Top Current Affairs News 15 April 2023
||Top Current Affairs News 15 April 2023||Top Current Affairs News 15 April 2023-National and International||
- नासा फ्लाइट सेंटर की डायरेक्टर बनीं मैकेंज लिस्ट्रप, इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला
डॉक्टर मैकेंजी लिस्ट्रप अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर की पहली महिला डायरेक्टर बनाई गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को शपथ ली। खास बात यह है कि उन्होंने बाइबल की बजाए अपनी पसंदीदा किताब पेल ब्लू डॉट पर हाथ रखकर शपथ ली। 1994 में पब्लिश हुई इस किताब के लेखक कार्ल सेगन हैं। उल्लेखनीय है कि पेल ब्लू डॉट : ए विजन ऑफ द ह्यूमन फ्यूचर इन स्पेस, मशहूर किताब है। कार्ल सेगन ने इसका नाम एक खास वजह से लिखा था ।
कौन हैं डॉक्टर मैकेंजी लिस्ट्रप: 46 साल की मैकेंजी को स्कूल के दिनों से ही स्पेस साइंस में रुचि रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक- स्पेस साइंस के लिए उनका जुनून इस हद तक था कि वो इसकी कोई क्लास कभी नहीं छोड़तीं थीं। निवर्सिटी कॉलेज लंदन से उन्होंने स्पेस साइंस में पीएचडी की। इस फील्ड में उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। नासा से पहले वो बीएएलएल एयरोस्पेस कंपनी के लिए काम करती थीं। यहां वो प्रोग्राम डायरेक्टर थीं। अब बतौर स्पेस सेंटर चीफ मैकेंजी दुनिया के सबसे बेहतरीन साइंटिस्ट्स, इंजीनियर्स और टेक्नोलॉजिस्ट्स की टीम को लीड करेंगी।
- ईयू के साथ मुक्त व्य समझौते में भारत किसानों के हितों की रक्षा करेगा : गोयल
यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में भारत किसानों और डेयरी क्षेत्र के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह कहा। गोयल यहां दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीके खोजने और इस विषय में निजी क्षेत्र व नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए आधिकारिक दौरे पर आए हुए हैं। वह भारत - फ्रांस कारोबारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पेरिस भी गए थे। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते के लिए वार्ता का शीघ्र समापन हो सके इसके लिए इटली और फ्रांस ने पूर्ण समर्थन की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि इटली और फ्रांस में बैठकों के दौरान भारत ने दोनों क्षेत्रों में भिन्न आर्थिक परिस्थितियों और प्रति व्यक्ति आय पर जोर दिया। गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ के व्यवसायों को भारत जिस प्रकार के कारोबारी अवसर दे सकता है वह दुनिया में कोई और नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए हम एफटीए करेंगे। हम किसानों और डेयरी क्षेत्र के हितों की रक्षा करेंगे- हमने यूएई व आस्ट्रेलिया व्यापार समझौतों में भी ऐसा ही किया है। भारत और यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार पांचवें दौर की वार्ता के लिए 19- 23 जून तक नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। वाणिज्य मंत्री गोयल ने यह भी बताया कि अमेरिका की आइफोन विनिर्माता कंपनी एप्पल भारत में अपने परिचालन का लगातार विस्तार कर रही है और भारत सरकार उसके कारोबार को समर्थन देने के लिए कंपनी के संपर्क में बनी हुई है। गोयल ने कहा कि एप्पल भारत में अपने परिचालन का लगातार विस्तार कर रही है।
- असमिया गामोसा के लिए हिमंत ने प्राप्त किया जीआइ टैग प्रमाणपत्र
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असमिया गामोसा के लिए गुरुवार को भौगोलिक संकेतक | (जीआइ टैग) प्रमाणपत्र प्राप्त किया। जीआइ टैग एक संकेतक है, जिसका | उपयोग एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र से संबंधित विशेष विशेषताओं वाली वस्तुओं को पहचान प्रदान करने के लिए किया जाता है। गुवाहाटी में आयोजित समारोह में पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक और जीआइ रजिस्ट्री के रजिस्ट्रार डा. उन्नत पी. पंडित ने मुख्यमंत्री हिमंत | बिस्वा सरमा को यह प्रमाण पत्र दिया। गामोसा, तियानी या पानी जाधरन बिहुवान, फूलम गामोसा, गामोसा, |अनाकाता गामोसा, टेलोस गामोसा, डोरा बोरोन या जोर गामोसा और गोसाईं | गामोसा को जीआइ टैग मिला है। पूरी दुनिया में ग्रामोसा को असम की पहचान के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, मुझे अपने गौरव असमिया गामोसा के लिए जीआइ टैग मिला। यह असम के लोगों के लिए सम्मान और गर्व का क्षण है। जीआइ टैग राज्य में लाखों बुनकरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। गामोसा एक तरह का गमछा होता है। असम के लोग पूजा स्थलों में वेदी को ढंकने और मेहमानों का स्वागत करने के लिए करते हैं।
- मोजाम्बिक में 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोजाम्बिक में गुरुवार को 'मेड इन इंडिया' ट्रेन में सफर किया। भारत के सहयोग से बुजी नदी पर बने ब्रिज की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत की। साथ ही शाम को राजधानी मैपुटो में श्रीविश्वंभर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस पूर्वी अफ्रीकी देश के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने वहां भारतवंशियों का हालचाल भी जाना। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत मोजाम्बिक के साथ अपने रिश्तों को नई ऊंचाई देने को तैयार है। हम विकास में सहयोगी के हितों को प्राथमिकता देते हैं। जयशंकर मोजाम्बिक पहुंचने वाले पहले भारतीय विदेश मंत्री हैं। उन्होंने मैपुटो से मछावा की ट्रेन यात्रा के दौरान जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
- रूस प्रशांत महासागर में करेगा मिसाइल और तारपीडो परीक्षण
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा है कि उनका देश जल्द ही अपनी नौसेना के प्रशांत महासागर में तैनात बेड़े की मिसाइलों और तारपीडो का परीक्षण करेगा। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच ये परीक्षण होगा। यह तनाव हाल ही में अमेरिका व दक्षिण कोरिया की सेनाओं के सैन्य अभ्यास और उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल टेस्ट से बढ़ा है। शोगू ने कहा है कि यह परीक्षण दुश्मन देशों की समुद्री हमले की तैयारियों को देखते हुए किया जाएगा। रूसी सेनाओं के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने कहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अभ्यास के दौरान प्रशांत महासागर में रूसी नौसेना हाई अलर्ट पर रहेगी। विदित हो कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास रूस के साखालिन द्वीप और कुरील द्वीप समूहों के नजदीक भी होगा। इनमें से कुछ द्वीपों पर रूस का जापान के साथ विवाद चल रहा है। इस बीच रूस के एक न्यायालय ने विकीपीडिया में रूसी भाषा में जारी लेख पर आपत्ति जताते हुए इंटरनेट साइट पर 20 लाख रूबल (करीब 20 लाख रुपये) का अर्थदंड लगाया है।
||Top Current Affairs News 15 April 2023||Top Current Affairs News 15 April 2023-National and International||
- उत्तर कोरिया ने ठोस-ईंधन आधारित लंबी दूरी की मिसाइल का किया परीक्षण
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने पहली बार एक नव विकसित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण किया है, जो अमेरिका की मुख्यभूमि को निशाना बना सकती है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह खबर ऐसे समय में दी है, जब एक दिन पहले उसके पड़ोसियों ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने ठोस प्रणोदक पर आधारित एक आईसीबीएम दागी है। उत्तर कोरिया 2022 की शुरुआत के बाद से 100 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। कुछ विशेषज्ञों को अब भी संदेह है कि उत्तर कोरिया ने उन मिसाइलों पर रखे जाने के लिए बेहद छोटे वॉरहेड बनाने और वायुमंडलीय क्षेत्र में फिर से दाखिल होने के दौरान वॉरहेड की रक्षा करने की तकनीकों में महारत हासिल कर ली है। मिसाइल के आगे के हिस्से को वॉरहेड कहते हैं, जिसमें विस्फोटक भरा होता है।
- नाजी नरसंहार के खिलाफ विद्रोह की 80वी वर्षगांठ, जीवित बचे लोग होंगे सम्मानित
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में तोवा गट्सटीन का जन्म उसी साल हुआ था, जब जर्मनी में एडोल्फ हिटलर सत्ता में आया था | तोवा उस वक्त 10 साल की थीं, जब वारसॉ घेट्ये (यहूदी बस्ती) में रहने वाले यहूदियों ने यूरोप में नाजियों के खिलाफ पहला सामूहिक विद्रोह शुरू किया था। आज 90 साल की तोवा नाजी नरसंहार से बचे उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जो वारसॉ घेट्टो में हुए इस विद्रोह के गवाह बने थे। सोमवार को जब इज़राइल राष्ट्रीय चेतना को आकार देने वाले इस विद्रोह की 80वीं वर्षगांठ मनाएगा, तब तोवा नाजी नरसंहार में बचे उन छह लोगों में शामिल होंगी, जिन्हें यरूशलम में याद वाशेम नरसंहार स्मारक पर आयोजित किए जाने वाले वार्षिक समारोह में दीप प्रज्वलित करने का सम्मान हासिल होगा । नाजी नरसंहार का खौफनाक मंजर आज भी उनके जहन में ताजा है।
- भारत के वृद्धि अनुमान में कमी : आइएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 6.1 फीसद से घटा कर 5.9 फीसद करने के पीछे की मुख्य वजह घरेलू खपत में आ रही सुस्ती और आंकड़ों में हुए संशोधन हैं। आइएमएफ ने गत मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि दर पूर्वानुमान को घटा दिया था। इसके साथ ही मुद्राकोष ने कहा कि भारत इस गिरावट के बावजूद दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा । मुद्राकोष के एशिया व प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्ण श्रीनिवासन ने कहा कि भारत के वृद्धि दर अनुमान में कटौती के पीछे मुख्य रूप से दो में कारक रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कारण घरेलू खपत की वृद्धि में आ रही हल्की सुस्ती है। दूसरा कारण 2019 से 2020 में आंकड़ों का संशोधन है, जिससे आर्थिक स्थिति पता चलती है। महामारी से पहले स्थिति कहीं बेहतर थी। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था पर महामारी का प्रभाव हमारी सोच से कहीं अधिक सीमित था और पुनरुद्धार अधिक सशक्त रहा है । श्रीनिवासन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन सभी कारणों से उत्पादन का अंतराल कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि पूर्वानुमान में संशोधन किस वजह से हुआ है। जहां तक जोखिम का सवाल है तो एक बार फिर इस क्षेत्र में बाह्य जोखिम अमेरिका एवं यूरोप में वृद्धि के सुस्त पड़ने से जुड़ा हुआ है। कृष्ण श्रीनिवासन ने कहा कि इन सभी बाह्य जोखिमों का भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि पूर्वानुमान पर असर देखने को मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में वृद्धि का सिलसिला रोकने के बारे में श्रीनिवासन ने कहा कि मौजूदा समय में 6.5 फीसद की ब्याज दर काफी हद तक एक तटस्थ नीतिगत रुख है जो हमारी राय में भारत की आर्थिक स्थतियों के लिहाज से टिकाऊ है।
- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.30 अरब डॉलर बढ़कर 584.75 अरब डॉलर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस वृद्धि के साथ पिछले दो सप्ताह से जारी गिरावट पर विराम लगा है। इससे पिछले सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.42 अरब डॉलर रहा था। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में देश का कुल विदेशीमुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार,सात अप्रैल को समाप्त सप्ताह में, मुद्राभंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 4.74 अरब डॉलर बढ़कर 514.431 अरब डॉलर हो गयी। डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
||Top Current Affairs News 15 April 2023||Top Current Affairs News 15 April 2023-National and International||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |