Top Current Affairs News 12 April 2023
||Top Current Affairs News 12 April 2023||Top Current Affairs News 12 April 2023-National and International||
- डोकलाम के पास चीनी जमावड़ा: रिपोर्ट
चीन ने भूटान की अमो चू नदी घाटी में अपने सैनिकों के लिए 1000 घर बनाए हैं। एक न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। भारतीय सेना ने चीन के इस निर्माण पर चिंता जताई है, क्योंकि ये सभी इमारतें चीन, भारत और भूटान के ट्राई जंक्शन डोकलाम से बेहद करीब हैं। • मुद्दा क्यों है अहम: अमो चू नदी घाटी का इलाका डोकलाम के पास है, जहां 2017 में चीन के सड़क निर्माण के मामले में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध हुआ था। रिपोर्ट कहती है कि चीन की सेना डोकलाम के पास सैनिकों के घर बनाकर इस इलाके पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। • क्या कहती हैं तस्वीरें: अमो चू घाटी से सामने आई तस्वीरों में चीनी सैनिकों के स्थायी ठिकानों के साथ अमो चू नदी के पास नेटवर्क टावरों को देखा जा सकता है। यह निर्माण हाल के महीनों में हुआ है, जिसमें स्थायी ठिकानों के साथ कई अस्थायी शेड बनाए गए हैं। चीन के इस निर्माण से भारत की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। जब से चीनी सेना को डोकलाम में भारतीय सेना से कड़ा जवाब मिला है, तब से वह किसी न किसी तरीके से वहां पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे वह डोकलाम के पश्चिम में भारत की सुरक्षा को धता बता सके। ● भारत के लिए क्यों है चिंता? डोकलाम के पश्चिम में चीन के कंट्रोल से उसकी नजर भूटान और सिक्किम के बीच स्थित चुंबी घाटी और डोकलाम के दक्षिण में स्थित सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर होगी। इस कॉरिडोर को चिकन नेक भी कहते हैं, जो पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ता है। सिलिगुड़ी कॉरिडोर को खतरे से बचाने के लिए भारत चीन को डोकलाम से दूर रखना चाहता है। • बैठक में दी जानकारी? भारतीय अधिकारियों ने हाल में भूटान के हा जिले में बैठक कर चीन के बड़े निर्माण पर चिंता जताई। यह जिला विवादित क्षेत्रों के ठीक पूर्व में है, जहां चीन नए क्षेत्र का निर्माण कर रहा है। डोकलाम नाथू ला पास से करीब 15 किलोमीटर दूर है। इसे लेकर चीन और भूटान के बीच विवाद है। भारत इस विवाद में भूटान का साथ देता है। साल 1988 और 1998 में चीन और भूटान में समझौता हुआ था कि दोनों देश डोकलाम में शांति बनाने की दिशा में काम करेंगे। इस समझौते को न मानते हुए चीन भूटान के इलाकों पर अतिक्रमण करता रहा है।
- देश में पहली बार कैंसररोधी आयुर्वेदिक दवा 'वी2एस 2' का होगा क्लीनिकल ट्रायल
नई दिल्ली. पेट्र: आयुर्वेदिक 'वी2एस 2' से कैंसर को मात दवा देने की उम्मीद जगी है। देश में पहली बार आयुर्वेदिक दवा का क्लीनिकल ट्रायल होगा। परीक्षण टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में होगा। इसे पूरा होने में करीब नौ से 12 माह का समय लग सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआइए), टाटा मेमोरियल अस्पताल, जम्मू कश्मीर के आयुष महानिदेशालय और एआइएमआइएल फार्मा ने हाथ मिलाए हैं। जंतुओं पर दवा का परीक्षण जल्द होगा शुरू: आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा विकसित दवा 'वी2एस 2' को कई औषधीय पौधों से निकाले गये हाइड्रो-एल्कोहोलिक अर्क से तैयार किया गया है। एनआइए के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने कहा कि इस दवा के कैंसररोधी गुणों की प्रयोगशाला जांच में पहले ही पुष्टि हो चुकी है। इसे प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने और कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकने में भी प्रभावी पाया गया।
- मप्र में ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग का दर्जा
मध्य प्रदेश की सरकार ने ट्रांसजेण्डर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के मुताबिक ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। इसमें ट्रांसजेण्डर को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 93 के बाद क्रमांक 94 में सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। इस तरह अब ट्रांसजेण्डर को सरकार की पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अलावा इस वर्ग को दी जाने वाली सुविधाओं का भी लाभ मिलने लगेगा। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना लागू करने का निर्णय लिया । योजना का क्रियान्वयन संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के माध्यम से सभी जिलों में किया जायेगा। योजना की अवधि दो वर्ष (2023-24 एवं वर्ष 2024-25) की होगी। इन दो वर्षों में योजना में 23 करोड 25 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। किसानों को मोटे अनाज के उन्नत प्रमाणित बीज सहकारी / शासकीय संस्थाओं से 80 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे। योजना की मॉनिटरिंग के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मिलेट अनाज की फसलें कभी प्रदेश की खान-पान की संस्कृति के केंद्र में थी । वर्तमान में इन फसलों के पोषक महत्व को दृष्टगत रखते हुए इन्हें बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। इन फसलों की खेती प्रायः कम उपजाऊ क्षेत्रों में की जाती है। वर्तमान में उपभोक्ताओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने से मिलेट फसलों की मांग बढ़ रही है। कोदो, कुटकी, रागी, सांवा जैसी फसलें स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक हैं। इन मिलेट फसलों के महत्व के दृष्टिगत इनको पोषक अनाज का दर्जा दिया गया है। इन फसलों के अनाज आयरन, कैल्शियम, फाइबर आदि से भरपूर होते हैं।
- मेघालय में पाया गया नई प्रजाति का मेढक
मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में सिजु गुफा से मिला नई प्रजाति का मेढक । प्रेट्र शिलांग, पेट्र: भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआइ) के शोधकर्ताओं को मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में एक गुफा के भीतर नई प्रजाति का मेढक मिला है। एक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में हाल ही में इसकी जानकारी प्रकाशित की है। अधिकारियों ने कहा कि यह दूसरा अवसर है जब देश में गुफा के भीतर से मेढक की खोज की गई है। इससे पहले 2014 में तमिलनाडु की एक गुफा से मिक्रिक्सलस स्पेलुंका प्रजाति के मैठक की खोज की गई थी। शोधकर्ताओं ने दक्षिण गारो हिल्स जिले में सिजु गुफा प्रणाली की अत्यंत गहराई में कैस्केड रेनिड मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की ।' नई प्रजाति का नाम आमोलाप्स सिजु रखा है।
||Top Current Affairs News 12 April 2023||Top Current Affairs News 12 April 2023-National and International||
- नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार, मानसून सत्र में किया जाएगा पेश
नई दिल्ली, पेट्र: केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार है और जुलाई में संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। शीर्ष अदालत इंटरनेट मीडिया यूजर्स की निजता की चिंताओं से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है। जस्टिस केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ को अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बताया कि नए विधेयक में वर्तमान याचिकाओं में व्यक्त की गई सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। संसद का मानसून सत्र हर वर्ष जुलाई में प्रारंभ होता है और अगस्त तक जारी रहता है। संविधान पीठ में जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस सीटी रविकुमार भी शामिल हैं। पीठ ने अटार्नी जनरल की दलीलों का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि मामले को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष रखा जाए ताकि एक नई पीठ का गठन किया जा सके क्योंकि जस्टिस जोसेफ 16 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद पीठ ने मामले को अगस्त, 2023 के पहले सप्ताह में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने दलील दी कि अदालत की सुनवाई को विधायी प्रक्रिया से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पिछले तीन अवसरों पर शीर्ष अदालत को हर बार बताया गया था कि डाटा संरक्षण विधेयक पारित होने की संभावना है। विधायी प्रक्रिया जटिल है और इसे (विधेयक को) कुछ समितियों को भेजा जा सकता है। श्याम दीवान की दलीलों का वेंकटरमणी ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि परामर्श सतत प्रक्रिया है और विधेयक बहुत ही गुणवत्तापूर्ण परामर्श प्रक्रिया से गुजरा है। यह न कहें कि हम समय जाया कर रहे हैं। हम बेहतर कानून चाहते हैं। शीर्ष अदालत दो छात्रों कर्मण्य सिंह सरीन और श्रेया सेठी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में व्हाट्सएप और फेसबुक के बीच उसके उपयोगकर्ताओं के फोन काल, संदेश, तस्वीर, वीडियो और दस्तावेजों तक पहुंच प्रदान करने के लिए किए गए अनुबंध को चुनौती देते हुए कहा गया कि यह उनकी गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। माना जाता है कि नया डाटा संरक्षण विधेयक यूजर्स के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करेगा।
- क्या जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति ?
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब सालभर से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से यह इच्छा जाहिर की गई है कि भारत उनके राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की को जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करे। यह जानकारी यहां मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीते रविवार से भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापोरोवा ने दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को भारत की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत के शीर्ष नेतृत्व को युद्ध के बीच यूक्रेन की यात्रा करने का न्योता भी दिया। इसमें मुख्य रूप से झापोरोवा ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को कीव आने का न्योता दिया। उन्होंने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा भारत को विश्व गुरु बताते हुए यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में उसे यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए। गौरतलब है कि भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी पिछले साल के अंत में इंडोनेशिया से मिली है। इसी के तहत इस साल सितंबर महीने में समूह के शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा।
- राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजस्थान की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर | रवाना करेंगे जो दिल्ली कैंट से अजमेर को जोड़ेगी। यह नई वंदेभारत हाईराइज (ऊंचे) ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) मार्ग - खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन बताई जा रही है। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराएंगे। इस अवसर पर रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पहले दिन यह ट्रेन जयपुर-दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी और इसकी नियमित सेवा गुरुवार 13 अप्रैल को शुरू होगी। यह ट्रेन बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी तथा इस मार्ग पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट कम समय लेगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। देश में अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रौद्योगिकी वाली स्वदेशी वंदे भारत श्रृंखला की यह 14वीं यात्री गाड़ी होगी । प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताहांत - तिरुपति और चेन्नई- सिकंदराबाद कोयंबटूर के बीच दो वंदेभारत गाड़ियों की सेवा का उद्घाटन कराया था। नयी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी।
- जयशंकर ने युगांडा के विदेश मंत्री से मुलाकात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां मंगलवार को युगांडा के अपने समकक्ष मंत्री जनरल ओदोंगो जेजे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच करीबी व ऐतिहासिक संबंधों का जायजा लिया। जयशंकर ने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और हवाई यातायात में साझेदारी की संभावना तलाशी जा रही है। वह युगांडा एवं मोजम्बिक के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए दोनों अफ्रीकी देशों की 10 से 15 अप्रैल तक की यात्रा पर हैं। उन्होंने युगांडा के अपने समकक्ष मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की और गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हमारे संबंधों से अधिक मजबूत हुए करीबी संबंध और ऐतिहासिक संबंधों का जायजा लिया। व्यापार व निवेश, ऊर्जा, रक्षा और हवाई यातायात की संभावना तलाशी जा रही है। बैठक के दौरान जयशंकर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंपाला सिद्धांतों को डिजिटल, हरित एवं स्वास्थ्य परियोजनाओं पर केंद्रित करते हुए और -अधिक क्रियान्वित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2018 में 10 मार्गदर्शक सिद्धांतों की एक श्रृंखला का अनावरण किया था, जो अफ्रीका के साथ भारत के संबंध को निर्धारित करेंगे।
- महिलाओं के काम नहीं करने के फरमान के बाद यूएन ने शुरू की अफगानिस्तान छोड़ने की तैयारी
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी की समीक्षा कर रहा है। वैश्विक निकाय का यह बयान तालिबान की ओर से अफगान महिलाओं के संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने पर रोक लगाए जाने के बाद आया है। माना जाता है कि संयुक्त राष्ट्र का यह बयान परोक्ष रूप से यह संकेत है कि वह संकटग्रस्त देश में अपने मिशन और कामकाज को निलंबित कर सकता है। पिछले हफ्ते, तालिबान शासकों महिलाओं पर और प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा था कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए काम कर रही अफगान महिलाएं अब वहां काम नहीं करेंगी।
- तुर्की के सबसे बड़े युद्धपोत का हुआ जलावतरण
तुर्की ने अपने सबसे बड़े जहाज टीसीजी अनादोलु का जलावतरण कर दिया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोमवार को इस्तांबुल में जहाज के जलावतरण समारोह में कहा कि इससे तुर्की रक्षा उद्योग में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकेगा। 231 में मीटर की लंबा और 32 मीटर चौड़ा टीसीजी अनादोलू अब तुर्की नौसेना का सबसे बड़ा पोत है। पोत का अधिकतम विस्थापन 27,436 टन और अधिकतम गति 20.5 समुद्री मील है, और यह 9,000 समुद्री मील की यात्रा कर सकता है। इसके डेक में 11 मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) या 10 हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं, जबकि इसके हैंगर में 30 यूसीएवी या 19 हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं। एर्दोगन ने समारोह में कहा, टीसीजी अनादोलू के लिए धन्यवाद, हम एक ऐसा देश बन जाएंगे जो दुनिया में सबसे पहले, गेम चेंजिंग तकनीकों, प्रणालियों और समाधानों में अग्रणी है। जिस पर सबसे बड़े और भारी हेलीकॉप्टर और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन उतर सकते हैं ।
- दक्षिण चीन सागर में अमेरिका- फिलीपींस का सैन्य अभ्यास शुरू
अमेरिका और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य में मंगलवार को अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया। विवादित जल क्षेत्र में हो रहे इस अभ्यास से चीन भड़क सकता है। 28 अप्रैल तक चलने वाले अभ्यास में 17,600 से ज्यादा सैनिक भाग ले रहे हैं। यह एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। अमेरिका और फिलीपींस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ताइवान के विरुद्ध चीन की लगातार बढ़ती आक्रामक गतिविधियों के बीच हो रहा है। बाइडन प्रशासन चीन का सामना करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गठबंधन मंजबूत करने में जुटा है। ताइवान को लेकर भी टकराव की आशंका गहरा रही है। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने दक्षिण चीन सागर में अपने क्षेत्रीय हितों की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को और सैन्य शिविरों की अनुमति दी है।
- x कॉरपोरेशन में ट्विटर का विलय
ट्विटर का इलॉन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी x कॉरपोरेशन के साथ विलय हो गया है। कैलिफॉर्निया की अदालत में खुद ट्विटर ने जानकारी दी कि अब वह स्वतंत्र कंपनी के रूप में मौजूद नहीं है। मंगलवार को मस्क ने 'x' शब्द ट्वीट किया। इससे ट्विटर पर नई अटकलें लगीं।
- बिजवासन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 371 करोड़ की लागत से होगा
राजधानी दिल्ली के बड़े रेलवे स्टेशन पर बढ़ते यातायात को देखते हुए 371 करोड़ की लागत से बिजवासन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेशन पर विशेष रूप से पश्चिम की ओर आने और जाने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के तहत बिजवासन स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। साल 2024 तक इस स्टेशन को पूरा किया जाने का लक्ष्य है। इस स्टेशन के बनने के बाद नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन का यातायात का बोझ काफी कम हो जाएगा। इस स्टेशन पर बन रहे सुरंग अंडरपास अलग-अलग प्लेटफार्म को जोड़ेगा। यहां कुल आठ प्लेटफार्म बनने है। इस स्टेशन से पश्चिम दिशा की ट्रेनों का संचालन किया जाना है। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ से आने वाली प्रमुख ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। शुरुआत में कम ट्रेनों का परिचालन होगा। यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग टर्मिनल भी होंगे। इसके अलावा सामानों के उतार चढ़ाव के लिए भी अलग टर्मिनल होंगे।
||Top Current Affairs News 12 April 2023||Top Current Affairs News 12 April 2023-National and International||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |