Top Current Affairs News 13 April 2023

 

Top Current Affairs News 13 April 2023

||Top Current Affairs News 13 April 2023||Top Current Affairs News 13 April 2023-National and International|| 

Top Current Affairs News 13 April 2023


  • चीन में एच3एन8 वायरस से पहली मौत: डब्ल्यूएचओ

 चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन8) वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी है। गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाली 56 वर्षीय महिला 22 फरवरी को वायरस की चपेट में आई थी। उसे तीन मार्च को गंभीर निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत 16 मार्च को हो गई थी। 2022 में चीन द्वारा दो एच3एन8 मामलों की रिपोर्ट के बाद कथित तौर पर यह तीसरा मामला है।


  •  भारतीय और अमेरिकी वायुसेनाओं का साझा अभ्यास आज से 

भारत और अमेरिका के बीच बड़े हवाई अभ्यास का अगला चरण 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसमें अमेरिकी वायुसेना के बी1बी बमवर्षक विमान, एफ-15 लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे। भारतीय वायु सेना ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के के एसयू-30 एमकेआइ, रफाल, तेजस और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल होंगे। दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच हवाई अभ्यास सोमवार से शुरू हुआ। कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में 'कोप इंडिया' अभ्यास के दौरान अमेरिकी प्रशांत वायु सेना के कमांडर जनरल केनेथ एस विल्सबैक ने भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई को उड़ाया। एसयू-30 एमकेआई मूल रूप से रूस द्वारा विकसित विमान है। वायु सेना ने एक बयान में कहा कि कोप इंडिया अभ्यास के अगले चरण की शुरुआत 13 अप्रैल को वायु सेना स्टेशन, कलाईकुंडा में होगी। 


  • नेशनल फारेंसिक साइंसेज़ का देश से बाहर पहला कैंपस यूगांडा में खुला 

 यूगांडा के जिंजा में बुधवार को नेशनल फारेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का कैंपस स्थापित किया गया। यह पहली बार है कि विदेश में एनएफएसयू का कोई कैंपस खोला गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर बताया। उद्घाटन समारोह में जयशंकर ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की एक बड़ी उपलब्धि मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। भारत की नेशनल फारेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी यूगांडा के रक्षा बलों के साथ साझेदारी में यहां अपना कैंपस स्थापित कर रही है। जयशंकर ने कहा कि यहां कैंपस खोलकर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी दृष्टिकोण वाली परियोजना को साकार कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि एनएफएसयू राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। यह दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी है जो विशेष रूप से फोरेंसिक विज्ञान के लिए समर्पित है। यह यूनिवर्सिटी फारेंसिक विज्ञान, व्यवहार में पाठयक्रम संचालित करती है। विज्ञान, साइबर सुरक्षा, डिजिटल फारेंसिक आदि क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देती है।

||Top Current Affairs News 13 April 2023||Top Current Affairs News 13 April 2023-National and International|| 

  • छह प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर : यूएन

 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल छह प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। पिछले वर्ष यह 6.6 प्रतिशत रही थी। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ( अंकटाड) ने बुधवार को जारी अपनी व्यापार एवं विकास रिपोर्ट में वैश्विक वृद्धि दर 2023 में घटकर 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि सितंबर, 2022 में इसके 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। अंकटाड ने इसके पीछे उच्च ब्याज दर और पहली तिमाही में प्रोत्साहन पैकेज आवंटन को कारण बताया है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि उच्च वित्तीय अस्थिरताओं के बीच वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण विकासशील देशों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्सों में वार्षिक वृद्धि दर कोविड महामारी से पहले के प्रदर्शन से नीचे जाने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने 2022 में 6.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि की


  • 'युद्ध के कारण समय से नहीं मिल पा रहे रूस से हथियार '

नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल संजय महेंद्र ने भारत में सैन्य हथियारों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि रूस - यूक्रेन संघर्ष ने रक्षा विनिर्माण के स्वदेशीकरण की भारत की आवश्यकता को रेखांकित किया है। दोनों देशों के बीच एक साल से भी ज्यादा समय से जारी युद्ध के कारण रूस से मंगाए जाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता में देरी हो रही है। उन्होंने ये बातें मंगलवार को नौसैन्य उड्डयन उद्योग के स्वदेशीकरण के लिए आयोजित संपर्क कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उपकरणों की उपलब्धता पर इसका नुकसानदेह प्रभाव पड़ा है। देश की सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए रोजाना के कामकाज में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस स्थिति से बाधित हो गए हैं। ऐसे में हमें इनके स्वदेशीकरण की अहमियत समझनी चाहिए।


  • प्रतिस्पर्धा कानून संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी 

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिस्पर्धा कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। प्रतिस्पर्धा कानून में संशोधन के विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने के लगभग आठ महीने बाद तीन अप्रैल को संसद ने इसे मंजूरी दी थी। विधेयक को वित्त पर संसद की स्थायी समिति को भी भेजा गया था, जिसने पिछले साल 13 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की थी। राज्यसभा ने तीन अप्रैल को विधेयक को मंजूरी दी । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘भारत की माननीय राष्ट्रपति ने प्रतिस्पर्धा (संशोधन) अधिनियम, 2023 को मंजूरी दे दी।'


  • जेलेस्की ने भारत से मांगी मानवीय मदद
  • चीन में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश  को भ्रष्टाचार के लिए 12 साल की सजा

चीन में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश को दो दशकों में 2.27 करोड़ युआन (33 लाख अमेरिकी डॉलर) की रिश्वत लेने का दोषी ठहराते हुए 12 साल की सजा सुनाई गई है। झेंग्झु शहर की एक अदालत ने न्यायाधीश मेंग शियांग द्वारा वर्ष 2003 से 2020 के बीच रिश्वत लेने की बात स्वीकार किए जाने के बाद उन पर 20 लाख युआन का जुर्माना भी लगाया।


  • नीदरलैंड दौरे पर मैक्रों ने 'यूरोपीय संप्रभुता' की अपील की

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नीदरलैंड की यात्रा के दौरान यूरोपीय संप्रभुता पर जोर दिया। किसी फ्रांसीसी राष्ट्रपति द्वारा 23 वर्षों में नीदरलैंड की यह पहली राजकीय यात्रा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेग में अमारे थिएटर में मंगलवार को भाषण देते हुए मैक्रों ने जोर देकर कहा कि यूरोपीय संप्रभुता की अवधारणा बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, पहचान और संप्रभुता आपस में जुड़े हुए हैं। यदि आप अपनी संप्रभुता को खोना स्वीकार करते हैं, यदि आप दूसरों की शक्तियों के सहारे रहना स्वीकार करते हैं, तो  आप स्वयं को ऐसी स्थिति में डाल देते हैं कि जहां आप खुद अपने लिए निर्णय नहीं लेते हैं और अपनी स्वयं की पहचान को बनाए रखने और विकसित करने का काम भी खुद नहीं कर सकते। राष्ट्रपति ने कहा कि इसका मतलब यह है कि हमें अपने भागीदारों को चुनने और अपने भाग्य को खुद संवारने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा, महामारी और युद्ध से हमें अभी अभी पता चला है कि यदि हम अपनी यूरोपीय पहचान को संरक्षित करना चाहते हैं तो हमें अपनी निर्भरता कम करनी होगी। डच राजा विलेम- अलेक्जेंडर के निमंत्रण पर मैक्रों नीदरलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं।


  • अंतिम के हाथ आया सिल्वर

भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने बुधवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 53 किग्रा भार वर्ग का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल में अंतिम को वर्ल्ड चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी  के हाथों 10-0 से शिकस्त का सामना  करना पड़ा। पिछले साल अंडर 20 विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी 18 वर्षीय अंतिम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराया लेकिन गत एशियाई चैंपियन 19 वर्षीय जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनकी एक नहीं चली। 


||Top Current Affairs News 13 April 2023||Top Current Affairs News 13 April 2023-National and International|| 



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad