Top Current Affairs News 20 April 2023

 

Top Current Affairs News 20 April 2023

||Top Current Affairs News 20 April 2023||Top Current Affairs News 20 April 2023-National and International|| 

Top Current Affairs News 20 April 2023


  • राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंत्रिमंडल की मंजूरी

 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दे दी है जिसके लिए करीब 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और डा जितेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इस मिशन की अवधारणा पर वर्ष 2019 से कार्य चल रहा था और अब सरकार ने इसे अमली जामा पहनाने का कार्य किया है। इस मिशन के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विशेष जोर दिया जाएगा। डॉ सिंह ने कहा कि अभी इस प्रौद्योगिकी पर दुनिया के केवल छह देशों में कार्य चल रहा है और वहां भी अनुसंधान तथा विकास के चरण में कार्य किया जा रहा है। अभी इस क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले देशों में अमेरिका, कनाड़ा, चीन, फ्रांस और फिनलैंड आदि शामिल हैं।


  • भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश

भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे आबादी वाला देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनु आबादी 142.86 करोड़ हो गई है। जबकि चीन की आबादी 142.57 करोड़ है। गौरतलब है, संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार सुबह एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि भारत इस साल के मध्य तक दुनिया का सबसे आबादी वाला देश बन जाएगा। साथ ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला कि भारत 30 लाख से अधिक लोगों के साथ चीन को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। अमेरिका तीसरे नंबर पर: संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023 के जनसांख्यिकीय आंकड़ों का अनुमान है कि चीन की 142.57 करोड़ की तुलना में भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका 34 करोड़ की आबादी के साथ तीसरे नंबर पर है। यूएनएफपीए की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 25 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 वर्ष के आय वर्ग की है।

क्यों बढ़ रही आबादी? भारत में नवजात, शिशु और बाल मृत्यु दर गिरी है। 2012 में एक साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की दर 42 / हजार थी, जो 2020 में घटकर 28 / हजार रह गई। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की दर भी 52 से घटकर 32 रह गई है।


  • मिजोरम देश का सबसे खुशहाल राज्य 

 मिजोरम को देश का सबसे ज्यादा खुशहाल राज्य घोषित किया गया है। यहां पर लड़कों और लड़कियों के बीच भेदभाव नहीं किया जाता है। यहां का सोशल स्ट्रक्वर यूथ को खुशी देता है। गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में स्ट्रैटजी के प्रोफेसर राजेश के पिल्लानिया ने अपनी स्टडी में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम जो भारत का दूसरा ऐसा राज्य है जिसने 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल की है, अपने राज्य के स्टूडेंट्स को कठिन परिस्थितियों में भी विकास का मौका देता है। रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम हैप्पीनेस इंडेक्स 6 पैरामीटर पर आधारित है। इनमें परिवार के रिश्ते, काम से संबंधित मुद्दे, सामाजिक मुद्दे, धर्म, खुशी पर कोरोना का असर, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य शामिल हैं। .


  • विदेश मंत्री करेंगे गुयाना पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा 

 विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसी सप्ताह शुक्रवार से गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा पर जाएंगे। जिसमें उनकी चारों देशों के शीर्ष नेतृत्व से लेकर वहां के कुछ मंत्रियों से मुलाकात होगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि गुयाना में विदेश मंत्री 21 से 23 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद 24 से 25 अप्रैल को पनामा, 25 से 27 अप्रैल तक कोलंबिया और उसके बाद अंत में 27 से 29 अप्रैल तक वह डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा करेंगे । विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान निर्धारित व्यापारिक कार्यक्रमों में सीआईआई के नेतृत्व में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर चारों देशों में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। अपने समकक्षों से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा विदेश मंत्री महत्वपूर्ण क्षेत्रीय समूहों जैसे कैरीकॉम और सीका के साथ भी वार्ता करेंगे। जिससे खासतौर पर कोविड महामारी के बाद लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के साथ उच्च स्तरीय संपर्क कायम रखने के साथ-साथ सहयोग से जुड़े नए क्षेत्रों को ढूंढने में मदद मिलती है। 


  • नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार व भारत में वायु गुणवत्ता में आई गिरावट

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और भारत के कुछ हिस्सों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर काफी चिंतित है। काठमांडू स्थित आईसीआईएमओडी एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी शिक्षण और ज्ञान-साझाकरण केंद्र है जो हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र के आठ क्षेत्रीय सदस्य देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान को सेवा प्रदान करता है। इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण जंगल की आग में वृद्धि के कारण है।


  • यूक्रेन के आकाश की सुरक्षा में अमेरिकी पैट्रियट तैनात 

यूक्रेन को बहुप्रतीक्षित अमेरिका का अत्याधुनिक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिल गया है। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार इसकी मांग कर रहा था और महीनों से इसके आने की प्रतीक्षा कर रहा था। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है। कि पैट्रियट के आने से हमारा खूबसूरत आकाश अब और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। पैट्रियट डिफेंस सिस्टम पाने वाला यूक्रेन संभवतः पहला गैर नाटो सदस्य देश है। यूक्रेन की लगातार मांग के बाद अमेरिका ने रूसी हवाई हमलों से बचाव के लिए पैट्रियट सिस्टम देने की घोषणा अक्टूबर 2022 में कर दी थी। लेकिन संचालन के प्रशिक्षण और अन्य प्रक्रियाओं के बाद यह सिस्टम अब यूक्रेन को मिला है। इसको दिए जाने की घोषणा पर रूस ने कड़ा विरोध जताया था और अमेरिका पर युद्ध को भड़काने का आरोप लगाया था। तटस्थ विशेषज्ञों का मानना है कि पैट्रियट सिस्टम की एक-दो बैटरी आने से युद्ध के रुख पर खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अमेरिका के इस कदम से  यूक्रेन का हौसला जरूर बढ़ेगा। पैट्रियट सिस्टम की मिसाइलें हमलावर लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों को आकाश में ही खत्म करने में सक्षम हैं।


  • अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करेगा उत्तर कोरिया 

 उत्तर कोरिया अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करेगा। तानाशाह नेता किम जोंग ने अपने अधिकारियों को इसको लॉन्च करने का आदेश दे दिया है। उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज मीडिया के अनुसार देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका और साउथ कोरिया से होने वाले खतरों से निपटने के लिए उत्तर कोरिया का यह सैटेलाइट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में ही स्पाई सैटेलाइट का महत्वपूर्ण और आखिरी परीक्षण कर लिया था और इस साल इसे लॉन्च करने का फैसला किया था। मंगलवार को किम जोंग ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास एजेंसी का दौरा कर लॉन्च करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद सारे अफसर हरकत में आ गए और तैयारी में लग गए हैं। जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है।


  • भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता की आठवीं बैठक बैंकाक में 

 भारत और थाईलैंड के बीच रक्षा वार्ता की आठवीं बैठक गुरुवार को बैंकाक में होगी । रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा तथा थाईलैंड के उप स्थायी सचिव जनरल नुचिट श्रीबुनसॉन्ग इस बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की जाएगी तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नई पहलों पर विचार विमर्श किया जाएगा। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे ।


||Top Current Affairs News 20 April 2023||Top Current Affairs News 20 April 2023-National and International||


Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad