमें फ्रांस व इटली मददगार साबित हो सकते हैं। भारतीय निर्यात के लिए ईयू एक बड़ा बाजार है और एफटीए होने से गारमेंट, लेदर, इंजीनियरिंग उत्पाद जैसे कई रोजगारपरक क्षेत्र के निर्यात में तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2021- 22 में में भारत ने ईयू को 65 अरब डालर का निर्यात किया था, जबकि इस अवधि में ईयू से भारत ने 51.4 अरब डालर का आयात किया था। जानकारों के मुताबिक, गोयल के फ्रांस व इटली यात्रा के दौरान एफटीए के अलावा उभरते सेक्टर में फ्रांस के साथ सहयोग और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और भारत - प्रशांत क्षेत्रों में सहयोग सहित कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत के शीर्ष सीईओ का प्रतिनिधिमंडल भी गोयल के शिखर साथ दौरे पर है


  • भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ को मिलेगा 2023 का 'इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स' 

 जाने-माने भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी के क्षेत्र में 75 साल पहले किए गए उनके उस ऐतिहासिक कार्य के लिए 2023 का ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स' पुरस्कार दिया जाएगा, जिसने सांख्यिकीय क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बराबर माना जाता है। ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन' ने एक बयान में कहा कि राव का 75 साल पहले इस क्षेत्र में दिया गया योगदान आज भी विज्ञान पर गहरा प्रभाव रखता है। राव की उम्र 102 साल है। उन्हें कनाडा के ओटावा में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में जुलाई में यह पुरस्कार दिया जाएगा।


  • पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश व 3 अन्य न्यायाधीशों को हटाने की मांग 

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (एजेंसियां) । मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल सहित सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के सुप्रीम पाकिस्तान (एससी) खिलाफ ज्यूडिशियल काउंसिल में शिकायत दायर की गई, जिसमें उन्हें पद से हटाने की मांग की गई। शिकायत में सीजेपी बांदियाल के अलावा जस्टिस मुनीब अख्तर, जस्टिस इजाजुल अहसन और जस्टिस मजहर अली नकवी का नाम लिया गया है। शिकायतकर्ता, एडवोकेट सरदार सलमान अहमद डोगर ने कहा कि सभी चार न्यायाधीश कदाचार के दोषी हैं और संविधान के अनुच्छेद 209 के उल्लंघन में लगातार काम किया। 


  • चीन ने ताइवान के खिलाफ किया सैन्य शक्ति प्रदर्शन

चीन ने सोमवार को कहा कि उसने एक विमान वाहक पोत के उपयोग सहित ताइवान के पास अपना तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। चीन के इस सैन्य शक्ति प्रदर्शन का उद्देश्य ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी के साथ बैठक के खिलाफ अपना आक्रोश जताना था। चीन की सरकारी मीडिया ने यहां बताया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 'ईस्टर्न थिएटर' कमान ने ताइवान द्वीप के आसपास गश्त और अभ्यास के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में ताइवान के आसपास 70 चीनी विमानों और 11 चीनी जहाज देखे गए हैं। चीन ताइवान को एक अलग हुए प्रांत के तौर पर देखता है। बेजिंग ने स्व-शासित द्वीप को मुख्य भूमि के साथ फिर से जोड़ने के लिए बल के संभावित उपयोग से इंकार नहीं किया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बार पीएलए की कवायद पिछले अगस्त की तरह थी, जब हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी की पूर्ववर्ती नैन्सी पेलोसी ने ताइपे का दौरा किया था । वह ताइवान का दौरा करने वाली पहली बड़ी अमेरिकी नेता बन गईं थीं। चीन ने अपने विमानवाहक पोत 'शांडोंग' को तैनात किया और सरकारी चैनल सीसीटीवी ने चीन के कई तटीय क्षेत्रों से ताइवान जलडमरूमध्य में मिसाइल दागा जाना दिखाया। चीन ने ताइवान के पूर्व नेता मा यिंग- जेउ की मेजबानी की, जो कुओमिन्तांग (केएमटी) पार्टी के नेता हैं, जो बेजिंग के साथ शांतिपूर्ण संबंधों की वकालत करती है । मा ने अपनी चीन यात्रा का समापन ठीक उसी समय किया, जब साई इंग-वेन ने अमेरिका का दौरा किया। पीएलए ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने ताइवान द्वीप के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया, जो 8 से 10 अप्रैल तक चलेगा। कमान के प्रवक्ता शि यी ने कहा कि गश्त और अभ्यास ताइवान जलडमरूमध्य के समुद्री क्षेत्रों और हवाई क्षेत्र में, द्वीप के उत्तरी और दक्षिणी तटों से दूर और द्वीप के पूर्व में हुआ।


  • चीन के तिआनजिन जलाशयों में आए 5.5 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी 

चीन के तिआनजिन नगरपालिका क्षेत्र में चार संरक्षित जलाशयों में वसंत के इस मौसम में 5,50,000 से अधिक प्रवासी पक्षियों को देखा गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने म्यूनिसिपल ब्यूरो ऑफ प्लानिंग एंड नेचुरल रिसोर्सेज के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस मौसम में प्रवासी पक्षियों की 60 से अधिक प्रजातियां चार रिजर्व जलाशयों में आई हैं। इन पक्षियों में, राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी संरक्षण सूची में शामिल ओरिएंटल व्हाइट स्टॉर्क, लार्स रिलिक्टस और ग्रेट बस्टर्ड की संख्या कमोबेश पिछले वर्षों की तरह ही रही । सफेद गर्दन वाले 500 से ज्यादा सारस आए हैं जिन्हें शायद ही पहले यहां देखा गया था । द्वितीय श्रेणी संरक्षण सूची में शामिल पक्षियों में हूपर हंस, टुंड्रा हंस और सफेद स्पूनबिल की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 80,000 के पार पहुंच गई।


  • लूला का ब्राजील के पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता का आह्वान 

 ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने देश के पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सरकार के 100वें दिन की पूर्व संध्या पर रविवार को यह अपील की । उन्होंने 1 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद से अपने प्रशासन द्वारा उठाए गए मुख्य उपायों की समीक्षा की। लूला ने स्थानीय समाचार पत्र कोरियो ब्राजीलियन्स में ब्राजील इज बैक शीर्षक वाले एक कॉलम में लिखा था, हम एक देश में रहते हैं और हमें इसके पुनर्निर्माण के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है। हमें इतनी सारी समस्याएं विरासत में मिली हैं और इतने सारे मोचरें पर कि पुनर्निर्माण शब्द को संघीय सरकार के नारे में शामिल किया गया है जो एक अन्य महत्वपूर्ण शब्द एकता से पहले है । उन्होंने कहा, हमारे पास दो ब्राजील नहीं है -- एक ब्राजील उन लोगों का जिन्होंने मुझे वोट दिया और एक ब्राजील उन लोगों का जिन्होंने दूसरे उम्मीदवार को वोट दिया । हम एक राष्ट्र हैं। ।


  • अमेरिकी युद्धपोत मिलियस ने द. चीन सागर में किया प्रवेश
  • भारत के साथ द्विपक्षीय संपर्क, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई
  • लद्दाख तक पहुंच देने वाली सुरंग को दो साल पहले तैयार करने का लक्ष्य

जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी जोजिला सुरंग अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसका जायजा लिया। इस सुरंग के बन जाने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो सफर तीन घंटे में तय होता था, वह केवल 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस टनल के बनने से साल में कभी भी लाख तक आना-जाना आसान बन जाएगा। जम्मू-कश्मीर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इनमें 25 हजार करोड़ से 19 सुरंगों का निर्माण हो रहा है। जोजिला में 6,800 करोड़ की लागत से 13.14 किमी. सुरंग और लिंक रोड का काम चल रहा है।

  • माना पटेल की निगाहें एशियाई खेलों के 'क्वालीफिकेशन' पर


||Top Current Affairs News 11 April 2023||Top Current Affairs News 11 April 2023-National and International|| 



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad