Top Current Affairs News 14 April 2023

 

Top Current Affairs News 14 April 2023

||Top Current Affairs News 14 April 2023||Top Current Affairs News 14 April 2023-National and International|| 

Top Current Affairs News 14 April 2023


  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक में मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म करना पहली नज़र में गलत

कर्नाटक सरकार के मुस्लिम OBC रिजर्वेशन को खत्म करते हुए वोक्कालिगा और लिंगायत को दो-दो फीसदी रिजर्वेशन देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में यह त्रुटिपूर्ण दिखता है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के. एम. जोसेफ की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने जो रेकॉर्ड पेश किया गया है। उससे जाहिर होता है कि कर्नाटक सरकार का इस मामले में लिया गया फैसला गलत अवधारणा पर आधारित लगता है। कर्नाटक के मुस्लिम कम्युनिटी की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, दुष्यंत दवे और गोपाल शंकर नारायणन पेश हुए और कहा कि कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम OBC का चार फीसदी रिजर्वेशन जो खत्म किया है उसके लिए कोई उनके पास कोई स्टडी नहीं है। उन्होंने कोई स्टडी नहीं कराई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कर्नाटक सरकार की ओर से पेश हुए और कहा कि उन्हें याचिका पर जवाब के लिए वक्त दिया जाए और कोर्ट को आश्वस्त किया कि इस दौरान 24 मार्च के आदेश के तहत कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। इसी आदेश को याचिकाकर्ता ने चुनौती दी है। इसी बीच वोक्कालिगा और लिंगायत की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनके जवाब दाखिल करने से पहले कोई अंतरिम आदेश पारित न हो। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय कर दी है और इस दौरान सॉलिसिटर जनरल और रोहतगी से जवाब दाखिल करने को कहा है।


  • अमेरिका से 30 की जगह अब केवल 18 प्रीडेटर ड्रोन ही खरीदेगा भारत

भारत सेना के तीनों विंग के लिए हाई एल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्र्यूरेंस (एचएएलएफ) प्रीडेटर ड्रोन डील पर अमेरिका के साथ बातचीत में था। सेना के प्रत्येक विंग भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए 10-10 ड्रोन खरीदने की योजना थी। इस बीच सरकार ने अपनी योजना में बदलाव कर दिया है। भारत अब 30 की जगह केवल 18 प्रीडेटर ड्रोन ही खरीदेगा, जिनमें सेना के तीनों विंग को 6-6 ड्रोन दिए जाएंगे। केंद्र सरकार प्रीडेटर बनाने वाली कंपनी जनरल एटोमिक्स के साथ संपर्क में है। कंपनी के साथ बातचीत पक्की होने के बाद अमेरिका और भारत सरकार के बीच डील फाइनल की जाएगी। प्रीडेटर ड्रोन डील भारत के लिए कई मायनों में अहम है। अमेरिकी सेना इस ड्रोन का लंबे समय से इस्तेमाल कर रही है। इस ड्रोन की मदद से अमेरिकी सेना ने कई बड़े ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है।


  • बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने आज फ्रांस रवाना होगा भारतीय वायुसेना का दल

भारतीय वायुसेना का एक दल मॉन्ट डी मार्सन में आयोजित होने वाले सैन्य अभ्यास ओरियन में भाग लेने के लिए कल शुक्रवार को फ्रांस के लिए रवाना बल होगा। बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास ओरियन फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष (एफएएसएफ) के केंद्र मॉन्ट डे मार्सन में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के दल में चार राफेल, दो सी-17, दो एलएल-78 विमान और 165 वायु सेना के जवान शामिल हैं। यह अभ्यास 17 अप्रैल से 5 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। यह हाल ही में भारतीय वायुसेना के शामिल किए गए अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल का पहला विदेश में अभ्यास होगा। इस बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में भारत और फ्रांस की वायुसेना के जवान ही नहीं, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। इस बहुपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने से भारतीय सैनिकों को अनुभव के लिहाज से विशेष लाभ मिलेगा। अभ्यास के दौरान वे दुनिया की बेहतरीन युद्धक रणनीतियों से अवगत होंगे। इसका भारतीय सेना को लाभ मिलेगा।


  • आज से असम में शुरू होगा सात दिनों तक चलने वाला त्योहार रोंगाली बिहू 

असम में शुक्रवार से खुशियों का त्योहार यानी रोंगाली बिहू शुरू हो जाएगा। यह बिहू असम में मनाए जाने वाले तीन बिहुओं में से सबसे महत्वपूर्ण है। सात दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से पुरजोर तैयारियां की गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को अपनी गुवाहाटी यात्रा के दौरान कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के असम दौरे से राज्य एक गौरवशाली ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत करेगा। सोरुसजाई स्टेडियम में गुरुवार को बिहू नृत्य का विश्व रिकार्ड बनाया गया है, जिसका प्रमाणपत्र शुक्रवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दिया जाएगा। गौरतलब है कि रोंगाली बिहू का नाम मस्ती और उल्लास से लिया गया है और यह वस्तुतः खुशी का त्योहार और जीवन का उत्सव है। यह असमिया कैलेंडर के पहले महीने बोहाग में आता है।


  • सीमा विवाद के बीच पूर्वी लद्दाख में सेना- वायुसेना का बड़ा युद्ध अभ्यास

पूर्वी लाख में चीन से जारी सीमा विवाद के बीच अपनी आपरेशनल तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभ्यास किया गत सप्ताह हुए युद्ध अभ्यास के दौरान सशस्त्र सेनाओं ने दुश्मन पर संयुक्त प्रहार करने की तैयारियों को परखा। इस दौरान वायुसेना ने एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर सैनिकों और साजो सामान से भरे विमान उतारे। पूर्वी लद्दाख में हुए युद्ध अभ्यास में सेना के टैंकों, काम्बेट व्हीकल आदि भी शामिल हुए। पूर्वी लाख में सेना व वायुसेना लगातार ऐसे अभ्यासों का आयोजन कर दुश्मन की किसी भी प्रकार की हिमाकत का कड़ा जवाब देने की तैयारियां कर रही है। पूर्वी लद्दाख में स्थिति तनावपूर्ण है। ऐसे हालात में कड़ी सतर्कता बरतने के साथ चीन के साथ बातचीहत की प्रक्रिया भी जारी है। पूर्वी लाख में चुनौतियों का मना करने के लिए भारतीय सेना लगातार मजबूत हो रही है। रक्षा मंत्रालय लद्दाख में भारतीय सेना को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। क्षेत्र में सेना के बेड़े में कई नए टैंक, आधुनिक हथियार, संचार, सर्वेलांस यंत्र, ड्रोन आदि शामिल किए जा रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में पैंगांग झील में पेट्रोलिंग करने के लिए भारतीय सेना को आधुनिक लैडिंग क्राफ्ट असाल्ट नौकाएं उपलब्ध करवाई हैं। ये तेज पेट्रोलिंग नौकाएं दुश्मन के षड्यंत्र को नाकाम बनाने के लिए कई प्रकार के हथियारों व उपकरणों से लैस हैं। इनकी मदद से सैनिक झील के चीन वाले क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकते हैं। अपनी मारक क्षमता का आकलन करने के लिए लगातार युद्ध अभ्यास हो रहे हैं। लाख में लगातार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के दौरे हो रहे हैं। उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर इस साल अब तक पूर्वी लाख के कई दौरे कर जवानों का हौसला बढ़ा चुके हैं।


  • एनसीईआरटी की 11वीं कक्षा की पुस्तक से मौलाना आजाद का उल्लेख हटा

राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 11वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के उल्लेख को हटा दिया गया है। पिछले वर्ष को पाठ्यक्रम युक्तिसंगत बनाने और कुछ अंशों के अप्रसांगिक होने के आधार पर एनसीईआरटी ने गुजरात दंगों, मुगल दरबार, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सल आंदोलन के कुछ अंशों को पाठ्यपुस्तक से हटाया था । पुस्तक को युक्तिसंगत बनाने संबंधी नोट में 11वीं कक्षा के राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में किसी तरह के बदलाव का उल्लेख नहीं किया गया था । एनसीईआरटी ने हालांकि यह दावा किया है कि इस वर्ष पाठ्यक्रम में कोई काटछांट नहीं की गई है और पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष जून में युक्तिसंगत बनाया गया था। परिषद के प्रमुख दिनेश सकलानी ने बुधवार को कहा कि यह अनजाने में चूक हो सकती है कि पिछले वर्ष पाठ्यपुस्तकों को युक्तिसंगत बनाने की कवायद में कुछ अंशों को हटाने की घोषणा नहीं की गई। 


  • यूनेस्को की दो दिवसीय सब- रीजनल कॉन्फ्रेंस 17 से भोपाल में 

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भोपाल में विश्व विरासत पर सब- रीजनल कॉन्फ्रेस का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यूनेस्को नई दिल्ली के ऑफिस. इन चार्ज हिचकील देलमिनी  और पर्यटनए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया किए दो दिवसीय सत्र में भारत सहित भूटानए बांग्लादेशए नेपालए मालदीवए श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों चुनौतियों एवं आगामी रणनीति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे । सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विश्व धरोहरों के संरक्षण की दिशा में पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियों को देखेगा और अगले 50 वर्षों के बारे में मंथन करेगाए जिसका केंद्र विश्व विरासत और सतत विकासए विश्व विरासत और सतत पर्यटन, विश्व विरासत और वैश्विक रणनीति, ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य जैसे विषय होंगे। सम्मेलन सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक एकीकत दष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करेगा।

||Top Current Affairs News 14 April 2023||Top Current Affairs News 14 April 2023-National and International|| 


  • फिर से शुरू होगा यूक्रेन का ‘अनाज गलियारा'

ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के तहत यूक्रेन का 'ग्रेन कॉरिडोर' अपना काम फिर से शुरू करेगा। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने इंटरफैक्स- यूक्रोन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, संयुक्त समन्वय केंद्र (जेसीसी) के भीतर गहन चर्चा के बाद, संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा समर्थित नियमित निरीक्षण 12 अप्रैल को फिर से शुरू करने की योजना है। दुजारिक ने कहा कि 50 जहाज यूक्रेनी बंदरगाहों पर जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच वैश्विक बाजारों में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पिछले साल 22 जुलाई को रूस और यूक्रेन ने अनाज और उर्वरक निर्यात पर तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग से इस्तांबुल में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। अब तक, यूक्रेन ने ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के तहत 27.5 मिलियन टन से अधिक खाद्य पदार्थों का निर्यात किया है। यह सौदा शुरू में 120 दिनों के लिए प्रभावी था, जिसे नवंबर 2022 और मार्च 2023 में नवीनीकृत किया गया था।


  • घाना एसआईआई-ऑक्सफोर्ड निर्मित मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश

घाना ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित मलेरिया के नए टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। मलेरिया वैक्सीन - आर21/मैट्रिक्स-एम को देश के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण द्वारा घाना में उपयोग के लिए लाइसेंस दिया गया है, किसी भी देश द्वारा पहली नियामक मंजूरी। टीके को पांच से 36 महीने की उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, मलेरिया से मृत्यु के उच्चतम जोखिम वाले आयु वर्ग में, जो हर साल लगभग 6,20,000 लोगों को मारता है, उनमें से अधिकांश छोटे बच्चे होते हैं। यह आशा की जाती है कि यह पहला महत्वपूर्ण कदम घाना और अफ्रीकी बच्चों को मलेरिया से प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में मदद करने के लिए टीके को सक्षम करेगा। आर21 / मैट्रिक्स एम वैक्सीन ने द्वितीय चरण के परीक्षणों में उच्च स्तर की प्रभावकारिता और सुरक्षा का प्रदर्शन किया है, जिसमें प्राथमिक तीन खुराक शासन के बाद एक वर्ष में आर21 / मैट्रिक्स-एम की बूस्टर खुराक प्राप्त करने वाले बच्चे भी शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आर21 / मैट्रिक्स-एम कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर एड्रियन हिल ने एक बयान में कहा, यह उच्च प्रभावकारिता वाले टीके के डिजाइन और प्रावधान के साथ ऑक्सफोर्ड में मलेरिया वैक्सीन अनुसंधान के 30 वर्षों की परिणति का प्रतीक है, जिसे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता वाले देशों को पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा सकती है। एसआईआई ने टीके प्रदान किए और चरण 3 लाइसेंस नैदानिक परीक्षणों को प्रायोजित किया। यह प्रतिवर्ष 100-200 मिलियन खुराक के बीच भी उत्पादन करेगा। सीईओ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा कि मलेरिया एक जीवन-धमकाने वाली बीमारी है जो हमारे समाज में सबसे कमजोर आबादी को असमान रूप से प्रभावित करती है और बचपन में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बनी हुई है। इस विशाल बीमारी के बोझ को बहुत अधिक प्रभावित करने के लिए एक टीका विकसित करना असाधारण रूप से कठिन रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी उच्च मलेरिया बोझ वाले देशों की जरूरतों को पूरा करने और जीवन बचाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने के लिए टीके का उत्पादन बढ़ाएगी।


  • सऊदी अरब में सात वर्ष बाद खुला ईरानी दूतावास 

 सऊदी अरब के साथ ईरान के राजनयिक संबंधों की बहाली को लेकर एक समझौते के तहत राजधानी रियाद में सात वर्ष के अंतराल के बाद ईरानी दूतावास खोला गया है। सऊदी अरब के अखबार 'ओकाज' ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी । ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दोलहियान और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने पिछले हफ्ते चीन में मुलाकात की और राजनयिक संबंधों की बहाली और राजनयिक मिशनों को खोलने की तैयारी से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। दोनों विदेश मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सहमति जताई। रियाद में बुधवार को ईरानी प्रतिनिधिमंडल के आगमन की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद दूतावास का उद्घाटन हुआ । ईरानी विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब की राजधानी में ईरानी दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास खोलने की तैयारी के लिए मंगलवार को तेहरान से एक तकनीकी प्रतिनिधिमंडल रियाद भेजा। 

||Top Current Affairs News 14 April 2023||Top Current Affairs News 14 April 2023-National and International|| 



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here





Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad