Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023
- तीन नागा समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते बढ़ा
केंद्र ने तीन नागा समूहों के साथ संघर्ष विराम समझौते को एक साल और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। नगालैंड सरकार के अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के हवाले से कहा कि गुरुवार को तीन संगठनों- नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-एनके (एनएससीएन-एनके), नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड - रिफॉर्मेशन (एनएससीएन-आर) नेशनल सोशलिस्ट ऑफ और काउंसिल नागालैंड-के-खांगो (एनएससीएन-के- खांगो) के साथ युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। समझौतों के मुताबिक एनएससीएन- एनके और एनएससीएन-आर के साथ संघर्ष विराम इस साल 28 अप्रैल से 27 अप्रैल 2024 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, एनएससीएन-के-खांगो के साथ संघर्ष विराम समझौता 18 अप्रैल, 2023 से 17 अप्रैल, 2024 तक है। यह सभी समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालिम (एनएससीएन- आईएम) और सोशलिस्ट काउंसिल नागालैंड-के निकी ग्रुप के नेशनल ऑफ इसाक - मुइवा गुट से अलग हुए गुट हैं। केंद्र सरकार ने 1997 प्रमुख नागा समूह एनएससीएन- आईएम और एनएससीएन-के सहित विभिन्न नागा संगठनों के साथ संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो 8 सितंबर, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए और एनएससीएन के समूह के 200 से अधिक कैडर 83 हथियारों के साथ शांति प्रक्रिया में शामिल हुए। केंद्र 1997 से एनएससीएन-आईएम और और 2017 से कम से कम सात समूहों वाले नागा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी) के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहा है।
- मधु किश्वर की किताब में कठुआ मामले पर दुष्प्रचार का पर्दाफाश
लेखिका मधु किश्वर ने 2018 में कठुआ में हुए एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले पर आधारित अपनी नयी किताब का शुक्रवार को विमोचन किया और दावा किया कि इस पुस्तक में जम्मू में 'हिंदुओं को परेशान करने के लिए चलाए जा रहे कुटिल दुष्प्रचार अभियान' का पर्दाफाश किया गया है । किताब ‘द गर्ल फ्रॉम कठुआः ए सैक्रिफिशियल विक्टिम ऑफ गजवा-ए-हिंद' में दर्शाया गया है कि यह पूरा मामला 'जम्मू प्रांत में कठुआ जिले की धार्मिक जनसांख्यिकी को बदलने के लिए एक कुटिल जिहादी साजिश के तहत गढ़ा गया था।' आठ साल की बच्ची का 10 जनवरी, 2018 को अपहरण किया गया था और एक गांव के मंदिर में चार दिन तक बेहोश करके उससे बलात्कार किया गया था। एक विशेष अदालत ने 10 जून, 2019 को मामले में तीन लोगों को ‘अंतिम सांस तक' आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि तीन अन्य को पांच-पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी और उन पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अदालत ने एक आरोपी को बरी कर दिया था और एक अन्य को नाबालिग करार दिया था, जिसे नवंबर 2022 में उच्चतम न्यायालय ने वयस्क घोषित कर दिया था। किश्वर ने अपनी पुस्तक के विमोचन पर दावा किया कि इस मामले में कठुआ जिले के आठ हिंदुओं को 'फंसाया' गया। उन्होंने कहा कि 'जम्मू प्रांत के एक अज्ञात गांव की इस अज्ञात लड़की की हत्या के व्यापक प्रचार' ने उन्हें यह सवाल पूछने पर मजबूर किया कि लड़की के लिए न्याय का अभियान महबूबा मुफ्ती सरकार द्वारा आरोप पत्र जारी किए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में यह बड़े पैमाने पर ध्यान खींचने वाला विवादित मामला कैसे बन गया।
- जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, कानून में होना चाहिए मानवता का स्पर्श
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि सभी लोगों के हितों की सेवा के लिए कानून में मानवता का स्पर्श होना चाहिए और समस्याओं को जड़ से दूर करने के लिए हमेशा संवेदनशीलता के साथ इसका उपयोग होना चाहिए। गौहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कानून को उन समुदायों की वास्तविकताओं को ध्यान में रखना चाहिए, जहां इसे लागू किया जाना है। जब कानून की बुद्धिमतापूर्ण व्याख्या और क्रियान्वयन किया जाता है तो लोग सामाजिक ढांचे में विश्वास रखते हैं और यह न्याय की दिशा में एक कदम होता है। न्यायपालिका की वैधता लोगों के उसमें विश्वास और भरोसे में निहित होती है जो बदले में न्यायिक स्वतंत्रता पर निर्भर होते हैं। न्यायपालिका में लोगों का विश्वास एक सबसे महत्वपूर्ण कारक से निर्धारित होता है कि परेशानी और जरूरत में नागरिकों के लिए पहली और आखिरी जगह न्यायपालिका है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाइल एप लांच किया।
- एनजीटी ने लद्दाख पर पर्यावरणीय जुर्माना लगाने से परहेज किया
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रमुख सचिव के बयान और क्षेत्र की जमीनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उस पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट के अनुचित प्रबंधन के लिए पर्यावरणीय जुर्माना लगाने से परहेज किया है। लद्दाख के मुख्य सचिव ने एनजीटी से कहा है कि अपशिष्ट निपटान के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। एनजीटी नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुपालन और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े अन्य पर्यावरणीय मुद्दों पर सुनवाई कर रहा है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एके गोयल की पीठ ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करना केंद्र शासित प्रदेश की संवैधानिक जिम्मेदारी और पूर्ण दायित्व है, जो कि बुनियादी मानवाधिकार के साथ- साथथ जीवन के अधिकार का भी एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को योगदान देने वालों या अन्य माध्यमों से धन की आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। पीठ ने लद्दाख के प्रशासक की ओर से दायर प्रतिवेदन पर कहा कि ठोस और तरल अपशिष्ट के प्रबंधन में खामियां हैं। उसने कहा कि एक ओर लेह में उत्पन्न 6.18 टन प्रति दिन (टीपीडी) कचरे को पूरी तरह से संसाधित किया जा रहा है, तो दूसरी ओर करगिल में 4.56 टीपीडी कचरे को संसाधित नहीं किया जा रहा है। पीठ ने कहा कि अपशिष्ट के उत्पादन और इसके उपचार के बीच 15 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) का अंतर है। उसने कहा, 'अन्य राज्यों जहां अपशिष्ट उत्पादन और प्रबंधन में अंतर पाया गया है, वहां अपशिष्ट निपटान की अनुमानित लागत लगभग 30 करोड़ रुपए है। प्रशासक के सलाहकार ने निष्पक्ष रूप से कहा है कि इस उद्देश्य के लिए इतनी राशि आवंटित की जाएगी। और, एक महीने के अंदर एक अलग खाते में यह राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।' हरित पैनल ने कहा, 'हम उक्त क्षेत्र में जमीनी स्थिति और मुख्य सचिव की ओर से स्वेच्छा से दिए गए इस बयान को ध्यान में रखते हुए लद्दाख पर पर्यावरणीय जुर्माना नहीं लगा रहे हैं कि ठोस और तरल कचरे के निपटान के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा और अनुमानित राशि उचित खातों में जमा की जाएगी।
- भारत में पानी के अंदर दौड़ेगी पहली मेट्रो, आज टेस्टिंग
देश में जल्द ही पानी के नीचे भी यात्री अब ट्रेन के सफर का आनंद ले सकेंगे। कोलकाता में आज 9 अप्रैल को कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का परीक्षण करेगा। अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन हुगली नदी के पूर्वी तट पर एस्प्लेनेड और पश्चिमी तट पर हावड़ा मैदान को जोड़ेगी। हावड़ा मेट्रो स्टेशन जमीनी स्तर से 33 मीटर नीचे देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। हुगली नदी में 33 मीटर नीचे चलेगी ट्रेन: हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की जुड़वां सुरंग के साथ यह अंडरवाटर ट्रेन ट्रैक 4.8 किमी लंबी है। ये हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे होकर ये मेट्रो टेन गजरेगी।
- अरुणाचल में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर जाएंगे और अंजाव जिले के सीमावर्ती गांव किबितू में वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे। सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए सड़क संपर्क के लिए विशेष रूप से 2500 करोड़ रुपए सहित 4800 करोड़ रुपए के केंद्रीय योगदान के साथ 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (वीवीपी) को मंजूरी दी है। वीवीपी एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत व्यापक विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों की पहचान की गई है। पहले चरण में, प्राथमिकता के आधार पर 662 गांवों की पहचान की गई है, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के 455 गांव शामिल हैं।
- हाथियों की प्राकृतिक राह की अड़चनें दूर करें : राष्ट्रपति काजीरंगा में गज महोत्सव की शुरुआत
मानव- हाथियों के बीच का संघर्ष हाथियों के कम करने के लिए प्राकृतिक राह की अड़चनों को दूर करना जरूरी है। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में इसके समाधान के लिए काम करने की अपील की है। राष्ट्रपति ने कहा कि मानव-हाथी संघर्ष सदियों से एक ज्वलंत मुद्दा रहा है लेकिन जब हम इस संघर्ष का विश्लेषण करते हैं, तो निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि हाथियों के प्राकृतिक आवास या आवागमन में उत्पन्न होने वाली बाधाएं ही इसका मूल कारण है। इसलिए, इस संघर्ष की जिम्मेदारी मानव समाज की है। राष्ट्रपति गज महोत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि हाथी परियोजना का मुख्य उद्देश्य हाथियों की रक्षा करना, उनके प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करना और हाथी गलियारों को बाधा मुक्त बनाना है। मानव-हाथी संघर्ष की समस्याओं का समाधान करना भी इस परियोजना का एक उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भारत में हाथी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यह देश का राष्ट्रीय धरोहर पशु है, इसलिए हाथियों की रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। असम के काजीरंगा और मानस राष्ट्रीय उद्यान न केवल भारत में बल्कि वैश्विक रूप में अमूल्य धरोहर हैं। यही कारण है कि इन्हें यूनेस्को द्वारा ह्यविश्व धरोहर स्थलह का दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि असम में जंगली हाथियों की आबादी देश में जंगली हाथियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है।
- उत्तराखंड में वन भूमि को बचाने के लिए फिर से तय होंगी जंगल की सीमाएं
71.05 प्रतिशत वन भूभाग वाले उत्तराखंड में जंगल भी अतिक्रमण की मार से अछूते नहीं हैं। कहीं वन भूमि पर बस्तियां उग आई हैं तो कहीं धार्मिक स्थलों की आड़ में जंगल की जमीन कब्जाने की बात सामने आ रही हैं। वन विभाग के आंकड़े ही बताते हैं कि राज्य में 11 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि अतिक्रमण की चपेट में है। यही नहीं, गाहे-बगाहे जंगल से लगी भूमि को लेकर वन और राजस्व विभाग के मध्य विवाद सुर्खियां बनता है। इस सबको देखते हुए वन भूमि बचाने के लिए जंगलों की नए सिरे से हदबंदी पर जोर दिया जा रहा है। विभाग भी इसे लेकर अब संजीद हुआ है। वन विभाग के मुखिया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी के अनुसार बदली परिस्थितियों को देखते हुए जंगलों की सीमाएं स्पष्ट करना आवश्यक है।
- मैसूर में बाघों से जुड़े आंकड़े आज जारी करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में देश में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘अमृत काल' के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का दृष्टिकोण भी पेश करेंगे। वह इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस की शुरुआत भी करेंगे। आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां 'बिग कैट्स' प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं। यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा। प्रधानमंत्री रविवार सुबह चामराजनगर जिले में बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे। वह तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और 'कावड़ियों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है। जुलाई 2019 में प्रधानमंत्री ने 'वैश्विक नेताओं के गठबंधन' का आह्वान किया था और एशिया में अवैध शिकार एवं अवैध वन्यजीव व्यापार पर दृढ़ता से अंकुश लगाने की बात कही थी । प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए। आईबीसीए की शुरुआत की जा रही है। मोदी 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 'बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन' प्रकाशनों का विमोचन, बाघ अभयारण्य के प्रबंधन प्रभावी मूल्यांकन के पांचवें चक्र की सारांश रिपोर्ट, बाघों की संख्या की घोषणा तथा अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की सारांश रिपोर्ट जारी करेंगे। 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा।
- वाशी कोर्ट देश की पहली कागज रहित कोर्ट
बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित वाशी अदालत देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत है। उन्होंने इस अवधारणा के लिए सहमत होने और इसके कार्यान्वयन की दिशा में काम करने वाले वकीलों की सराहना की। न्यायमूर्ति गौतम ने शुक्रवार को वाशी में जिला एवं अतिरिक्त सत्र अदालत का उद्घाटन करने के बाद यह प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब ई- फाइलिंग और डिजिटल अदालत को शुरू किया गया, तो उन्हें कई तबकों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन वाशी अदालत में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं ने इस विचार का समर्थन किया और अब वाशी की अदालत देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत है।
- चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई- कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से तमिलनाडु की राजधानी और पश्चिमी औद्योगिक शहर के बीच यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की कमी आने की उम्मीद है। डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो आधुनिक विशेषताओं और यात्री सुविधाओं से लैस है। उन्होंने ट्रेन में स्कूली छात्रों से भी बातचीत की। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, यह 5 घंटे 50 मिनट के यात्रा समय के साथ दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है, जिससे यात्रा के समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी। तमिलनाडु के दोनों शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन में स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच', सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे और स्वचालित ‘स्लाइडिंग' दरवाजों के साथ यात्री सुरक्षा को बढाया गया है। दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय, ब्रेल लिपि में सीट हैंडल नंबर, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं और 360 डिग्री घूमने योग्य सीट अन्य विशेषताएं हैं। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और केंद्रीय अड्डे पर राज्य मंत्री एल मुरुगन उपस्थित थे। पीएम ने चेन्नई हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है। सरकार ने कहा है, 'इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन से हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 2.3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर तीन करोड़ यात्री की हो जाएगी। नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम (रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शामिल हैं जो प्राकृतिक परिवेश को उजागर करते हैं।' भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि स्तंभों को ताड़ के पेड़ के दृश्य प्रभाव के हिसाब से डिजाइन किया गया है । छत को रंगीन रोशनी से सजाया गया है, जो दक्षिण भारत के कोलम पैटर्न को दर्शाता है और छत का डिजाइन भरतनाट्यम से प्रेरित है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित अन्य नेता इस दौरान उपस्थित थे।
- संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिको ने लेबनान में रॉकेट दागे
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने पिछले दो दिनों में देश के दक्षिणी हिस्से में हुए रॉकेट लॉन्च और हवाई हमलों की जांच शुरू की है। यूएनआईएफआईएल मीडिया कार्यालय के उप निदेशक कैंडिस अर्देल ने एक बयान में कहा कि सबूत इकट्ठा करने और तथ्यों को साबित के सशस्त्र करने यूएनआईएफआईएल शांतिरक्षकों ने लेबनानी बलों के सहयोग से रॉकेट और मिसाइलों के प्रक्षेपण और गिरने के स्थलों का दौरा किया। शुक्रवार की सुबह, इजरायल के युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के टायर क्षेत्र में लिए के तीन मिसाइलें दागीं। यह गुरुवार को लेबनान से इजराइल में कुछ 34 रॉकेटों के लॉन्च के प्रतिशोध के रूप में आया, जिसके लिए यहूदी राज्य ने हमास आतंकवादी समूह को दोषी ठहराया । भौतिक क्षति थी, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। अर्देल के बयान में कहा गया है कि यूएनआईएफआईएल के मिशन प्रमुख और बल कमांडर, मेजर जनरल अरोल्डो लाजारो साएंज ने मिशन के संचार और समन्वय तंत्र के माध्यम से दोनों पक्षों के साथ अपने संपर्क जारी रखे, ताकि ब्लू लाइन पर तनाव कम करने में मदद मिल सके।
- उत्तर कोरिया ने किया दावा पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम ड्रोन का किया परीक्षण
उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसने पानी के नीचे परमाणु हथियार से हमला करने में सक्षम एक और ड्रोन का इस हफ्ते परीक्षण किया। इस ड्रोन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह नौसेना के पोतों को तबाह कर दे । परीक्षण की खबर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के परमाणु संबंधी दूतों की हुई बैठक के एक दिन बाद आई है। बैठक में उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम का वित्त पोषण करने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए मजबूत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई का आह्वान किया। ड्रोन का नाम 'होइल-2' उत्तर कोरिया की सरकारी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा कि ड्रोन का नाम 'होइल-2' है, जिसका मतलब सुनामी या ज्वारीय लहरें होता है और यह 71 घंटे से ज्यादा वक्त तक पानी के नीचे घूमता रहा इसने तानचोन के पास शुक्रवार को एक लक्ष्य को भेद दिया। परीक्षण ने साबित किया है कि हथियार एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
- अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बैंक खाता बंद करेगा ब्रिटेन
ब्रिटेन ने अवैध प्रवासियों की समस्याओं से निपटने के लिए बैंकिंग सेवाओं तक उनकी पहुंच को रोकने का निर्णय लिया है और उनका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। एक बयान में कहा गया कि अवैध प्रवासियों को वित्तीय सेवाएं तक पहुंच प्राप्त करने से रोकना अवैध प्रवास को रोकने वाला एक उपकरण महत्वपूर्ण जिनके वे हकदार नहीं हैं। है, बयान के अनुसार, गृह कार्यालय धोखाधड़ी रोधी संगठन के माध्यम से बैंकों को अपने चालू खाता धारकों की जांच करने के लिए आवश्यक मानदंड भेजेगा।इसने कहा कि नया नियम बकाया आव्रजन आवेदनों या अपील करने वाले को प्रभावित नहीं करेगा, न ही ब्रिटेन में छुट्टी प्राप्त लोगों पर लागू होगा, जिनमें शरणार्थी भी शामिल हैं। बयान में कहा गया कि हालांकि गृह कार्यालय के पास अयोग्यता और डेटा साझा करने के मानदंडों में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित है। बयान के अनुसार, अगर गलती हो जाती है या कोई कोई खाता बिना किसी कारण के बंद हो जाता है, तो खाता धारक को सूचित किया जाएगा कि कैसे गृह कार्यालय से संपर्क करें और क्या-क्या कदम उठाएं। ब्रिटेन के लिए अवैध प्रवासन वर्षों से एक महत्वपूर्ण समस्या रहा है और 2020 में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद इसमें तेजी आयी है। वर्तमान गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन में शरणार्थियों को प्रवेश देने पर एक वार्षिक सीमा निर्धारित करने की योजना प्रस्तुत की थी। जिसके बाद, ब्रिटेन और रवांडा ने एक प्रवासन समझौते पर हस्ताक्षर किया ।
- यूक्रेन युद्ध से जुड़े दस्तावेज लीक होने की जांच कर रहा अमेरिका
अमेरिकी रक्षा विभाग विभिन्न सोशल मीडिया साइट पर जारी उन दस्तावेजों की जांच रहा है, जिनमें रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को वाशिंगटन और नाटो (उत्तर एटलांटिक संधि संगठन) की ओर से दी जा रही मदद का ब्योरा देने का दावा किया गया है। हालांकि, विभाग का कहना है कि इनमें से कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई है और आशंका है कि इनका इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध को लेकर गलत सूचना प्रसारित किए जाने के अभियान के तहत किया गया है। ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर जारी इन दस्तावेजों को गोपनीय बताया गया है। ये दस्तावेज अमेरिका के ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ द्वारा दिए जाने वाले दैनिक विवरण के जैसे प्रतीत होते हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जाता है। इस साल 23 फरवरी से एक मार्च के बीच के इन दस्तावेजों में अमेरिका और नाटो द्वारा यूक्रेन को दिए जाने वाले हथियारों और अन्य सैन्य साजोसामान की मात्रा और समयसीमा के बारे में अधिक सटीक जानकारी देने का दावा किया गया है। हालांकि, दस्तावेजों में युद्ध की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यही नहीं, इनमें यूक्रेन युद्ध में हताहत होने वाले रूसी सैनिकों की संख्या अमेरिकी अधिकारियों द्वारा बताई जाने वाली संख्या से काफी कम दर्शाई गई है, जिससे इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। यूक्रेन के सैन्य खुफिया निदेशालय के प्रवक्ता आंद्रे यूसोव ने कहा कि यह याद रखना बेहद महत्वपूर्ण है कि हाल के दशकों में रूस की विशेष सेवाओं के सबसे सफल अभियान फोटोशाप ( एक साफ्टवेयर) पर हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण में हमें दोनों पक्षों (यूक्रेन और रूस) को हुए नुकसान को लेकर अविश्सनीय स्रोतों से जुटाई गई झूठी और विकृत जानकारी नजर आती है। अमेरिकी अधिकारियों ने दस्तावेजों के स्रोत, उनकी विश्वसनीयता और उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे पहले साझा करने वालों के बारे में शुक्रवार को कोई जानकारी नहीं दी। इन दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर लीक किए जाने की खबर सबसे पहले 'न्यूयार्क टाइम्स' ने प्रकाशित की थी। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने कहा कि हम उक्त सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी खबरों से वाकिफ हैं। विभाग मामले की जांच कर रहा है।
- चीन ने ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास किया शुरू
चीन ने शनिवार को ताइवान के आसपास तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास शुरू करने की घोषणा की, यह कदम बीजिंग द्वारा बार-बार की धमकियों के बावजूद द्वीप के राष्ट्रपति के अमेरिकी हाउस स्पीकर से मिलने के कुछ दिनों बाद आया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने शनिवार को अभ्यास की घोषणा की, इसे ताइवान अलगाववादी ताकतों की बाहरी ताकतों के साथ मिलीभगत के खिलाफ एक गंभीर चेतावनी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए एक आवश्यक कदम बताया । ईस्टर्न थिएटर कमांड के सीनियर कर्नल शियी ने शनिवार को एक बयान में कहा, योजना के अनुसार, ताइवान जलडमरूमध्य में, ताइवान के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में, समुद्र और हवाई क्षेत्र में युद्ध के लिए तैयार गश्त और अभ्यास शामिल होंगे। सीएनएन ने पीएलए के हवाले से कहा कि अभ्यास देश की हमारे संयुक्त युद्ध प्रणाली के समर्थन के तहत समुद्र, हवा और सूचना पर नियंत्रण हासिल करने की क्षमता पर केंद्रित होगा । चीन द्वारा घोषणा के तुरंत बाद, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने ताइवान स्ट्रेट के ऊपर कुल 42 चीनी युद्धक विमानों का पता लगाया है, जो द्वीप को चीनी मुख्य भूमि से अलग करता है । इसने कहा कि 29 चीनी युद्धक विमानों ने अपने वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में जलडमरूमध्य में मध्य रेखा को पार किया था ।
- यूक्रेन को हथियार नहीं भेजेगा साइप्रस निकोसिया,
साइप्रस ने कहा है कि उसके नेशनल गार्ड को उत्तरी हिस्से पर काबिज तुर्की की सेना से सामना करने के लिए फिलहाल हथियारों की बहुत जरूरत है, लिहाजा वह यूक्रेन को हथियार नहीं भेज सकता है। सरकार के प्रवक्ता कोन्स्टेंटिनोस लेटिम्बियोटिस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी । यह बयान यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव की यात्रा के दौरान दिया। गया है। श्री रेजनिकोव ने अपनी यात्रा के दौरान साइप्रस के रक्षा मंत्री माइकलिस जॉर्जलास से मुलाकात की। साइप्रस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों ने यूक्रेन, साइप्रस और व्यापक पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में विकास एवं सुरक्षा स्थिति के बारे में चर्चा की। श्री रेजनिकोव ने बैठक से पहले सीबीसी स्टेट टेलीविजन को बताया था कि यूक्रेन को विमान भेदी प्रणाली और अतिरिक्त आक्रामक हथियारों की जरूरत है। साइप्रस का नेशनल गार्ड हेलिकॉप्टर, टैंक और बख्तरबंद ट्रक जैसे ज्यादातर रूस निर्मित हथियारों से लैस है। श्री लेटिम्बियोटिस ने बताया कि साइप्रस अपने नेशनल गार्ड को किसी भी हथियार से वंचित नहीं कर सकता क्योंकि वह तुर्की सेना के 40,000 ताकतवर जवानों का सामना कर रहा है, जिन्होंने 1974 से द्वीप के उत्तरी एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा, साइप्रस गणराज्य ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सैन्य रूप से ( यूक्रेन को) योगदान नहीं दे सकता क्योंकि वह बिना हथियारों के नहीं रह सकता है।
- यूक्रेन की उपविदेश मंत्री आज से चार दिवसीय यात्रा पर भारत में
यूक्रेन की प्रथम उपविदेश मंत्री एमिन जपरोवा रविवार से भारत की चार दिवसीय यात्रा करेंगी। जपरोवा विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी। उम्मीद है कि यूक्रेन की उपविदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की यात्रा का निमंत्रण दे सकती हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में जपरोवा की भारत यात्रा की घोषणा की। इसमें कहा गया है, 'यूक्रेन की विदेश मामलों की प्रथम उपमंत्री एमीन जपरोवा नौ से 12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।' इसमें कहा गया है कि जपरोवा वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जिस दौरान दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किये जाने की उम्मीद है।
- चीन ने दो अमेरिकी संस्थाओं पर लगाए प्रतिबंध
चीन ने शुक्रवार को हडसन इंस्टीट्यूट और रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी नामक दो अमेरिकी संस्थाओं पर एक-चीन सिद्धांत के कथित उल्लंघन को लेकर प्रतिबंध लगा दिया। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि दोनों संस्थाओं ने ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन को अमेरिका के क्षेत्र में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक मंच और सुविधा' प्रदान की, जिससे 'एक-चीन सिद्धांत और 'चीन-अमेरिका के बीच तीन संयुक्त बयानों के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन हुआ। मंत्रालय ने कहा कि इन कार्रवाइयों ने चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। चीनी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, अन्य संगठनों और व्यक्तियों को शुक्रवार से इन संस्थाओं के साथ समझौते और आदान- प्रदान करने, सहयोग करने और अन्य गतिविधियां करने से सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। संस्थाओं के चार प्रमुखों को चीन में प्रवेश करने और चीनी वीजा प्राप्त करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- ब्राजील यूएनएएसयूआर में करेगा वापसी
ब्राजील दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ (यूएनएएसयूआर) में फिर से शामिल होगा। ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ब्राजील ने अपने मुख्य अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ को फिर से शुरू किया है, वह एक बार फिर दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ में शामिल होगा । ब्राजील 2019 में यूएनएएसयूआर से बाहर निकल गया था। मंत्रालय के मुताबिक यह कदम 06 मई को प्रभावी होगा। विदेश मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा, ब्राजील क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए शांति और सहयोग के एक क्षेत्र के रूप में दक्षिण अमेरिका के एकीकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यूएनएएसयूआर 2008 में स्थापित एक अंतर सरकारी क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें एक समय 12 दक्षिण अमेरिकी देश शामिल थे।
- ग्रीक सेंट्रल बैंक ने 2023 के लिए जीडीपी में वृद्धि का अनुमान लगाया
बैंक ऑफ ग्रीस एथेंस, (एजेंसियां) (बीओजी) ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के 2023 में 2.2 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है, जोकि पिछले अनुमानों से अधिक है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में पारित 2023 के राज्य बजट में इस साल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया। बीओजी के गवर्नर यानिस स्टोरनारस ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि लगातार संकटों के बावजूद, ग्रीक अर्थव्यवस्था ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है। यह सुधारों और विश्वसनीय नीतियों के निरंतर कार्यान्वयन के कारण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में मुद्रास्फीति घटकर 4.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो 2022 में 9.3 प्रतिशत थी । यह ऊर्जा की कीमतों में अपेक्षित गिरावट को दर्शाता है। इस बीच लगातार तीन वर्षों के घाटे के बाद 2023 में सरकार का बजट सकल घरेलू उत्पाद के 0.7 प्रतिशत के प्राथमिक अतिरिक्त (अधिशेष) पर वापस आ जाएगा। बीओजी के गवर्नर यानिस स्टोरनारस ने चेतावनी दी कि क्रमिक संकटों और बढ़ी हुई अनिश्चितता के समय ग्रीक अर्थव्यवस्था की संभावनाओं के लिए सबसे बड़ा जोखिम आर्थिक नीति की विश्वसनीयता का नुकसान होगा। यह सच है कि कोई भी दीर्घकालीन राजनीतिक अनिश्चितता हाल के वर्षों में बने विश्वास के माहौल को कमजोर कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, अर्थव्यवस्था के लिए सबसे महत्वपूर्ण जोखिम अतीत की अक्षम नीतियों की वापसी और सुधार के प्रयासों को रोकना और या उलटना होगा।
- देश में सात लाख टन गेहूं की खरीद
भारतीय खाद्य निगम ने गुरुवार शाम तक सात लाख टन गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पांच लाख टन अधिक है। निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा ने रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की गेहूं उत्पादन के आंकड़े जारी करने को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गत वर्ष इसी समय तक दो लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी। गेहूं की खरीद की शुरुआत बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक क्षेत्र में गेहूं की फसल लगाई गई है और इस बार बरसात तथा ओला वृष्टि के बावजूद पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। श्री मीणा ने कहा कि इस बार निगम के 342 लाख टन गेहूं की खरीद करने की योजना है । इस वर्ष एक अप्रैल को 84 लाख टन गेहूं का भंडार था जो बफर स्टाक से काफी अधिक था । उन्होंने कहा कि इस बार देश में पर्याप्त मात्रा में गेहूं उपलब्ध रहेगा, जिससे इसके मूल्य के स्थिर रहने की आशा है। उन्होंने कहा कि देश में गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्र खोले गये हैं और इसके लिए पहले से ही आवश्यक कदम उठाये गये हैं।
- आरबीआई का जीडीपी वृद्धि अनुमान बेहद आशावादी : नोमुरा
जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का रिजर्व बैंक का अनुमान 'बहुत आशावादी' है और अक्टूबर से ब्याज दर में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है। नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति संबंधी रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान से सहमति जताते हुए कहा कि सकल मुद्रास्फीति का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का रिजर्व बैंक का संशोधित पूर्वानुमान बहुत आशावादी नजर आता है।' उसने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर के घटकर 5.3 प्रतिशत रहने की संभावना जताई है। नोमुरा ने आरबीआई के वृद्धि पूर्वानुमान में एक प्रतिशत से ज्यादा की कमी आने की आशंका जताते हुए कमजोर वैश्विक वृद्धि, अनिश्चितता बढ़ने और घरेलू मौद्रिक नीति में सख्ती के प्रभावों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
- राष्ट्रपति ने गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया
- छत्तीसगढ़ की नागरी दुबराज चावल की किस्म को मिला जीआई टैग
- किम कॉटन बनी अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर
- KSINC ने भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित पर्यटक नाव लॉन्च की
- अमेरिका पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण, वर्ल्ड बैंक - आईएमएफ की बैठकों में हिस्सा लेंगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न्यूयॉर्क के जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची। इस दौरान भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायवाल ने उनकी अगवानी की। यात्रा के दौरान वित्त मंत्री वॉशिंगटन डीसी में विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रिंग बैठकों और अन्य जी 20 बैठकों में हिस्सा लेंगी। इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वित्तमंत्री सीतारमण जी20 बैठक की मेजबानी करेंगी और विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेंगी। सीतारमण 10-16 अप्रैल के दौरान हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रहेंगी। इस दौरान वह 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ संयुक्त रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी।
- मार्च में रूस से भारत का कच्चा तेल आयात हुआ इराक से दोगुना
रूस से भारत का कच्चे तेल का आयात मार्च में बढ़कर 16.4 लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस तरह रूस से भारत का तेल आयात इराक की तुलना में दोगुना हो गया है। ऊर्जा की खेप पर निगाह रखने वाली वॉर्टेक्सा के अनुसार, रूस लगातार छठे महीने भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता बना हुआ है। भारत के कच्चे तेल के आयात में रूस का हिस्सा एक-तिहाई से अधिक है। फरवरी, 2022 में रूस यूक्रेन संघर्ष शुरू होने से पहले भारत के कच्चे तेल के आयात में रूस की बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम थी। मार्च में रूस से भारत का कच्चे तेल आयात बढ़कर 16.4 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया। भारत के आयात में रूस की हिस्सेदारी 34 प्रतिशत हो गई है। मार्च में भारत की रूस से कच्चे तेल की खरीद इराक से दोगुना रही है। इस दौरान इराक से कच्चे तेल का आयात 8.1 लाख बैरल प्रतिदिन से अधिक रहा है। इराक 2017-18 से भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता था। चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आयातक है। यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिम ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं। ऐसे में रूसी कच्चा तेल रियायती मूल्य पर उपलब्ध है और भारत इसकी जमकर खरीद कर रहा है।
- इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का किया एलान
यह सभी के प्रयासों से संभव हो पाया है। वर्ष 2018 की गणना में देश में 2967 बाघ पाए गए थे। हालांकि उस वर्ष भी कैमरे के जरिए सिर्फ 2461 बाघों की गणना हो पाई थी। बाकी की पैरों के निशान से पहचान की गई थी। पीएम ने इस मौके पर बिग कैट यानी बाघ, एशियाई शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण के लिए एक इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का भी एलान किया। पीएम मोदी ने बाघ परियोजना के पचास साल पूरा होने पर डाक टिकट भी जारी किया। इस मौके पर दुनिया भर में बिग कैट की मौजूदगी वाले देशों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। मोदी ने कहा कि दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों के मन में यह एक बड़ा सवाल है कि जब अनेक टाइगर रेंज देशों में उनकी आबादी स्थिर है या फिर घट रही है तो भारत में बढ़ क्यों रही है? इस सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा, संस्कृति, समाज की जैव विविधता और पर्यावरण के प्रति प्रेम है। हमारा बाघों से जुड़ा हजारों वर्ष पुराना इतिहास है। मध्य प्रदेश में पाई गई दस हजार साल पुरानी राक आर्ट में बाघ के चित्र पाए गए है। अनेक समुदाय इन्हें पूजते हैं। कुछ जनजातियां बाघ को अपना भाई मानती हैं। बाघ मां दुर्गा और भगवान अयप्पा का वाहून तो है ही। दुनिया के करीब 95 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वन्यजीव और पर्यावरण के संरक्षण के अपने प्रयासों को भी रखा। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रोजेक्ट टाइगर की 50 साल की यात्रा का ब्यौरा दिया। साथ ही बताया कि देश वन और वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में और तेजी से आगे बढ़ रहा है। बाघों के रखरखाव में 12 रिजर्व अब्बलपेरियार पहले नंबर पर : बाघों के बेहतर रखरखाव के आधार पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश के 51 बाघ रिजर्वों की रैंकिंग जारी की है। इसमें मप्र के कान्हा व पेंच सहित देश के 12 बाघ रिजर्वों को अव्वल पाया गया है। पहले नंबर पर पेरियार बाघ रिजर्व, दूसरे नंबर पर सतपुडा व तीसरे पर बांदीपुर बाघ रिजर्व हैं। चौथे नंबर पर नागरहोलेपांचवें पर कान्हा, छठे पर बिलीगिरी रंगनाथ स्वामी टेंपल, सातवें पर अनामलाई व आठवें पर पेंच रिजर्व हैं। साथ ही 20 बाघ रिजव को बहुत अच्छी श्रेणी, 14 रिजर्वों को अच्छी व पांच बाघ रिजर्वों को ठीकठाक श्रेणी में पाया गया है। हाल ही में बने दो टाइगर रिजर्व को इनमें नहीं रखा गया था।
- कर्नाटक में वोक्कालिगा समुदाय को रिझाने में जुटे राजनीतिक दल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल वोक्कालिगा समुदाय को रिझाने में जुट गए हैं। इस समुदाय की राज्य में लगभग 15 फीसद आबादी है और माना जाता है कि ये करीब 100 सीटों पर चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं। कर्नाटक में लिंगायत ( 17 फीसदी आबादी) के बाद वोक्कालिगा समुदाय के लोगों की के दूसरी सबसे जनसंख्या होने के चलते राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा उन्हें अपने पाले में करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित होंगे। कर्नाटक की राजनीति में वोक्कालिगा समुदाय की भूमिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस समुदाय ने आजादी के बाद से राज्य को सात मुख्यमंत्री और देश को एक प्रधानमंत्री दिया है। एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी का कहना है कि यह एक ऐसा समुदाय है, जो राजनीतिक रूप से काफी जागरूक है। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में हुए 17 मुख्यमंत्रियों में से सात वोक्कालिगा समुदाय के थे। राज्य के पहले तीन मुख्यमंत्री के. चेंगलराय रेड्डी, केंगल हनुमंतैया और के. मंजप्पा वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखते थे।' उन्होंने कहा कि वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले एच. डी. देवगौड़ा कर्नाटक के पहले व्यक्ति बने, जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला। पुराने मैसूरु क्षेत्र में शामिल रामनगरा, मांड्या, मैसूरु, चामराजनगर, कोडागु, कोलार, तुमकुरु और हासन जिले में इस समुदाय का दबदबा है।
- 2047 तक भारत की नौ प्रतिशत बिजली परमाणु स्रोतों से प्राप्त होगी
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि 2047 तक भारत को 9 प्रतिशत बिजली परमाणु स्रोतों से प्राप्त होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने मुंबई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के कामकाज की समीक्षा के बाद यह टिप्पणी की। सिंह ने कहा कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ने से उसे 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने की प्रतिबद्धता के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग को 2030 तक परमाणु ऊर्जा उत्पादन की 20 गीगावाट (जीडब्ल्यू) क्षमता हासिल करने का लक्ष्य दिया गया है, जो भारत को अमेरिका और फ्रांस के बाद दुनिया में परमाणु ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना देगा। सिंह ने कहा कि इस तेज प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने एक आदेश में 10 रिएक्टरों को एक साथ मंजूरी देने का फैसला लिया और साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों के साथ संयुक्त उद्यमों के तहत परमाणु प्रतिष्ठानों को विकसित करने की भी अनुमति दी। भारत के पास दुनिया में छठे सबसे अधिक कार्यात्मक परमाणु रिएक्टर हैं और निर्माणाधीन रिएक्टरों सहित रिएक्टरों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। सिंह ने कहा कि मौजूदा स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 2031 तक 6,780 मेगावाट (मेगावाट) से बढ़कर 22, 480 मेगावाट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी निर्माणाधीन परियोजनाओं के पूरा होने पर होगी।
विदेश मंत्री जयशंकर युगांडा और मोजाम्बिक की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को युगांडा और मोजाम्बिक की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को यह जानकारी दी।एमईए के मुताबिक, विदेश मंत्री का पहला गंतव्य युगांडा होगा मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्री 10 से 12 अप्रैल तक युगांडा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह युगांडा के विदेश मंत्री जनरल जे जे ओडोंगो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत कर सकते हैं। उनके देश के नेतृत्व और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करने की भी संभावना है। मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर जिंजा (युगांडा) में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के ट्रांजिट परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। एमईए ने बताया कि जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत के बाहर नारफारसय का पहला परिसर स्थापित करने को लेकर भारत -और युगांडा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है।
- सरकार 16वें वित्त आयोग के गठन की तैयारी में जुटी
एक सरकार केंद्र एवं राज्यों के बीच करों के बंटवारे के अनुपात पर सिफारिशों के लिए इस साल 16वें वित्त आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। एक अधिकारी ने कहा कि अप्रैल, 2026 से अगले पांच साल तक की अवधि में करों के बंटवारे से जुड़े प्रावधान तय करने के लिए 16वें वित्त आयोग का गठन करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस आयोग के सदस्यों एवं उसके क्रियाकलाप के प्रावधानों को तय करने का काम चल रहा है। वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो केंद्र एवं राज्यों के वित्तीय संबंधों के बारे में अनुशंसा करती है। इसकी कर विभाजन संबंधी सिफारिशें पांच साल की अवधि के लिए लागू रहती हैं। पिछले वित्त आयोग ने नौ नवंबर, 2020 को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उसकी सिफारिशें वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक की अवधि के लिए हैं। पूर्व नौकरशाह एन के सिंह की अध्यक्षता वाले 15वें वित्त आयोग ने कर अंतरण अनुपात को 42 फीसद पर रखने की बात कही थी। केंद्र ने इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था और निर्धारित अवधि में वह राज्य सरकारों को अपने विभाज्य कर पुल से 42 फीसद हिस्सा दे रही है ।
- पनडुब्बी की तैनाती के बाद ईरान और अमेरिका के बीच बढा तनाव
पश्चिम एशिया में मिसाइलों के बड़े पेलोड ले जाने में सक्षम पनडुब्बी की पेंटागन की ओर से तैनाती के बाद ईरान और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ गया है। लाल सागर के दक्षिणी छोर पर स्थित बाब अल मंडेब जलडमरूमध्य फारस की खाड़ी, हिंद महासागर और स्वेज नहर के बीच मुख्य मार्ग का कार्य करता है। इस पनडुब्बी को अमेरिका के 5वें बेडे में तैनात किया गया है, जो बाब अल मंडेब जलडमरूमध्य, लाल सागर व स्वेज नहर में गश्त करती है। कमांडर टिमोथी हाकिन्स ने कहा, यह भूमि पर हमला करने वाली 154 टामहाक क्रूज मिसाइल ले जाने में सक्षम है और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा व स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद के लिए तैनात किया गया है। ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मारने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास बढ़ी है। ईरान की यह आक्रामकता अमेरिका के सहयोगी देश ब्रिटेन और इजरायल तक फैली हुई है। फरवरी में, ईरान ने सुलेमानी की 2020 में हत्या के लिए पूर्व विदेश मंत्री माइक पौम्पिओ सहित ट्रंप और उनके पूर्व मंत्रिमंडल के शीर्ष सदस्यों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। ईरान ने हाल के वर्षों में अपने मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार किया है। वह दावा करता है कि यह रक्षात्मक हथियार है. जबकि पश्चिमी देशों के अधिकारी ईरान के बढ़ते हथियार कार्यक्रमों से चिंतित हैं।
- श्रीलंका में जहरीले तेजाब से महाबोधि वृक्ष को खतरा
श्रीलंका में जहरीली तेजाब से श्री महाबोधि वृक्ष को खतरा पैदा हो गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नोरोचचोलाई कोयला बिजली संयंत्र से वाष्पित होने वाले खतरनाक तेजाब श्री महाबोधि वृक्ष के लिए हानिकारक हैं। महाबोधि वृक्ष लिखित इतिहास में विश्व का सबसे पुराना वृक्ष है। भारत के गया में पवित्र बोधि वृक्ष की शाखा से श्री महाबोधि वृक्ष विकसित हुआ है। यह घटनाक्रम ऐसे समये में सामने आया है जब श्रीलंका में चीन की वापसी हो रही है। बीजिंग ने ही सबसे पहले इस द्वीप देश को कर्ज देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की शर्तों को अपनी स्वीकृति दी थी। कोलंबो गजट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सिनोपेक ने श्रीलंका के हंबनटोटा में निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। सिनोपेक हंबनटोटा में एक तेल शोधक में भी निवेश करने वाला है। पूर्व में श्रीलंका में चीन के शिकार बनाने की प्रवृत्तियों को अच्छी तरह से दस्तावेजी रूप दिया गया है। पावर प्लांट से निकलने वाले एसिडिक क्लाउड अनुराधापुरा की तरफ बढ़ सकते हैं, जहां महाबोधि वृक्ष स्थित है।
- चीन-फ्रांस में सहयोग की बड़ी संभावनाएं: इमैनुएल मैक्रों
अप्रैल को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर चीनी, अंग्रेजी और फ्रांसीसी तीन भाषाओं में ये बातें जारी करके अपनी चीन यात्रा को साझा किया कि हमारे बीच सहयोग की बड़ी संभावना है और फ्रांस-चीन मित्रता दीघार्यु हो। ठीक उसी दिन में ब्रिटिश फाइनेंशियल टाइम्स ने विश्लेषकों के हवाले से कहा कि दीर्घकालिक दृष्टिकोण से, चाहे वह चीन के साथ आर्थिक और व्यापार सहयोग को मजबूत करना हो या यूक्रेनी संकट के समाधान को बढ़ावा देना हो, मैक्रों की यात्रा का सकारात्मक महत्व है। यह तीसरी बार है कि राष्ट्रपति मैक्रों न चीन की यात्रा की है। 5 से 7 अप्रैल तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग और क्वांगचो में उन के साथ गहन और उच्च गुणवत्ता वाला आदान-प्रदान किया, जिससे दोनों बीच आपसी समझ और आपसी विश्वास को बढावा दिया गया। और आगामी समय में दोनों देशों के द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये स्पष्ट दिशा भी दशाई गई। दोनों पक्षों ने संयुक्त बयान जारी किया, जिस में राजनीतिक वार्ता को मजबूत करना, वैश्विक सुरक्षा व स्थिरता को बढ़ावा देना, आर्थिक आदान-प्रदान को आगे बढाना, मानवीय आदान-प्रदान की बहाली करना और एक साथ वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करना आदि शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि फ्रांस ऐसा पहला पश्चिमी देश है, जिसने चीन के साथ औपचारिक रूप से राजनयिक संबंधों की स्थापना की और चीन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदार संबंधों और संस्थागत रणनीतिक संवाद की स्थापना की है।
- राष्ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी टीएमसी और एनसीपी से छिना दर्जा
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। इसके अलावा शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है। आप देश की सबसे नई राष्ट्रीय पार्टी के रूप में सामने आई है। इस दल को साल 2023 यानी आज ही पहली बार राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। दरअसल, चुनाव आयोग ने 2016 में राष्ट्रीय पार्टी की स्थिति की समीक्षा के नियमों में बदलाव किया था। अब समीक्षा पांच के बजाए 10 साल में किए जाने का प्रावधान किया गया है। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के लिए आवश्यक है कि उसके उम्मीदवार देश में कम से कम चार से ज्यादा राज्यों में छह प्रतिशत से अधिक मत हासिल करें। लोकसभा में उसका प्रतिनिधित्व कम से कम चार सांसदों का हो ।
इस समय भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई मार्क्सवादी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दल हैं। वैसे तो आयोग को 2019 में ही टीएमसी, सीपीआई और एनसीपी को राष्ट्रीय दल की समीक्षा करनी थी, लेकिन तब आगामी राज्यों के चुनावों को देखते हुए आयोग ने समीक्षा नहीं की। दरअसल, चुनाव चिन्ह आदेश 1968 के तहत अपने राष्ट्रीय दल के दर्जे को खोने पर पार्टी देश के सभी राज्यों में एक चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकती है।
- भारत-अमेरिकी सेनाओं में कोप इंडिया अभ्यास शुरू
भारत और अमेरिकी वायु सेनाओं के बीच द्वीपक्षीय युद्धाभ्यास कोप इंडिया-23 सोमवार को शुरू हो गया। दोनों वायु सेनाओं के बीच परस्पर समझ को बेहतर बनाने और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करने के उद्देश्य से किया जा रहा यह अभ्यास वायु सेना स्टेशन अर्जन सिंह (पानागढ़), कलाईकुंडा और आगरा में आयोजित किया जा रहा है।
- मुद्राकोष, विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने के लिए सीतारमण वाशिंगटन पहुंचीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंची। इस दौरान वह जी - 20 देशों का नेतृत्व करते हुए दुनिया के सामने खड़े ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करेंगी। एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही सीतारमण सोमवार को प्रतिष्ठित पीटरसन इंस्टीट्यूट फार इंटरनेशनल इकोनामिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह यहां 'भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और वृद्धि' विषय पर एक सभा को संबोधित करेंगी और संस्थान के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगी।
||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023 pdf||
- सरकार का 'वाइब्रेंट विलेज' प्रोग्राम ?
देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। अरुणाचल, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल और लद्दाख के गांवों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा। इन प्रदेशों के 19 जिलों के 2,967 गांवों को विकसित किया जाएगा। शुरुआत में 662 गांवों की पहचान की गई है। इनमें 455 गांव अरुणाचल प्रदेश के हैं। किबितू अरुणाचल का पहला गांव है, जिसे वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत विकसित किया जाएगा।
- भारत- फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन से बड़ी उम्मीदें
भारत व फ्रांस की मैत्रो की सिल्वर जुबली पर हो रहे मंगलवार से होने वाले व्यपार शिखर सम्मेलन से दोनों ही देशों को बड़ी उगीदें हैं मैत्री को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर दोनों देशों में उत्साह है, जिससे माना जा रहा है कि इस शिक्षर सम्मेलन से द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को जहां नई ऊंचाई मिलेगी वहीं कुछ न्गे क्षेत्रों में भी सहयोग का रास्ता खुलेगा। भारत व फ्रांस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं, मैत्रीपूर्ण संबधों की यह सिल्वर जुबली दोनों हैं देशों के लिए महत्वपूर्ण है यही कारण है कि मैत्री के इस उत्सव को दोनों ही देश द्विपक्षीय व्यापार शिखर सम्मेलन के रूप में मना रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों के नए रास्ते तलाशने के लि. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल स्वयं एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांस जा रहे हैं जहां पीयूष गेयल फ्रांस सरकार के अट्रैक्टिवनेरा और फ्रेंच नेशनल्स अब्रॉड के विदेश व्यापार मंत्री प्रतिनिधि ओलिवियर वेख्न के साथ भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन की सह- अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और भारत प्रशंत क्षेत्रों में सहयोग सहित कई विषयों पर चर्चा होनी है।
- जरूरतों के अनुरूप नवाचार समाधान के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करें : मुर्मू
नई दिल्ली (भाषा) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि सभी महिलाएं प्रतिदिन अपने घरेलू कार्यों एवं अन्य क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकताका उपयोग करती हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें भारत की जरूरतों के अनुरूप नवाचारी समाधान एवं उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को देश के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने में छोटे छोटे स्तर पर योगदान देने का प्रयास करना चाहिए। राष्ट्रपति मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) के 11वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन और आउटस्टैंडिंग ट्रेडिशनल नॉलेज पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार मुर्मू ने फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (फाइन) - 2023 का भी उद्घाटन किया।
- गोयल के फ्रांस व इटली दौरे से ईयू संग एफटीए में आएगी तेजी
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के फ्रांस व इटली दौरे से यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में और तेजी आएगी। ब्रिटेन के ईयू से बाहर होने के बाद फ्रांस व इटली ईयू के सशक्त देशों में से एक हैं। पिछले महीने ही ईयू के साथ एफटीए की चौथी दौर की वार्ता समाप्त हुई है। अगले दौर की बैठक जून में निर्धारित है। भारत - फ्रांस मैत्री के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फ्रांस में 11 अप्रैल को भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन होगा। दोनों देशों के विदेश व व्यापार मंत्री इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। विदेश व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, इस साल ईयू के साथ एफटीए को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। इसमें फ्रांस व इटली मददगार साबित हो सकते हैं। भारतीय निर्यात के लिए ईयू एक बड़ा बाजार है और एफटीए होने से गारमेंट, लेदर, इंजीनियरिंग उत्पाद जैसे कई रोजगारपरक क्षेत्र के निर्यात में तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2021- 22 में में भारत ने ईयू को 65 अरब डालर का निर्यात किया था, जबकि इस अवधि में ईयू से भारत ने 51.4 अरब डालर का आयात किया था। जानकारों के मुताबिक, गोयल के फ्रांस व इटली यात्रा के दौरान एफटीए के अलावा उभरते सेक्टर में फ्रांस के साथ सहयोग और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, सम्मेलन में हरित भविष्य के निर्माण, उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग और भारत - प्रशांत क्षेत्रों में सहयोग सहित कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत के शीर्ष सीईओ का प्रतिनिधिमंडल भी गोयल के शिखर साथ दौरे पर है
- भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ को मिलेगा 2023 का 'इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स'
जाने-माने भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी के क्षेत्र में 75 साल पहले किए गए उनके उस ऐतिहासिक कार्य के लिए 2023 का ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स' पुरस्कार दिया जाएगा, जिसने सांख्यिकीय क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बराबर माना जाता है। ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन' ने एक बयान में कहा कि राव का 75 साल पहले इस क्षेत्र में दिया गया योगदान आज भी विज्ञान पर गहरा प्रभाव रखता है। राव की उम्र 102 साल है। उन्हें कनाडा के ओटावा में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में जुलाई में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
- पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश व 3 अन्य न्यायाधीशों को हटाने की मांग
इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (एजेंसियां) । मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल सहित सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के सुप्रीम पाकिस्तान (एससी) खिलाफ ज्यूडिशियल काउंसिल में शिकायत दायर की गई, जिसमें उन्हें पद से हटाने की मांग की गई। शिकायत में सीजेपी बांदियाल के अलावा जस्टिस मुनीब अख्तर, जस्टिस इजाजुल अहसन और जस्टिस मजहर अली नकवी का नाम लिया गया है। शिकायतकर्ता, एडवोकेट सरदार सलमान अहमद डोगर ने कहा कि सभी चार न्यायाधीश कदाचार के दोषी हैं और संविधान के अनुच्छेद 209 के उल्लंघन में लगातार काम किया।
- चीन ने ताइवान के खिलाफ किया सैन्य शक्ति प्रदर्शन
चीन ने सोमवार को कहा कि उसने एक विमान वाहक पोत के उपयोग सहित ताइवान के पास अपना तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। चीन के इस सैन्य शक्ति प्रदर्शन का उद्देश्य ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी के साथ बैठक के खिलाफ अपना आक्रोश जताना था। चीन की सरकारी मीडिया ने यहां बताया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 'ईस्टर्न थिएटर' कमान ने ताइवान द्वीप के आसपास गश्त और अभ्यास के सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में ताइवान के आसपास 70 चीनी विमानों और 11 चीनी जहाज देखे गए हैं। चीन ताइवान को एक अलग हुए प्रांत के तौर पर देखता है। बेजिंग ने स्व-शासित द्वीप को मुख्य भूमि के साथ फिर से जोड़ने के लिए बल के संभावित उपयोग से इंकार नहीं किया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बार पीएलए की कवायद पिछले अगस्त की तरह थी, जब हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी की पूर्ववर्ती नैन्सी पेलोसी ने ताइपे का दौरा किया था । वह ताइवान का दौरा करने वाली पहली बड़ी अमेरिकी नेता बन गईं थीं। चीन ने अपने विमानवाहक पोत 'शांडोंग' को तैनात किया और सरकारी चैनल सीसीटीवी ने चीन के कई तटीय क्षेत्रों से ताइवान जलडमरूमध्य में मिसाइल दागा जाना दिखाया। चीन ने ताइवान के पूर्व नेता मा यिंग- जेउ की मेजबानी की, जो कुओमिन्तांग (केएमटी) पार्टी के नेता हैं, जो बेजिंग के साथ शांतिपूर्ण संबंधों की वकालत करती है । मा ने अपनी चीन यात्रा का समापन ठीक उसी समय किया, जब साई इंग-वेन ने अमेरिका का दौरा किया। पीएलए ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने ताइवान द्वीप के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया, जो 8 से 10 अप्रैल तक चलेगा। कमान के प्रवक्ता शि यी ने कहा कि गश्त और अभ्यास ताइवान जलडमरूमध्य के समुद्री क्षेत्रों और हवाई क्षेत्र में, द्वीप के उत्तरी और दक्षिणी तटों से दूर और द्वीप के पूर्व में हुआ।
- चीन के तिआनजिन जलाशयों में आए 5.5 लाख से अधिक प्रवासी पक्षी
चीन के तिआनजिन नगरपालिका क्षेत्र में चार संरक्षित जलाशयों में वसंत के इस मौसम में 5,50,000 से अधिक प्रवासी पक्षियों को देखा गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने म्यूनिसिपल ब्यूरो ऑफ प्लानिंग एंड नेचुरल रिसोर्सेज के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस मौसम में प्रवासी पक्षियों की 60 से अधिक प्रजातियां चार रिजर्व जलाशयों में आई हैं। इन पक्षियों में, राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी संरक्षण सूची में शामिल ओरिएंटल व्हाइट स्टॉर्क, लार्स रिलिक्टस और ग्रेट बस्टर्ड की संख्या कमोबेश पिछले वर्षों की तरह ही रही । सफेद गर्दन वाले 500 से ज्यादा सारस आए हैं जिन्हें शायद ही पहले यहां देखा गया था । द्वितीय श्रेणी संरक्षण सूची में शामिल पक्षियों में हूपर हंस, टुंड्रा हंस और सफेद स्पूनबिल की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 80,000 के पार पहुंच गई।
- लूला का ब्राजील के पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता का आह्वान
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने देश के पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सरकार के 100वें दिन की पूर्व संध्या पर रविवार को यह अपील की । उन्होंने 1 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद से अपने प्रशासन द्वारा उठाए गए मुख्य उपायों की समीक्षा की। लूला ने स्थानीय समाचार पत्र कोरियो ब्राजीलियन्स में ब्राजील इज बैक शीर्षक वाले एक कॉलम में लिखा था, हम एक देश में रहते हैं और हमें इसके पुनर्निर्माण के लिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है। हमें इतनी सारी समस्याएं विरासत में मिली हैं और इतने सारे मोचरें पर कि पुनर्निर्माण शब्द को संघीय सरकार के नारे में शामिल किया गया है जो एक अन्य महत्वपूर्ण शब्द एकता से पहले है । उन्होंने कहा, हमारे पास दो ब्राजील नहीं है -- एक ब्राजील उन लोगों का जिन्होंने मुझे वोट दिया और एक ब्राजील उन लोगों का जिन्होंने दूसरे उम्मीदवार को वोट दिया । हम एक राष्ट्र हैं। ।
- अमेरिकी युद्धपोत मिलियस ने द. चीन सागर में किया प्रवेश
- भारत के साथ द्विपक्षीय संपर्क, सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई
- लद्दाख तक पहुंच देने वाली सुरंग को दो साल पहले तैयार करने का लक्ष्य
जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी जोजिला सुरंग अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसका जायजा लिया। इस सुरंग के बन जाने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो सफर तीन घंटे में तय होता था, वह केवल 20 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस टनल के बनने से साल में कभी भी लाख तक आना-जाना आसान बन जाएगा। जम्मू-कश्मीर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इनमें 25 हजार करोड़ से 19 सुरंगों का निर्माण हो रहा है। जोजिला में 6,800 करोड़ की लागत से 13.14 किमी. सुरंग और लिंक रोड का काम चल रहा है।
- माना पटेल की निगाहें एशियाई खेलों के 'क्वालीफिकेशन' पर
- डोकलाम के पास चीनी जमावड़ा: रिपोर्ट
चीन ने भूटान की अमो चू नदी घाटी में अपने सैनिकों के लिए 1000 घर बनाए हैं। एक न्यूज रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। भारतीय सेना ने चीन के इस निर्माण पर चिंता जताई है, क्योंकि ये सभी इमारतें चीन, भारत और भूटान के ट्राई जंक्शन डोकलाम से बेहद करीब हैं। • मुद्दा क्यों है अहम: अमो चू नदी घाटी का इलाका डोकलाम के पास है, जहां 2017 में चीन के सड़क निर्माण के मामले में भारत और चीनी सैनिकों के बीच गतिरोध हुआ था। रिपोर्ट कहती है कि चीन की सेना डोकलाम के पास सैनिकों के घर बनाकर इस इलाके पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। • क्या कहती हैं तस्वीरें: अमो चू घाटी से सामने आई तस्वीरों में चीनी सैनिकों के स्थायी ठिकानों के साथ अमो चू नदी के पास नेटवर्क टावरों को देखा जा सकता है। यह निर्माण हाल के महीनों में हुआ है, जिसमें स्थायी ठिकानों के साथ कई अस्थायी शेड बनाए गए हैं। चीन के इस निर्माण से भारत की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। जब से चीनी सेना को डोकलाम में भारतीय सेना से कड़ा जवाब मिला है, तब से वह किसी न किसी तरीके से वहां पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे वह डोकलाम के पश्चिम में भारत की सुरक्षा को धता बता सके। ● भारत के लिए क्यों है चिंता? डोकलाम के पश्चिम में चीन के कंट्रोल से उसकी नजर भूटान और सिक्किम के बीच स्थित चुंबी घाटी और डोकलाम के दक्षिण में स्थित सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर होगी। इस कॉरिडोर को चिकन नेक भी कहते हैं, जो पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ता है। सिलिगुड़ी कॉरिडोर को खतरे से बचाने के लिए भारत चीन को डोकलाम से दूर रखना चाहता है। • बैठक में दी जानकारी? भारतीय अधिकारियों ने हाल में भूटान के हा जिले में बैठक कर चीन के बड़े निर्माण पर चिंता जताई। यह जिला विवादित क्षेत्रों के ठीक पूर्व में है, जहां चीन नए क्षेत्र का निर्माण कर रहा है। डोकलाम नाथू ला पास से करीब 15 किलोमीटर दूर है। इसे लेकर चीन और भूटान के बीच विवाद है। भारत इस विवाद में भूटान का साथ देता है। साल 1988 और 1998 में चीन और भूटान में समझौता हुआ था कि दोनों देश डोकलाम में शांति बनाने की दिशा में काम करेंगे। इस समझौते को न मानते हुए चीन भूटान के इलाकों पर अतिक्रमण करता रहा है।
- देश में पहली बार कैंसररोधी आयुर्वेदिक दवा 'वी2एस 2' का होगा क्लीनिकल ट्रायल
नई दिल्ली. पेट्र: आयुर्वेदिक 'वी2एस 2' से कैंसर को मात दवा देने की उम्मीद जगी है। देश में पहली बार आयुर्वेदिक दवा का क्लीनिकल ट्रायल होगा। परीक्षण टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में होगा। इसे पूरा होने में करीब नौ से 12 माह का समय लग सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआइए), टाटा मेमोरियल अस्पताल, जम्मू कश्मीर के आयुष महानिदेशालय और एआइएमआइएल फार्मा ने हाथ मिलाए हैं। जंतुओं पर दवा का परीक्षण जल्द होगा शुरू: आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा विकसित दवा 'वी2एस 2' को कई औषधीय पौधों से निकाले गये हाइड्रो-एल्कोहोलिक अर्क से तैयार किया गया है। एनआइए के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने कहा कि इस दवा के कैंसररोधी गुणों की प्रयोगशाला जांच में पहले ही पुष्टि हो चुकी है। इसे प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने और कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकने में भी प्रभावी पाया गया।
||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023 pdf||
- मप्र में ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग का दर्जा
मध्य प्रदेश की सरकार ने ट्रांसजेण्डर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के मुताबिक ट्रांसजेण्डर को पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। इसमें ट्रांसजेण्डर को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग की सूची के क्रमांक 93 के बाद क्रमांक 94 में सम्मिलित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। इस तरह अब ट्रांसजेण्डर को सरकार की पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अलावा इस वर्ग को दी जाने वाली सुविधाओं का भी लाभ मिलने लगेगा। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना लागू करने का निर्णय लिया । योजना का क्रियान्वयन संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास के माध्यम से सभी जिलों में किया जायेगा। योजना की अवधि दो वर्ष (2023-24 एवं वर्ष 2024-25) की होगी। इन दो वर्षों में योजना में 23 करोड 25 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। किसानों को मोटे अनाज के उन्नत प्रमाणित बीज सहकारी / शासकीय संस्थाओं से 80 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किए जाएंगे। योजना की मॉनिटरिंग के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मिलेट अनाज की फसलें कभी प्रदेश की खान-पान की संस्कृति के केंद्र में थी । वर्तमान में इन फसलों के पोषक महत्व को दृष्टगत रखते हुए इन्हें बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। इन फसलों की खेती प्रायः कम उपजाऊ क्षेत्रों में की जाती है। वर्तमान में उपभोक्ताओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने से मिलेट फसलों की मांग बढ़ रही है। कोदो, कुटकी, रागी, सांवा जैसी फसलें स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक हैं। इन मिलेट फसलों के महत्व के दृष्टिगत इनको पोषक अनाज का दर्जा दिया गया है। इन फसलों के अनाज आयरन, कैल्शियम, फाइबर आदि से भरपूर होते हैं।
- मेघालय में पाया गया नई प्रजाति का मेढक
मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में सिजु गुफा से मिला नई प्रजाति का मेढक । प्रेट्र शिलांग, पेट्र: भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआइ) के शोधकर्ताओं को मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिले में एक गुफा के भीतर नई प्रजाति का मेढक मिला है। एक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में हाल ही में इसकी जानकारी प्रकाशित की है। अधिकारियों ने कहा कि यह दूसरा अवसर है जब देश में गुफा के भीतर से मेढक की खोज की गई है। इससे पहले 2014 में तमिलनाडु की एक गुफा से मिक्रिक्सलस स्पेलुंका प्रजाति के मैठक की खोज की गई थी। शोधकर्ताओं ने दक्षिण गारो हिल्स जिले में सिजु गुफा प्रणाली की अत्यंत गहराई में कैस्केड रेनिड मेंढक की एक नई प्रजाति की खोज की ।' नई प्रजाति का नाम आमोलाप्स सिजु रखा है।
- नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार, मानसून सत्र में किया जाएगा पेश
नई दिल्ली, पेट्र: केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि नया डाटा संरक्षण विधेयक तैयार है और जुलाई में संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। शीर्ष अदालत इंटरनेट मीडिया यूजर्स की निजता की चिंताओं से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है। जस्टिस केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ को अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बताया कि नए विधेयक में वर्तमान याचिकाओं में व्यक्त की गई सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। संसद का मानसून सत्र हर वर्ष जुलाई में प्रारंभ होता है और अगस्त तक जारी रहता है। संविधान पीठ में जस्टिस अजय रस्तोगी, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस सीटी रविकुमार भी शामिल हैं। पीठ ने अटार्नी जनरल की दलीलों का संज्ञान लिया और निर्देश दिया कि मामले को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष रखा जाए ताकि एक नई पीठ का गठन किया जा सके क्योंकि जस्टिस जोसेफ 16 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसके बाद पीठ ने मामले को अगस्त, 2023 के पहले सप्ताह में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने दलील दी कि अदालत की सुनवाई को विधायी प्रक्रिया से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पिछले तीन अवसरों पर शीर्ष अदालत को हर बार बताया गया था कि डाटा संरक्षण विधेयक पारित होने की संभावना है। विधायी प्रक्रिया जटिल है और इसे (विधेयक को) कुछ समितियों को भेजा जा सकता है। श्याम दीवान की दलीलों का वेंकटरमणी ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि परामर्श सतत प्रक्रिया है और विधेयक बहुत ही गुणवत्तापूर्ण परामर्श प्रक्रिया से गुजरा है। यह न कहें कि हम समय जाया कर रहे हैं। हम बेहतर कानून चाहते हैं। शीर्ष अदालत दो छात्रों कर्मण्य सिंह सरीन और श्रेया सेठी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में व्हाट्सएप और फेसबुक के बीच उसके उपयोगकर्ताओं के फोन काल, संदेश, तस्वीर, वीडियो और दस्तावेजों तक पहुंच प्रदान करने के लिए किए गए अनुबंध को चुनौती देते हुए कहा गया कि यह उनकी गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। माना जाता है कि नया डाटा संरक्षण विधेयक यूजर्स के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करेगा।
- क्या जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति ?
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब सालभर से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की तरफ से यह इच्छा जाहिर की गई है कि भारत उनके राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की को जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करे। यह जानकारी यहां मंगलवार को इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीते रविवार से भारत दौरे पर आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापोरोवा ने दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को भारत की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत के शीर्ष नेतृत्व को युद्ध के बीच यूक्रेन की यात्रा करने का न्योता भी दिया। इसमें मुख्य रूप से झापोरोवा ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को कीव आने का न्योता दिया। उन्होंने भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा भारत को विश्व गुरु बताते हुए यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में उसे यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए। गौरतलब है कि भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी पिछले साल के अंत में इंडोनेशिया से मिली है। इसी के तहत इस साल सितंबर महीने में समूह के शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा।
- राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे राजस्थान की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर | रवाना करेंगे जो दिल्ली कैंट से अजमेर को जोड़ेगी। यह नई वंदेभारत हाईराइज (ऊंचे) ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) मार्ग - खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन बताई जा रही है। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर प्रस्थान कराएंगे। इस अवसर पर रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पहले दिन यह ट्रेन जयपुर-दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी और इसकी नियमित सेवा गुरुवार 13 अप्रैल को शुरू होगी। यह ट्रेन बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी तथा इस मार्ग पर चल रही शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट कम समय लेगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) खंड पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। देश में अत्याधुनिक सुविधाओं और प्रौद्योगिकी वाली स्वदेशी वंदे भारत श्रृंखला की यह 14वीं यात्री गाड़ी होगी । प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताहांत - तिरुपति और चेन्नई- सिकंदराबाद कोयंबटूर के बीच दो वंदेभारत गाड़ियों की सेवा का उद्घाटन कराया था। नयी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी।
- जयशंकर ने युगांडा के विदेश मंत्री से मुलाकात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां मंगलवार को युगांडा के अपने समकक्ष मंत्री जनरल ओदोंगो जेजे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच करीबी व ऐतिहासिक संबंधों का जायजा लिया। जयशंकर ने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और हवाई यातायात में साझेदारी की संभावना तलाशी जा रही है। वह युगांडा एवं मोजम्बिक के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए दोनों अफ्रीकी देशों की 10 से 15 अप्रैल तक की यात्रा पर हैं। उन्होंने युगांडा के अपने समकक्ष मंत्री के साथ व्यापक चर्चा की और गर्मजोशी के साथ स्वागत करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, हमारे संबंधों से अधिक मजबूत हुए करीबी संबंध और ऐतिहासिक संबंधों का जायजा लिया। व्यापार व निवेश, ऊर्जा, रक्षा और हवाई यातायात की संभावना तलाशी जा रही है। बैठक के दौरान जयशंकर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंपाला सिद्धांतों को डिजिटल, हरित एवं स्वास्थ्य परियोजनाओं पर केंद्रित करते हुए और -अधिक क्रियान्वित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2018 में 10 मार्गदर्शक सिद्धांतों की एक श्रृंखला का अनावरण किया था, जो अफ्रीका के साथ भारत के संबंध को निर्धारित करेंगे।
- महिलाओं के काम नहीं करने के फरमान के बाद यूएन ने शुरू की अफगानिस्तान छोड़ने की तैयारी
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी की समीक्षा कर रहा है। वैश्विक निकाय का यह बयान तालिबान की ओर से अफगान महिलाओं के संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने पर रोक लगाए जाने के बाद आया है। माना जाता है कि संयुक्त राष्ट्र का यह बयान परोक्ष रूप से यह संकेत है कि वह संकटग्रस्त देश में अपने मिशन और कामकाज को निलंबित कर सकता है। पिछले हफ्ते, तालिबान शासकों महिलाओं पर और प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा था कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए काम कर रही अफगान महिलाएं अब वहां काम नहीं करेंगी।
- तुर्की के सबसे बड़े युद्धपोत का हुआ जलावतरण
तुर्की ने अपने सबसे बड़े जहाज टीसीजी अनादोलु का जलावतरण कर दिया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोमवार को इस्तांबुल में जहाज के जलावतरण समारोह में कहा कि इससे तुर्की रक्षा उद्योग में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकेगा। 231 में मीटर की लंबा और 32 मीटर चौड़ा टीसीजी अनादोलू अब तुर्की नौसेना का सबसे बड़ा पोत है। पोत का अधिकतम विस्थापन 27,436 टन और अधिकतम गति 20.5 समुद्री मील है, और यह 9,000 समुद्री मील की यात्रा कर सकता है। इसके डेक में 11 मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) या 10 हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं, जबकि इसके हैंगर में 30 यूसीएवी या 19 हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं। एर्दोगन ने समारोह में कहा, टीसीजी अनादोलू के लिए धन्यवाद, हम एक ऐसा देश बन जाएंगे जो दुनिया में सबसे पहले, गेम चेंजिंग तकनीकों, प्रणालियों और समाधानों में अग्रणी है। जिस पर सबसे बड़े और भारी हेलीकॉप्टर और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन उतर सकते हैं ।
- दक्षिण चीन सागर में अमेरिका- फिलीपींस का सैन्य अभ्यास शुरू
अमेरिका और फिलीपींस ने दक्षिण चीन सागर और ताइवान जलडमरूमध्य में मंगलवार को अपना सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया। विवादित जल क्षेत्र में हो रहे इस अभ्यास से चीन भड़क सकता है। 28 अप्रैल तक चलने वाले अभ्यास में 17,600 से ज्यादा सैनिक भाग ले रहे हैं। यह एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। अमेरिका और फिलीपींस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ताइवान के विरुद्ध चीन की लगातार बढ़ती आक्रामक गतिविधियों के बीच हो रहा है। बाइडन प्रशासन चीन का सामना करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गठबंधन मंजबूत करने में जुटा है। ताइवान को लेकर भी टकराव की आशंका गहरा रही है। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर ने दक्षिण चीन सागर में अपने क्षेत्रीय हितों की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों को और सैन्य शिविरों की अनुमति दी है।
- x कॉरपोरेशन में ट्विटर का विलय
ट्विटर का इलॉन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी x कॉरपोरेशन के साथ विलय हो गया है। कैलिफॉर्निया की अदालत में खुद ट्विटर ने जानकारी दी कि अब वह स्वतंत्र कंपनी के रूप में मौजूद नहीं है। मंगलवार को मस्क ने 'x' शब्द ट्वीट किया। इससे ट्विटर पर नई अटकलें लगीं।
- बिजवासन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 371 करोड़ की लागत से होगा
राजधानी दिल्ली के बड़े रेलवे स्टेशन पर बढ़ते यातायात को देखते हुए 371 करोड़ की लागत से बिजवासन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेशन पर विशेष रूप से पश्चिम की ओर आने और जाने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के तहत बिजवासन स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। साल 2024 तक इस स्टेशन को पूरा किया जाने का लक्ष्य है। इस स्टेशन के बनने के बाद नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन का यातायात का बोझ काफी कम हो जाएगा। इस स्टेशन पर बन रहे सुरंग अंडरपास अलग-अलग प्लेटफार्म को जोड़ेगा। यहां कुल आठ प्लेटफार्म बनने है। इस स्टेशन से पश्चिम दिशा की ट्रेनों का संचालन किया जाना है। राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ से आने वाली प्रमुख ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। शुरुआत में कम ट्रेनों का परिचालन होगा। यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग टर्मिनल भी होंगे। इसके अलावा सामानों के उतार चढ़ाव के लिए भी अलग टर्मिनल होंगे।
- चीन में एच3एन8 वायरस से पहली मौत: डब्ल्यूएचओ
चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन8) वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी है। गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाली 56 वर्षीय महिला 22 फरवरी को वायरस की चपेट में आई थी। उसे तीन मार्च को गंभीर निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत 16 मार्च को हो गई थी। 2022 में चीन द्वारा दो एच3एन8 मामलों की रिपोर्ट के बाद कथित तौर पर यह तीसरा मामला है।
- भारतीय और अमेरिकी वायुसेनाओं का साझा अभ्यास आज से
भारत और अमेरिका के बीच बड़े हवाई अभ्यास का अगला चरण 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसमें अमेरिकी वायुसेना के बी1बी बमवर्षक विमान, एफ-15 लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे। भारतीय वायु सेना ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के के एसयू-30 एमकेआइ, रफाल, तेजस और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल होंगे। दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच हवाई अभ्यास सोमवार से शुरू हुआ। कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन में 'कोप इंडिया' अभ्यास के दौरान अमेरिकी प्रशांत वायु सेना के कमांडर जनरल केनेथ एस विल्सबैक ने भारतीय वायु सेना के एसयू-30 एमकेआई को उड़ाया। एसयू-30 एमकेआई मूल रूप से रूस द्वारा विकसित विमान है। वायु सेना ने एक बयान में कहा कि कोप इंडिया अभ्यास के अगले चरण की शुरुआत 13 अप्रैल को वायु सेना स्टेशन, कलाईकुंडा में होगी।
- नेशनल फारेंसिक साइंसेज़ का देश से बाहर पहला कैंपस यूगांडा में खुला
यूगांडा के जिंजा में बुधवार को नेशनल फारेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का कैंपस स्थापित किया गया। यह पहली बार है कि विदेश में एनएफएसयू का कोई कैंपस खोला गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर बताया। उद्घाटन समारोह में जयशंकर ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की एक बड़ी उपलब्धि मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। भारत की नेशनल फारेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी यूगांडा के रक्षा बलों के साथ साझेदारी में यहां अपना कैंपस स्थापित कर रही है। जयशंकर ने कहा कि यहां कैंपस खोलकर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी दृष्टिकोण वाली परियोजना को साकार कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि एनएफएसयू राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है। यह दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी है जो विशेष रूप से फोरेंसिक विज्ञान के लिए समर्पित है। यह यूनिवर्सिटी फारेंसिक विज्ञान, व्यवहार में पाठयक्रम संचालित करती है। विज्ञान, साइबर सुरक्षा, डिजिटल फारेंसिक आदि क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देती है।
- छह प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर : यूएन
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर इस साल छह प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। पिछले वर्ष यह 6.6 प्रतिशत रही थी। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन ( अंकटाड) ने बुधवार को जारी अपनी व्यापार एवं विकास रिपोर्ट में वैश्विक वृद्धि दर 2023 में घटकर 2.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है जबकि सितंबर, 2022 में इसके 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। अंकटाड ने इसके पीछे उच्च ब्याज दर और पहली तिमाही में प्रोत्साहन पैकेज आवंटन को कारण बताया है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि उच्च वित्तीय अस्थिरताओं के बीच वैश्विक आर्थिक नरमी के कारण विकासशील देशों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्सों में वार्षिक वृद्धि दर कोविड महामारी से पहले के प्रदर्शन से नीचे जाने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने 2022 में 6.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि की
- 'युद्ध के कारण समय से नहीं मिल पा रहे रूस से हथियार '
नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल संजय महेंद्र ने भारत में सैन्य हथियारों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि रूस - यूक्रेन संघर्ष ने रक्षा विनिर्माण के स्वदेशीकरण की भारत की आवश्यकता को रेखांकित किया है। दोनों देशों के बीच एक साल से भी ज्यादा समय से जारी युद्ध के कारण रूस से मंगाए जाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता में देरी हो रही है। उन्होंने ये बातें मंगलवार को नौसैन्य उड्डयन उद्योग के स्वदेशीकरण के लिए आयोजित संपर्क कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उपकरणों की उपलब्धता पर इसका नुकसानदेह प्रभाव पड़ा है। देश की सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए रोजाना के कामकाज में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस स्थिति से बाधित हो गए हैं। ऐसे में हमें इनके स्वदेशीकरण की अहमियत समझनी चाहिए।
- प्रतिस्पर्धा कानून संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिस्पर्धा कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। प्रतिस्पर्धा कानून में संशोधन के विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने के लगभग आठ महीने बाद तीन अप्रैल को संसद ने इसे मंजूरी दी थी। विधेयक को वित्त पर संसद की स्थायी समिति को भी भेजा गया था, जिसने पिछले साल 13 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की थी। राज्यसभा ने तीन अप्रैल को विधेयक को मंजूरी दी । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘भारत की माननीय राष्ट्रपति ने प्रतिस्पर्धा (संशोधन) अधिनियम, 2023 को मंजूरी दे दी।'
- जेलेस्की ने भारत से मांगी मानवीय मदद
- चीन में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को भ्रष्टाचार के लिए 12 साल की सजा
चीन में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश को दो दशकों में 2.27 करोड़ युआन (33 लाख अमेरिकी डॉलर) की रिश्वत लेने का दोषी ठहराते हुए 12 साल की सजा सुनाई गई है। झेंग्झु शहर की एक अदालत ने न्यायाधीश मेंग शियांग द्वारा वर्ष 2003 से 2020 के बीच रिश्वत लेने की बात स्वीकार किए जाने के बाद उन पर 20 लाख युआन का जुर्माना भी लगाया।
- नीदरलैंड दौरे पर मैक्रों ने 'यूरोपीय संप्रभुता' की अपील की
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नीदरलैंड की यात्रा के दौरान यूरोपीय संप्रभुता पर जोर दिया। किसी फ्रांसीसी राष्ट्रपति द्वारा 23 वर्षों में नीदरलैंड की यह पहली राजकीय यात्रा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेग में अमारे थिएटर में मंगलवार को भाषण देते हुए मैक्रों ने जोर देकर कहा कि यूरोपीय संप्रभुता की अवधारणा बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, पहचान और संप्रभुता आपस में जुड़े हुए हैं। यदि आप अपनी संप्रभुता को खोना स्वीकार करते हैं, यदि आप दूसरों की शक्तियों के सहारे रहना स्वीकार करते हैं, तो आप स्वयं को ऐसी स्थिति में डाल देते हैं कि जहां आप खुद अपने लिए निर्णय नहीं लेते हैं और अपनी स्वयं की पहचान को बनाए रखने और विकसित करने का काम भी खुद नहीं कर सकते। राष्ट्रपति ने कहा कि इसका मतलब यह है कि हमें अपने भागीदारों को चुनने और अपने भाग्य को खुद संवारने में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा, महामारी और युद्ध से हमें अभी अभी पता चला है कि यदि हम अपनी यूरोपीय पहचान को संरक्षित करना चाहते हैं तो हमें अपनी निर्भरता कम करनी होगी। डच राजा विलेम- अलेक्जेंडर के निमंत्रण पर मैक्रों नीदरलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं।
- अंतिम के हाथ आया सिल्वर
भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने बुधवार को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 53 किग्रा भार वर्ग का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल में अंतिम को वर्ल्ड चैंपियन जापान की अकारी फुजिनामी के हाथों 10-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पिछले साल अंडर 20 विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी 18 वर्षीय अंतिम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराया लेकिन गत एशियाई चैंपियन 19 वर्षीय जापानी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनकी एक नहीं चली।
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक में मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म करना पहली नज़र में गलत
कर्नाटक सरकार के मुस्लिम OBC रिजर्वेशन को खत्म करते हुए वोक्कालिगा और लिंगायत को दो-दो फीसदी रिजर्वेशन देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में यह त्रुटिपूर्ण दिखता है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के. एम. जोसेफ की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने जो रेकॉर्ड पेश किया गया है। उससे जाहिर होता है कि कर्नाटक सरकार का इस मामले में लिया गया फैसला गलत अवधारणा पर आधारित लगता है। कर्नाटक के मुस्लिम कम्युनिटी की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, दुष्यंत दवे और गोपाल शंकर नारायणन पेश हुए और कहा कि कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम OBC का चार फीसदी रिजर्वेशन जो खत्म किया है उसके लिए कोई उनके पास कोई स्टडी नहीं है। उन्होंने कोई स्टडी नहीं कराई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कर्नाटक सरकार की ओर से पेश हुए और कहा कि उन्हें याचिका पर जवाब के लिए वक्त दिया जाए और कोर्ट को आश्वस्त किया कि इस दौरान 24 मार्च के आदेश के तहत कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। इसी आदेश को याचिकाकर्ता ने चुनौती दी है। इसी बीच वोक्कालिगा और लिंगायत की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनके जवाब दाखिल करने से पहले कोई अंतरिम आदेश पारित न हो। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख तय कर दी है और इस दौरान सॉलिसिटर जनरल और रोहतगी से जवाब दाखिल करने को कहा है।
- अमेरिका से 30 की जगह अब केवल 18 प्रीडेटर ड्रोन ही खरीदेगा भारत
भारत सेना के तीनों विंग के लिए हाई एल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्र्यूरेंस (एचएएलएफ) प्रीडेटर ड्रोन डील पर अमेरिका के साथ बातचीत में था। सेना के प्रत्येक विंग भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए 10-10 ड्रोन खरीदने की योजना थी। इस बीच सरकार ने अपनी योजना में बदलाव कर दिया है। भारत अब 30 की जगह केवल 18 प्रीडेटर ड्रोन ही खरीदेगा, जिनमें सेना के तीनों विंग को 6-6 ड्रोन दिए जाएंगे। केंद्र सरकार प्रीडेटर बनाने वाली कंपनी जनरल एटोमिक्स के साथ संपर्क में है। कंपनी के साथ बातचीत पक्की होने के बाद अमेरिका और भारत सरकार के बीच डील फाइनल की जाएगी। प्रीडेटर ड्रोन डील भारत के लिए कई मायनों में अहम है। अमेरिकी सेना इस ड्रोन का लंबे समय से इस्तेमाल कर रही है। इस ड्रोन की मदद से अमेरिकी सेना ने कई बड़े ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है।
- बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने आज फ्रांस रवाना होगा भारतीय वायुसेना का दल
भारतीय वायुसेना का एक दल मॉन्ट डी मार्सन में आयोजित होने वाले सैन्य अभ्यास ओरियन में भाग लेने के लिए कल शुक्रवार को फ्रांस के लिए रवाना बल होगा। बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास ओरियन फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष (एफएएसएफ) के केंद्र मॉन्ट डे मार्सन में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना के दल में चार राफेल, दो सी-17, दो एलएल-78 विमान और 165 वायु सेना के जवान शामिल हैं। यह अभ्यास 17 अप्रैल से 5 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। यह हाल ही में भारतीय वायुसेना के शामिल किए गए अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल का पहला विदेश में अभ्यास होगा। इस बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में भारत और फ्रांस की वायुसेना के जवान ही नहीं, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। इस बहुपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने से भारतीय सैनिकों को अनुभव के लिहाज से विशेष लाभ मिलेगा। अभ्यास के दौरान वे दुनिया की बेहतरीन युद्धक रणनीतियों से अवगत होंगे। इसका भारतीय सेना को लाभ मिलेगा।
- आज से असम में शुरू होगा सात दिनों तक चलने वाला त्योहार रोंगाली बिहू
असम में शुक्रवार से खुशियों का त्योहार यानी रोंगाली बिहू शुरू हो जाएगा। यह बिहू असम में मनाए जाने वाले तीन बिहुओं में से सबसे महत्वपूर्ण है। सात दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से पुरजोर तैयारियां की गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को अपनी गुवाहाटी यात्रा के दौरान कई ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के असम दौरे से राज्य एक गौरवशाली ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत करेगा। सोरुसजाई स्टेडियम में गुरुवार को बिहू नृत्य का विश्व रिकार्ड बनाया गया है, जिसका प्रमाणपत्र शुक्रवार को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में दिया जाएगा। गौरतलब है कि रोंगाली बिहू का नाम मस्ती और उल्लास से लिया गया है और यह वस्तुतः खुशी का त्योहार और जीवन का उत्सव है। यह असमिया कैलेंडर के पहले महीने बोहाग में आता है।
- सीमा विवाद के बीच पूर्वी लद्दाख में सेना- वायुसेना का बड़ा युद्ध अभ्यास
पूर्वी लाख में चीन से जारी सीमा विवाद के बीच अपनी आपरेशनल तैयारियों को धार देने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभ्यास किया गत सप्ताह हुए युद्ध अभ्यास के दौरान सशस्त्र सेनाओं ने दुश्मन पर संयुक्त प्रहार करने की तैयारियों को परखा। इस दौरान वायुसेना ने एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर सैनिकों और साजो सामान से भरे विमान उतारे। पूर्वी लद्दाख में हुए युद्ध अभ्यास में सेना के टैंकों, काम्बेट व्हीकल आदि भी शामिल हुए। पूर्वी लाख में सेना व वायुसेना लगातार ऐसे अभ्यासों का आयोजन कर दुश्मन की किसी भी प्रकार की हिमाकत का कड़ा जवाब देने की तैयारियां कर रही है। पूर्वी लद्दाख में स्थिति तनावपूर्ण है। ऐसे हालात में कड़ी सतर्कता बरतने के साथ चीन के साथ बातचीहत की प्रक्रिया भी जारी है। पूर्वी लाख में चुनौतियों का मना करने के लिए भारतीय सेना लगातार मजबूत हो रही है। रक्षा मंत्रालय लद्दाख में भारतीय सेना को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। क्षेत्र में सेना के बेड़े में कई नए टैंक, आधुनिक हथियार, संचार, सर्वेलांस यंत्र, ड्रोन आदि शामिल किए जा रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में पैंगांग झील में पेट्रोलिंग करने के लिए भारतीय सेना को आधुनिक लैडिंग क्राफ्ट असाल्ट नौकाएं उपलब्ध करवाई हैं। ये तेज पेट्रोलिंग नौकाएं दुश्मन के षड्यंत्र को नाकाम बनाने के लिए कई प्रकार के हथियारों व उपकरणों से लैस हैं। इनकी मदद से सैनिक झील के चीन वाले क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकते हैं। अपनी मारक क्षमता का आकलन करने के लिए लगातार युद्ध अभ्यास हो रहे हैं। लाख में लगातार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के दौरे हो रहे हैं। उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर इस साल अब तक पूर्वी लाख के कई दौरे कर जवानों का हौसला बढ़ा चुके हैं।
- एनसीईआरटी की 11वीं कक्षा की पुस्तक से मौलाना आजाद का उल्लेख हटा
राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 11वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के उल्लेख को हटा दिया गया है। पिछले वर्ष को पाठ्यक्रम युक्तिसंगत बनाने और कुछ अंशों के अप्रसांगिक होने के आधार पर एनसीईआरटी ने गुजरात दंगों, मुगल दरबार, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सल आंदोलन के कुछ अंशों को पाठ्यपुस्तक से हटाया था । पुस्तक को युक्तिसंगत बनाने संबंधी नोट में 11वीं कक्षा के राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में किसी तरह के बदलाव का उल्लेख नहीं किया गया था । एनसीईआरटी ने हालांकि यह दावा किया है कि इस वर्ष पाठ्यक्रम में कोई काटछांट नहीं की गई है और पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष जून में युक्तिसंगत बनाया गया था। परिषद के प्रमुख दिनेश सकलानी ने बुधवार को कहा कि यह अनजाने में चूक हो सकती है कि पिछले वर्ष पाठ्यपुस्तकों को युक्तिसंगत बनाने की कवायद में कुछ अंशों को हटाने की घोषणा नहीं की गई।
- यूनेस्को की दो दिवसीय सब- रीजनल कॉन्फ्रेंस 17 से भोपाल में
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भोपाल में विश्व विरासत पर सब- रीजनल कॉन्फ्रेस का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यूनेस्को नई दिल्ली के ऑफिस. इन चार्ज हिचकील देलमिनी और पर्यटनए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया किए दो दिवसीय सत्र में भारत सहित भूटानए बांग्लादेशए नेपालए मालदीवए श्रीलंका एवं देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि विश्व विरासत स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों चुनौतियों एवं आगामी रणनीति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे । सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विश्व धरोहरों के संरक्षण की दिशा में पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियों को देखेगा और अगले 50 वर्षों के बारे में मंथन करेगाए जिसका केंद्र विश्व विरासत और सतत विकासए विश्व विरासत और सतत पर्यटन, विश्व विरासत और वैश्विक रणनीति, ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य जैसे विषय होंगे। सम्मेलन सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा और स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक एकीकत दष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करेगा।
- फिर से शुरू होगा यूक्रेन का ‘अनाज गलियारा'
ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के तहत यूक्रेन का 'ग्रेन कॉरिडोर' अपना काम फिर से शुरू करेगा। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने इंटरफैक्स- यूक्रोन समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, संयुक्त समन्वय केंद्र (जेसीसी) के भीतर गहन चर्चा के बाद, संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा समर्थित नियमित निरीक्षण 12 अप्रैल को फिर से शुरू करने की योजना है। दुजारिक ने कहा कि 50 जहाज यूक्रेनी बंदरगाहों पर जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच वैश्विक बाजारों में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पिछले साल 22 जुलाई को रूस और यूक्रेन ने अनाज और उर्वरक निर्यात पर तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ अलग से इस्तांबुल में एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। अब तक, यूक्रेन ने ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव के तहत 27.5 मिलियन टन से अधिक खाद्य पदार्थों का निर्यात किया है। यह सौदा शुरू में 120 दिनों के लिए प्रभावी था, जिसे नवंबर 2022 और मार्च 2023 में नवीनीकृत किया गया था।
- घाना एसआईआई-ऑक्सफोर्ड निर्मित मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश
घाना ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित मलेरिया के नए टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। मलेरिया वैक्सीन - आर21/मैट्रिक्स-एम को देश के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण द्वारा घाना में उपयोग के लिए लाइसेंस दिया गया है, किसी भी देश द्वारा पहली नियामक मंजूरी। टीके को पांच से 36 महीने की उम्र के बच्चों में उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है, मलेरिया से मृत्यु के उच्चतम जोखिम वाले आयु वर्ग में, जो हर साल लगभग 6,20,000 लोगों को मारता है, उनमें से अधिकांश छोटे बच्चे होते हैं। यह आशा की जाती है कि यह पहला महत्वपूर्ण कदम घाना और अफ्रीकी बच्चों को मलेरिया से प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में मदद करने के लिए टीके को सक्षम करेगा। आर21 / मैट्रिक्स एम वैक्सीन ने द्वितीय चरण के परीक्षणों में उच्च स्तर की प्रभावकारिता और सुरक्षा का प्रदर्शन किया है, जिसमें प्राथमिक तीन खुराक शासन के बाद एक वर्ष में आर21 / मैट्रिक्स-एम की बूस्टर खुराक प्राप्त करने वाले बच्चे भी शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आर21 / मैट्रिक्स-एम कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर एड्रियन हिल ने एक बयान में कहा, यह उच्च प्रभावकारिता वाले टीके के डिजाइन और प्रावधान के साथ ऑक्सफोर्ड में मलेरिया वैक्सीन अनुसंधान के 30 वर्षों की परिणति का प्रतीक है, जिसे इसकी सबसे अधिक आवश्यकता वाले देशों को पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जा सकती है। एसआईआई ने टीके प्रदान किए और चरण 3 लाइसेंस नैदानिक परीक्षणों को प्रायोजित किया। यह प्रतिवर्ष 100-200 मिलियन खुराक के बीच भी उत्पादन करेगा। सीईओ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा कि मलेरिया एक जीवन-धमकाने वाली बीमारी है जो हमारे समाज में सबसे कमजोर आबादी को असमान रूप से प्रभावित करती है और बचपन में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बनी हुई है। इस विशाल बीमारी के बोझ को बहुत अधिक प्रभावित करने के लिए एक टीका विकसित करना असाधारण रूप से कठिन रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी उच्च मलेरिया बोझ वाले देशों की जरूरतों को पूरा करने और जीवन बचाने की दिशा में वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने के लिए टीके का उत्पादन बढ़ाएगी।
- सऊदी अरब में सात वर्ष बाद खुला ईरानी दूतावास
सऊदी अरब के साथ ईरान के राजनयिक संबंधों की बहाली को लेकर एक समझौते के तहत राजधानी रियाद में सात वर्ष के अंतराल के बाद ईरानी दूतावास खोला गया है। सऊदी अरब के अखबार 'ओकाज' ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी । ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दोलहियान और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद ने पिछले हफ्ते चीन में मुलाकात की और राजनयिक संबंधों की बहाली और राजनयिक मिशनों को खोलने की तैयारी से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। दोनों विदेश मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने पर भी सहमति जताई। रियाद में बुधवार को ईरानी प्रतिनिधिमंडल के आगमन की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद दूतावास का उद्घाटन हुआ । ईरानी विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब की राजधानी में ईरानी दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास खोलने की तैयारी के लिए मंगलवार को तेहरान से एक तकनीकी प्रतिनिधिमंडल रियाद भेजा।
||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023||Weekly Top Current Affairs News:- 08 April 2023 to 14 April 2023 pdf||