Top Current Affairs News 18 April 2023

Top Current Affairs News 18 April 2023

||Top Current Affairs News 18 April 2023||Top Current Affairs News 18 April 2023-National and International||  

Top Current Affairs News 18 April 2023


  • सीयूओ के शोधकर्ता ने की मीठे पानी को खाद्य मछली की खोज 

 ओडिशा का जिला कोरापुट में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा (सीओयू) और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई) के शोधकर्ताओं ने यहां स्थित घाटगुडा में कोलाब नदी से एक दुर्लभ मीठे पानी की खाद्य मछली का पता लगाया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर फेलो सुप्रिया सुरचिता ने सीओयू के डीन प्रोफेसर शरत कुमार पलिता की देखरेख में ‘ओडिशा के पूर्वी घाटों में कोरापुट के मीठे पानी के निकायों में विविधता, मछलियों का वितरण और खतरे' विषय पर अपने शोध के दौरान तथा सीयूओ के जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण विभाग ने गोदावरी नदी की सहायक नदियों में से एक, कोलाब्रीवर से साइप्रिनिड मछली की नई प्रजाति पाई। साइप्रिनिड मछली की प्रजाति का नाम 'गर्रा लैशरामी' रखा गया। भारतीय जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डॉ. लैशराम कोश्यिन के नाम पर नई प्रजाति का नाम रखा गया है। जिन्होंने भारतीय मीठे पानी की मछलियों के वर्गीकरण को समझने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा, अध्ययन के निष्कर्ष हाल ही में जर्मनी से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतिष्ठित टैक्सोनॉमी पर जर्नल 'इचथियोलॉजिकल एक्सप्लोरेशन ऑफ फ्रेशवाटर्स' में प्रकाशित हुए हैं। मछलियों के इन समूहों को बोर्नियो, दक्षिणी चीन और दक्षिणी एशिया से मध्य पूर्व एशिया, अरब प्रायद्वीप और पूर्वी अफ्रीका से पश्चिम अफ्रीका तक वितरित किया जाता है। हालांकि, नई प्रजाति 'गर्रा लैशरामी' को केवल ओडिशा के पूर्वी घाटों में कोलाब नदी के प्रकार के इलाके, गोदावरी नदी जल निकासी से जाना जाता है। गौरतलब है कि मछली की अधिकतम लंबाई 76 मिमी से 95.5 मिमी तक होती है। प्रजाति खाद्य है और स्थानीय लोग इसका सेवन करते हैं।


  • सिंधु जल संधि की संचालन समिति की बैठक में संशोधन प्रक्रिया पर चर्चा 

 सिंधु जल संधि (आइडब्लूटी) की संचालन समिति की सोमवार को बैठक हुई जिसमें संधि को लेकर जारी संशोधन प्रक्रिया का जायजा लिया गया । भारत और पाकिस्तान ने नौ वर्षो की वार्ता के बाद 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे। विश्व बैंक भी इस संधि के हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल था। भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए 25 जनवरी को पाकिस्तान को नोटिस भेजा था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसके जवाब में तीन अप्रैल को एक पत्र भेजा था। विदेश मंत्रालय के अनुसार, संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के सचिव ने की और इसमें विदेश सचिव विनय क्वात्रा एवं दोनों मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मंत्रालय ने कहा कि बैठक में सिंधु जल संधि को लेकर जारी संशोधन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। बयान के अनुसार, ' किशनगंगा और रातले जल विद्युत परियोजना के संबंध में जारी तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाहियों के बारे में भी चर्चा हुई।'


  • भारत से एफटीए करने के इच्छुक रूस-इजरायल

भारत यात्रा पर आए इजरायल के आर्थिक और उद्योग मंत्री नीर बरकत और रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की जोरदार वकालत की है। ये दोनों मंत्री यह भी मानते हैं कि भारत एक बड़ी आर्थिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है और इसके साथ एफटीए करना उनके देश की आर्थिक प्रगति के लिए बहुत ही मुफीद होगा। इजरायल के मंत्री ने जहां एफटीए को लेकर लामबंदी की तो दूसरी तरफ रूस के उप प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक मंच साझा करते हुए रूस की इस मंशा को सार्वजनिक किया। रूस के उपप्रधानमंत्री और उद्योग व व्यापार मंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भारत-रूस बिजनेस डायलाग सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि, हम भारत के साथ एफटीए पर गंभीर वार्ता चाहते हैं। साथ ही हम भारत के साथ निवेश की सुरक्षा देने वाले एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारत और रूस के कारोबारियों को इससे काफी सहूलियत होगी, क्योंकि उनके निवेश हितों को सुरक्षा मिलेगी। रूस की तरफ से एफटीए का दबाव तब बना है जब वह भारत का एक बड़ा आर्थिक साझेदार के तौर पर वर्ष 2022-23 में स्थापित हुआ है। रूस पर अभी अमेरिका और पश्चिमी देशों का प्रतिबंध है और वह भारत के एफटीए और निवेश सुरक्षा समझौता करके अपने आर्थिक हितों की रक्षा करने की रणनीति पर चल रहा है। वर्ष 2022 में दोनों देशों के बीच का द्विपक्षी कारोबार 27 अरब डालर के करीब रहा है, जबकि दोनों देशों ने वर्ष 2025 तक 30 अरब डालर के द्विपक्षीय कारोबार का लक्ष्य रखा था। यह इसलिए हुआ है कि रूस भारत को तेल की आपूर्ति करने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल हो गया है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत इस समय यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, कनाडा और खाड़ी देशों के संगठन के साथ एफटीए करने पर बातचीत कर रहा है।


  • केंद्र आज रियल्टी क्षेत्र से संबंधित शिकायत निवारण पर सम्मेलन आयोजित करेगा

 केंद्र मंगलवार को रियल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित शिकायत निवारण पर गोलमेज सम्मेलन आयोजित करेगा। मुंबई में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आवास क्षेत्र में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए आवश्यक प्रणालीगत नीतिगत हस्तक्षेप जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस संबंध में उपभोक्ता आयोगों में दायर मामलों का विश्लेषण किया जाएगा और प्रमुख कारकों के परिणामस्वरूप उपभोक्ता मामलों की पहचान की जाएगी और विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, विशेष रूप से आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए रेरा जैसे अलग प्राधिकरण होने के बावजूद उपभोक्ता आयोगों के समक्ष अधिक संख्या में मामले क्यों दायर किए जाते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इस बीच, यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि आवास क्षेत्र के मामलों को प्रभावी और त्वरित तरीके से निपटाया जाए, इस पर भी विचार-विमर्श होगा। विशेष रूप से, रियल एस्टेट मामलों में उपभोक्ता आयोगों में कुल मामलों का लगभग 10 प्रतिशत शामिल है। अब तक, उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न उपभोक्ता आयोगों में 2, 30, 517 मामले दायर किए गए हैं, अब तक 1,76,895 मामलों का निपटारा किया जा चुका है और 53,622 मामले लंबित हैं। रेरा और एनसीएलटी जैसे अलग-अलग न्यायाधिकरणों के बावजूद आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए, विभिन्न उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। यह पहली बार है कि उपभोक्ता मामलों का विभाग रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए इतने बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह करेंगे ।


  • रूस ने कहा, रुपये में व्यापार करना कठिन

 दो दिन के  भारत दौरे पर आए रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि भारत से आयात में कमी के कारण, दोनों देशों के बीच व्यापार में रुपये का उपयोग कठिन है। हमें भारत से व्यापार बढ़ाने की जरूरत है। इस मामले में हम ऐसे संतुलन की संभावना तलाश रहे हैं जैसा चीन के साथ है। उन्होंने कहा, हमारा चीन के साथ 200 अरब डॉलर का व्यापार है और यह संतुलित है। हम भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत तेज करने के लिए उत्सुक हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने और व्यापार असंतुलन को दूर करने में रूस के साथ मिलकर काम करने की बात कही। रूसी उप-प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जयशंकर ने सोमवार को कहा कि रूस के संसाधन और तकनीक भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर उद्योग निकाय फिक्की के 'भारत-रूस व्यापार संवाद' में बोल रहे थे। 


  • कंबोडिया में तीन दिवसीय संक्रांत उत्सव संपन्न

कंबोडिया का तीन दिवसीय संक्रांत उत्सव रविवार को समाप्त हो गया, जिसमें एक करोड़ तीस लाख लोगों ने देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की । पर्यटन मंत्री थोंग खोन ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में संक्रांत त्योहार सबसे बड़ा वार्षिक अवकाश है। इस अवसर पर मौज- मस्ती करने वाले धार्मिक समारोहों में भाग लेते हैं। गृह प्रांतों में अपने परिवारों से मिलते हैं, और अवकाश के लिए पर्यटन स्थलों पर जाते हैं। श्री खोन ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नए साल के जश्न के दौरान, 55 हजार 691 विदेशियों सहित कुल एक करोड़ तीस लाख पर्यटकों ने देश भर में यात्रा की थी । उन्होंने कहा, यह संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है और कोरोना महामारी के पूर्व के युग की तुलना में भी अधिक है। महामारी से पहले के दौर में पर्यटन मंत्रालय ने 2019 में नए साल की छुट्टी के दौरान देश भर में यात्रा करने वाले 40 लाख स्थानीय और 83 हजार विदेशी पर्यटक दर्ज किए थे। श्री खोन ने देश में नए साल के यात्रियों में तेज वृद्धि के लिए पूर्ण शांति और कोविड- 19 पर सफल नियंत्रण को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों में सिएम रीप प्रांत, बट्टामबांग प्रांत, कम्पोंग चाम प्रांत, नोम पेन्ह नगर पालिका और प्रेह सिहानोक प्रांत शामिल हैं। सिएम रीप विश्व विरासत स्थल में शुमार अंगकोर पुरातत्व पार्क में स्थित है। छुट्टी के दौरान प्रांत में 13 हजार 373 विदेशियों सहित 20 लाख पर्यटक आए। मंत्री ने कहा, नए साल की छुट्टी के दौरान कुल मिलाकर सुरक्षा, संरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को अच्छी तरह से बनाए रखा गया था। कंबोडियाई प्रधान मंत्री सैमडेच टेको हुन सेन ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि संक्रांत त्योहार निश्चित रूप से महामारी से तबाह पर्यटन उद्योग की वापसी को बढ़ावा देगा।


  • सिडनी को पीछे छोड़ मेलबर्न बना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर 

 सिडनी को पीछे छोड़ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर बन गया है। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि मेलबर्न के बाहरी इलाकों में आबादी तेजी से बढ़ने के साथ, मेल्टन के क्षेत्र को शामिल करने के लिए शहर की सीमा का विस्तार किया गया है। नवीनतम सरकारी आंकड़े के मुताबिक मेलबोर्न की आबादी 4,875,400 है। यह सिडनी की तुलना में 18,700 अधिक है। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) 10,000 से अधिक लोगों के साथ सभी कनेक्टिंग उपनगरों को शामिल करके शहर के महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र को परिभाषित करता है। 2021 की जनगणना में सिडनी की आबादी मेलबर्न की तुलना में अधिक थी। संघीय सरकार का अनुमान है कि 2031-32 में ग्रेटर मेलबर्न ग्रेटर सिडनी से आगे निकल जाएगा।


  • वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होगा चीन

आजादी के अमृत महोत्सव में दुनियाभर को बौद्ध जीवन दर्शन से जोड़ने और भगवान बुद्ध के विश्व शांति के संदेश को पहुंचाने के लिए 20-21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन से फिलहाल चीन ने दूरी बना ली है। इस सम्मेलन में बौद्ध धर्म को मानने वाले जहां दुनियाभर के करीब 30 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है, वहीं चीन का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हो रहा है। वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ और संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसके शुरुआती सत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में दुनियाभर में बौद्ध धर्म मानने वाले करीब 30 देशों के 170 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है। इसके साथ ही इस सम्मेलन में भारत के भी अलग-अलग बौद्ध मठों से जुड़े 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के साथ परिसंघों के प्रमुख का मार्गदर्शन और भविष्य की दिशा व योजना पर भी चर्चा होगी।


  • अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ किया सैन्य अभ्यास

सियोल, रायटर उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते मिसाइल खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने सहयोगियों के साथ सैन्य अभ्यास तेज कर दिया है। अमेरिका ने सोनवार को जापान और दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त नौसैनिक रक्षा अभ्यास किया। इस सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया का एजिस विध्वंसक व युलगौक यी वन, अमेरिका का बेनफोल्ड (निर्देशित मिसाइल विध्वंसक) और जापान का एटागो विध्वंसक शामिल हुआ। दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा कि सोमवार को यह अभ्यास देश के पूर्वी तट से दूर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुआ। यह उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाने और सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रियाओं में महारत हासिल करने पर केंद्रित था। इसके अलावा दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायु सेना के बीच सेमवार से 12 दिनों का अभ्यास शुरू हुआ है। कोरियन प्रायद्वीप में फिर तनाव बढ़ाः गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल के परीक्षण किए जाने से कोरियन प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ठोस ईंधन पर आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है और बिना अधिक समय के इसे फायर किया जा सकता है।


  • सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप का पहला प्रक्षेपण रद्द 

साउथ पैडर आइलैंड स्पेसेक्स ने अपने विशाल रॉकेट स्टारशिप का प्रक्षेपण सोमवार को स्थगित कर दिया। एलन मस्क और उनकी कंपनी ने मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी मुहाने से लगभग 400 फुट के स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी। स्पेसएक्स ने प्रक्षेपण को पहले चरण के बूस्टर में समस्या के कारण स्थगित कर दिया। इस प्रक्षेपण प्रयास में कोई व्यक्ति या उपग्रह रॉकेट के साथ नहीं था।


  • भारत का अमेरिका के साथ कारोबार 2022-23 में आठ प्रतिशत बढ़ा, चीन के साथ 1.5 प्रतिशत गिरा 

 भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 128.55 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 119.5 अरब डॉलर था । वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह देखते हुए कि 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार केवल 80.51 अरब डॉलर था, यह वृद्धि महत्वपूर्ण है। भारत से अमेरिका में निर्यात 2022-23 में 2.81 प्रतिशत बढ़कर 78.31 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 76.18 अरब डॉलर था। वहीं आयात लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 50.24 अरब डॉलर हो गया। अमेरिका के विपरीत चीन के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 1.5 फीसदी गिरकर 114 अरब डॉलर रह गया जबकि 2021-22 में यह 115 अरब डॉलर था । चीन को निर्यात 2022-23 में 28 प्रतिशत गिरकर 15.32 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में आयात चार प्रतिशत बढ़कर 98.51 अरब डॉलर रहा था।


  • भारतीय वित्त कंपनियों के लिए एसएमई ऋण चूक में वृद्धि होगी : मूडीज 

 रेपो रेट में वृद्धि, छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) के लिए सीमित विकल्प और प्रोपर्टी दामों में कम बढ़ोतरी जैसे कारणों के चलते लोन फाइनेंस कंपनियों का जोखिम काफी बढ़ गया है। मूडीज के अनुसार, हालांकि आरबीआई ने अप्रैल में अपने दर वृद्धि चक्र को रोक दिया है, लेकिन पिछले एक साल में हुई बढ़ोतरी ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए | फंडिंग लागत में वृद्धि की है। चूंकि उनकी फंडिंग लागत में वृद्धि हुई है, एनबीएफसी ने छोटे और मध्यम आकार के उद्यम उधारकर्ताओं के लिए MOODY संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी) के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है, जो इन ऋणों के पुनर्भुगतान और पुनर्वित्त जोखिम को बढ़ा रहा है। मूडीज ने कहा, 'एलएपी द्वारा समर्थित भारतीय संपत्ति- समर्थित प्रतिभूतियों (एबीएस) के लिए यह स्थिति क्रेडिट नकारात्मक है।' क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि संपत्ति की कीमतों में धीमी वृद्धि रिकवरी की संभावनाओं को कम कर रही है। मूडीज ने कहा, 'प्रमुख भारतीय शहरों में संपत्ति की कीमतों में वृद्धि की गति पिछले वर्ष से धीमी हो गई है। धीमी संपत्ति मूल्य वृद्धि ने डिफॉल्ट एलएपी के लिए रिकवरी की संभावनाओं को कम कर दिया है, जो इन ऋणों द्वारा समर्थित भारतीय एबीएस के लिए नकारात्मक है। इसके अतिरिक्त, धीमी संपत्ति मूल्य वृद्धि ने एलएपी को पुनर्वित्त करने के लिए उधारदाताओं की इच्छा को कम कर दिया है।'


  • पहली बार मैंग्रोव पित्त पक्षी की गणना 

ओडिशा के वन अधिकारियों ने देश में पहली बार विदेशी पक्षियों की गणना में 179 मैंग्रोव पित्त पक्षी देखे। इनके आवास भितरकनिका और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में हैं।


||Top Current Affairs News 18 April 2023||Top Current Affairs News 18 April 2023-National and International||  



Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here






Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad