Weekly Top Current Affairs News:- 14 April 2023 to 21 April 2023
- सीयूओ के शोधकर्ता ने की मीठे पानी को खाद्य मछली की खोज
ओडिशा का जिला कोरापुट में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा (सीओयू) और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जेडएसआई) के शोधकर्ताओं ने यहां स्थित घाटगुडा में कोलाब नदी से एक दुर्लभ मीठे पानी की खाद्य मछली का पता लगाया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर फेलो सुप्रिया सुरचिता ने सीओयू के डीन प्रोफेसर शरत कुमार पलिता की देखरेख में ‘ओडिशा के पूर्वी घाटों में कोरापुट के मीठे पानी के निकायों में विविधता, मछलियों का वितरण और खतरे' विषय पर अपने शोध के दौरान तथा सीयूओ के जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण विभाग ने गोदावरी नदी की सहायक नदियों में से एक, कोलाब्रीवर से साइप्रिनिड मछली की नई प्रजाति पाई। साइप्रिनिड मछली की प्रजाति का नाम 'गर्रा लैशरामी' रखा गया। भारतीय जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डॉ. लैशराम कोश्यिन के नाम पर नई प्रजाति का नाम रखा गया है। जिन्होंने भारतीय मीठे पानी की मछलियों के वर्गीकरण को समझने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा, अध्ययन के निष्कर्ष हाल ही में जर्मनी से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतिष्ठित टैक्सोनॉमी पर जर्नल 'इचथियोलॉजिकल एक्सप्लोरेशन ऑफ फ्रेशवाटर्स' में प्रकाशित हुए हैं। मछलियों के इन समूहों को बोर्नियो, दक्षिणी चीन और दक्षिणी एशिया से मध्य पूर्व एशिया, अरब प्रायद्वीप और पूर्वी अफ्रीका से पश्चिम अफ्रीका तक वितरित किया जाता है। हालांकि, नई प्रजाति 'गर्रा लैशरामी' को केवल ओडिशा के पूर्वी घाटों में कोलाब नदी के प्रकार के इलाके, गोदावरी नदी जल निकासी से जाना जाता है। गौरतलब है कि मछली की अधिकतम लंबाई 76 मिमी से 95.5 मिमी तक होती है। प्रजाति खाद्य है और स्थानीय लोग इसका सेवन करते हैं।
- सिंधु जल संधि की संचालन समिति की बैठक में संशोधन प्रक्रिया पर चर्चा
सिंधु जल संधि (आइडब्लूटी) की संचालन समिति की सोमवार को बैठक हुई जिसमें संधि को लेकर जारी संशोधन प्रक्रिया का जायजा लिया गया । भारत और पाकिस्तान ने नौ वर्षो की वार्ता के बाद 1960 में सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे। विश्व बैंक भी इस संधि के हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल था। भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए 25 जनवरी को पाकिस्तान को नोटिस भेजा था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसके जवाब में तीन अप्रैल को एक पत्र भेजा था। विदेश मंत्रालय के अनुसार, संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के सचिव ने की और इसमें विदेश सचिव विनय क्वात्रा एवं दोनों मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मंत्रालय ने कहा कि बैठक में सिंधु जल संधि को लेकर जारी संशोधन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। बयान के अनुसार, ' किशनगंगा और रातले जल विद्युत परियोजना के संबंध में जारी तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाहियों के बारे में भी चर्चा हुई।'
- भारत से एफटीए करने के इच्छुक रूस-इजरायल
भारत यात्रा पर आए इजरायल के आर्थिक और उद्योग मंत्री नीर बरकत और रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की जोरदार वकालत की है। ये दोनों मंत्री यह भी मानते हैं कि भारत एक बड़ी आर्थिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है और इसके साथ एफटीए करना उनके देश की आर्थिक प्रगति के लिए बहुत ही मुफीद होगा। इजरायल के मंत्री ने जहां एफटीए को लेकर लामबंदी की तो दूसरी तरफ रूस के उप प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक मंच साझा करते हुए रूस की इस मंशा को सार्वजनिक किया। रूस के उपप्रधानमंत्री और उद्योग व व्यापार मंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ भारत-रूस बिजनेस डायलाग सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि, हम भारत के साथ एफटीए पर गंभीर वार्ता चाहते हैं। साथ ही हम भारत के साथ निवेश की सुरक्षा देने वाले एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारत और रूस के कारोबारियों को इससे काफी सहूलियत होगी, क्योंकि उनके निवेश हितों को सुरक्षा मिलेगी। रूस की तरफ से एफटीए का दबाव तब बना है जब वह भारत का एक बड़ा आर्थिक साझेदार के तौर पर वर्ष 2022-23 में स्थापित हुआ है। रूस पर अभी अमेरिका और पश्चिमी देशों का प्रतिबंध है और वह भारत के एफटीए और निवेश सुरक्षा समझौता करके अपने आर्थिक हितों की रक्षा करने की रणनीति पर चल रहा है। वर्ष 2022 में दोनों देशों के बीच का द्विपक्षी कारोबार 27 अरब डालर के करीब रहा है, जबकि दोनों देशों ने वर्ष 2025 तक 30 अरब डालर के द्विपक्षीय कारोबार का लक्ष्य रखा था। यह इसलिए हुआ है कि रूस भारत को तेल की आपूर्ति करने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल हो गया है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत इस समय यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, कनाडा और खाड़ी देशों के संगठन के साथ एफटीए करने पर बातचीत कर रहा है।
- केंद्र आज रियल्टी क्षेत्र से संबंधित शिकायत निवारण पर सम्मेलन आयोजित करेगा
केंद्र मंगलवार को रियल एस्टेट क्षेत्र से संबंधित शिकायत निवारण पर गोलमेज सम्मेलन आयोजित करेगा। मुंबई में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आवास क्षेत्र में मुकदमेबाजी को कम करने के लिए आवश्यक प्रणालीगत नीतिगत हस्तक्षेप जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस संबंध में उपभोक्ता आयोगों में दायर मामलों का विश्लेषण किया जाएगा और प्रमुख कारकों के परिणामस्वरूप उपभोक्ता मामलों की पहचान की जाएगी और विचार-विमर्श के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, विशेष रूप से आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए रेरा जैसे अलग प्राधिकरण होने के बावजूद उपभोक्ता आयोगों के समक्ष अधिक संख्या में मामले क्यों दायर किए जाते हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इस बीच, यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि आवास क्षेत्र के मामलों को प्रभावी और त्वरित तरीके से निपटाया जाए, इस पर भी विचार-विमर्श होगा। विशेष रूप से, रियल एस्टेट मामलों में उपभोक्ता आयोगों में कुल मामलों का लगभग 10 प्रतिशत शामिल है। अब तक, उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न उपभोक्ता आयोगों में 2, 30, 517 मामले दायर किए गए हैं, अब तक 1,76,895 मामलों का निपटारा किया जा चुका है और 53,622 मामले लंबित हैं। रेरा और एनसीएलटी जैसे अलग-अलग न्यायाधिकरणों के बावजूद आवास क्षेत्र से संबंधित मामलों से निपटने के लिए, विभिन्न उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। यह पहली बार है कि उपभोक्ता मामलों का विभाग रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए इतने बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह करेंगे ।
- रूस ने कहा, रुपये में व्यापार करना कठिन
दो दिन के भारत दौरे पर आए रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि भारत से आयात में कमी के कारण, दोनों देशों के बीच व्यापार में रुपये का उपयोग कठिन है। हमें भारत से व्यापार बढ़ाने की जरूरत है। इस मामले में हम ऐसे संतुलन की संभावना तलाश रहे हैं जैसा चीन के साथ है। उन्होंने कहा, हमारा चीन के साथ 200 अरब डॉलर का व्यापार है और यह संतुलित है। हम भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत तेज करने के लिए उत्सुक हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने और व्यापार असंतुलन को दूर करने में रूस के साथ मिलकर काम करने की बात कही। रूसी उप-प्रधानमंत्री की मौजूदगी में जयशंकर ने सोमवार को कहा कि रूस के संसाधन और तकनीक भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर उद्योग निकाय फिक्की के 'भारत-रूस व्यापार संवाद' में बोल रहे थे।
- कंबोडिया में तीन दिवसीय संक्रांत उत्सव संपन्न
कंबोडिया का तीन दिवसीय संक्रांत उत्सव रविवार को समाप्त हो गया, जिसमें एक करोड़ तीस लाख लोगों ने देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की । पर्यटन मंत्री थोंग खोन ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में संक्रांत त्योहार सबसे बड़ा वार्षिक अवकाश है। इस अवसर पर मौज- मस्ती करने वाले धार्मिक समारोहों में भाग लेते हैं। गृह प्रांतों में अपने परिवारों से मिलते हैं, और अवकाश के लिए पर्यटन स्थलों पर जाते हैं। श्री खोन ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक नए साल के जश्न के दौरान, 55 हजार 691 विदेशियों सहित कुल एक करोड़ तीस लाख पर्यटकों ने देश भर में यात्रा की थी । उन्होंने कहा, यह संख्या उम्मीद से कहीं अधिक है और कोरोना महामारी के पूर्व के युग की तुलना में भी अधिक है। महामारी से पहले के दौर में पर्यटन मंत्रालय ने 2019 में नए साल की छुट्टी के दौरान देश भर में यात्रा करने वाले 40 लाख स्थानीय और 83 हजार विदेशी पर्यटक दर्ज किए थे। श्री खोन ने देश में नए साल के यात्रियों में तेज वृद्धि के लिए पूर्ण शांति और कोविड- 19 पर सफल नियंत्रण को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि शीर्ष पांच पर्यटन स्थलों में सिएम रीप प्रांत, बट्टामबांग प्रांत, कम्पोंग चाम प्रांत, नोम पेन्ह नगर पालिका और प्रेह सिहानोक प्रांत शामिल हैं। सिएम रीप विश्व विरासत स्थल में शुमार अंगकोर पुरातत्व पार्क में स्थित है। छुट्टी के दौरान प्रांत में 13 हजार 373 विदेशियों सहित 20 लाख पर्यटक आए। मंत्री ने कहा, नए साल की छुट्टी के दौरान कुल मिलाकर सुरक्षा, संरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को अच्छी तरह से बनाए रखा गया था। कंबोडियाई प्रधान मंत्री सैमडेच टेको हुन सेन ने पिछले शुक्रवार को कहा था कि संक्रांत त्योहार निश्चित रूप से महामारी से तबाह पर्यटन उद्योग की वापसी को बढ़ावा देगा।
- सिडनी को पीछे छोड़ मेलबर्न बना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर
सिडनी को पीछे छोड़ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर बन गया है। बीबीसी ने सोमवार को बताया कि मेलबर्न के बाहरी इलाकों में आबादी तेजी से बढ़ने के साथ, मेल्टन के क्षेत्र को शामिल करने के लिए शहर की सीमा का विस्तार किया गया है। नवीनतम सरकारी आंकड़े के मुताबिक मेलबोर्न की आबादी 4,875,400 है। यह सिडनी की तुलना में 18,700 अधिक है। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) 10,000 से अधिक लोगों के साथ सभी कनेक्टिंग उपनगरों को शामिल करके शहर के महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र को परिभाषित करता है। 2021 की जनगणना में सिडनी की आबादी मेलबर्न की तुलना में अधिक थी। संघीय सरकार का अनुमान है कि 2031-32 में ग्रेटर मेलबर्न ग्रेटर सिडनी से आगे निकल जाएगा।
- वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होगा चीन
आजादी के अमृत महोत्सव में दुनियाभर को बौद्ध जीवन दर्शन से जोड़ने और भगवान बुद्ध के विश्व शांति के संदेश को पहुंचाने के लिए 20-21 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन से फिलहाल चीन ने दूरी बना ली है। इस सम्मेलन में बौद्ध धर्म को मानने वाले जहां दुनियाभर के करीब 30 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है, वहीं चीन का कोई भी प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हो रहा है। वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के आयोजन की जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ और संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसके शुरुआती सत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में दुनियाभर में बौद्ध धर्म मानने वाले करीब 30 देशों के 170 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है। इसके साथ ही इस सम्मेलन में भारत के भी अलग-अलग बौद्ध मठों से जुड़े 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के साथ परिसंघों के प्रमुख का मार्गदर्शन और भविष्य की दिशा व योजना पर भी चर्चा होगी।
- अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ किया सैन्य अभ्यास
सियोल, रायटर उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते मिसाइल खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपने सहयोगियों के साथ सैन्य अभ्यास तेज कर दिया है। अमेरिका ने सोनवार को जापान और दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त नौसैनिक रक्षा अभ्यास किया। इस सैन्य अभ्यास में दक्षिण कोरिया का एजिस विध्वंसक व युलगौक यी वन, अमेरिका का बेनफोल्ड (निर्देशित मिसाइल विध्वंसक) और जापान का एटागो विध्वंसक शामिल हुआ। दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा कि सोमवार को यह अभ्यास देश के पूर्वी तट से दूर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुआ। यह उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइलों का पता लगाने और सूचनाओं को साझा करने की प्रक्रियाओं में महारत हासिल करने पर केंद्रित था। इसके अलावा दक्षिण कोरिया और अमेरिका की वायु सेना के बीच सेमवार से 12 दिनों का अभ्यास शुरू हुआ है। कोरियन प्रायद्वीप में फिर तनाव बढ़ाः गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइल के परीक्षण किए जाने से कोरियन प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को ठोस ईंधन पर आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है और बिना अधिक समय के इसे फायर किया जा सकता है।
- सबसे बड़े रॉकेट स्टारशिप का पहला प्रक्षेपण रद्द
साउथ पैडर आइलैंड स्पेसेक्स ने अपने विशाल रॉकेट स्टारशिप का प्रक्षेपण सोमवार को स्थगित कर दिया। एलन मस्क और उनकी कंपनी ने मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी मुहाने से लगभग 400 फुट के स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी। स्पेसएक्स ने प्रक्षेपण को पहले चरण के बूस्टर में समस्या के कारण स्थगित कर दिया। इस प्रक्षेपण प्रयास में कोई व्यक्ति या उपग्रह रॉकेट के साथ नहीं था।
- भारत का अमेरिका के साथ कारोबार 2022-23 में आठ प्रतिशत बढ़ा, चीन के साथ 1.5 प्रतिशत गिरा
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 128.55 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 119.5 अरब डॉलर था । वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह देखते हुए कि 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार केवल 80.51 अरब डॉलर था, यह वृद्धि महत्वपूर्ण है। भारत से अमेरिका में निर्यात 2022-23 में 2.81 प्रतिशत बढ़कर 78.31 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 76.18 अरब डॉलर था। वहीं आयात लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 50.24 अरब डॉलर हो गया। अमेरिका के विपरीत चीन के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 1.5 फीसदी गिरकर 114 अरब डॉलर रह गया जबकि 2021-22 में यह 115 अरब डॉलर था । चीन को निर्यात 2022-23 में 28 प्रतिशत गिरकर 15.32 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में आयात चार प्रतिशत बढ़कर 98.51 अरब डॉलर रहा था।
- भारतीय वित्त कंपनियों के लिए एसएमई ऋण चूक में वृद्धि होगी : मूडीज
रेपो रेट में वृद्धि, छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) के लिए सीमित विकल्प और प्रोपर्टी दामों में कम बढ़ोतरी जैसे कारणों के चलते लोन फाइनेंस कंपनियों का जोखिम काफी बढ़ गया है। मूडीज के अनुसार, हालांकि आरबीआई ने अप्रैल में अपने दर वृद्धि चक्र को रोक दिया है, लेकिन पिछले एक साल में हुई बढ़ोतरी ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए | फंडिंग लागत में वृद्धि की है। चूंकि उनकी फंडिंग लागत में वृद्धि हुई है, एनबीएफसी ने छोटे और मध्यम आकार के उद्यम उधारकर्ताओं के लिए MOODY संपत्ति के बदले ऋण (एलएपी) के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की है, जो इन ऋणों के पुनर्भुगतान और पुनर्वित्त जोखिम को बढ़ा रहा है। मूडीज ने कहा, 'एलएपी द्वारा समर्थित भारतीय संपत्ति- समर्थित प्रतिभूतियों (एबीएस) के लिए यह स्थिति क्रेडिट नकारात्मक है।' क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि संपत्ति की कीमतों में धीमी वृद्धि रिकवरी की संभावनाओं को कम कर रही है। मूडीज ने कहा, 'प्रमुख भारतीय शहरों में संपत्ति की कीमतों में वृद्धि की गति पिछले वर्ष से धीमी हो गई है। धीमी संपत्ति मूल्य वृद्धि ने डिफॉल्ट एलएपी के लिए रिकवरी की संभावनाओं को कम कर दिया है, जो इन ऋणों द्वारा समर्थित भारतीय एबीएस के लिए नकारात्मक है। इसके अतिरिक्त, धीमी संपत्ति मूल्य वृद्धि ने एलएपी को पुनर्वित्त करने के लिए उधारदाताओं की इच्छा को कम कर दिया है।'
- पहली बार मैंग्रोव पित्त पक्षी की गणना
ओडिशा के वन अधिकारियों ने देश में पहली बार विदेशी पक्षियों की गणना में 179 मैंग्रोव पित्त पक्षी देखे। इनके आवास भितरकनिका और पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में हैं।
- जल बजट अपनाने वाला देश का पहला राज्य बना केरल
जल संरक्षण को लेकर केरल ने अनोखी पहल की है। यहां पानी की कमी से निपटने के लिए 'जल बजट' बनाया गया है। केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। केरल की इस पहल से पानी की मांग और आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी। केरल के ऐसे कई इलाके हैं जहां हर साल गर्मी के दौरान पानी का संकट खड़ा हो जाता है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जल बजट के पहले चरण का विवरण जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की उपलब्धता में कमी दिखाई दे रही है, इसलिए जल बजट जरूरी हो गया ताकि इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन का उचित इस्तेमाल हो सके। और इसकी बर्बादी पर भी रोक लगे। जल विशेषज्ञों ने इस पहल का स्वागत किया है और कहा है कि इससे राज्य को पानी की मांग और आपूर्ति की पहचान करने और उसके अनुसार वितरण करने में मदद मिलेगी क्योंकि असली समस्या पानी की उपलब्धता नहीं बल्कि उसका प्रबंधन है। एससीएमएस जल संस्थान के निदेशक और जल विशेषज्ञ डॉक्टर सनी जॉर्ज कहते हैं, “यह कमी की समस्या नहीं बल्कि प्रबंधन की समस्या है। " उन्होंने कहा, “संसाधन का प्रबंधन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी मात्रा निर्धारित करने की जरूरत है। यह किसी भी संसाधन के प्रबंधन का मूल सिद्धांत है। “ असली समस्या पानी का प्रबंधन उन्होंने कहा, “अगर हम किसी संसाधन को उसकी मात्रा निर्धारित किए बिना प्रबंधित करने की कोशिश करते हैं, तो यह अपनी ही छाया से लड़ने जैसा होगा।
- 'नमामि गंगे' के तहत 638 करोड़ की आठ परियोजनाएं मंजूर
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने मंगलवार को नमामि गंगे के तहत 638 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी जिसमें उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हिंडन नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की चार परियोजनाएं शामिल हैं। जल शक्ति मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की 48वीं कार्यकारी समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में 638 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यमुना की सहायक नदी हिंडन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 407.39 करोड़ रुपए की चार परियोजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं समग्र हिंडन पुनर्जीवन योजना का हिस्सा है। हिंडन की पहचान प्राथमिकता- 1 स्तर की प्रदूषित धारा के रूप में की गई है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के भाग के तौर पर नगर में सात घाटों के विकास की एक परियोजना को मंजूरी दी गई । प्रयागराज में स्थित इन घाटों में दशाश्वमेध घाट, किला घाट, नौकियां घाट, ज्ञान गंगा आश्रम घाट, सरस्वती घाट, महेवा घाट और रसूलाबाद घाट शामिल है। इन घाटों पर स्नान, वस्त्र परिवर्तन, पेयजल, रात में प्रकाश की व्यवस्था करने सहित सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति की 48वीं बैठक में दो जलमल प्रबंधन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
- एनटीपीसी ने किया करार
एनटीपीसी लिमिटेड ने असम के बोंगाईगांव में बांस आधारित जैव- रिफाइनरी की संभावना तलाशने के लिए केम्पोलिस इंडिया के साथ समझौता किया है। एनटीपीसी लिमिटेड एक बयान में कहा कि इसको लेकर 10 अप्रैल को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बयान के अनुसार, ‘एनटीपीसी और फोर्टम समूह की सहयोगी कंपनी केम्पॉलिस इंडिया ने बांस आधारित जैव- रिफाइनरी स्थापित करने की संभावना तलाशने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।”जैव-रिफाइनरी परियोजना से बांस का उपयोग ताप बिजलीघरों के लिए 2जी एथनॉल, जैव-कोयला तथा अन्य मूल्य वर्धित उत्पादों के विनिर्माण में किया जाएगा।
- देश में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर शुरू हुआ
दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का देश में पहला रिटेल स्टोर मंगलवार को चालू हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई में ऊजा', रचनात्मकता और जुनून हैरान करने वाला है। हम भारत में अपना पहला स्टोर एप्पल बीकेसी खोलने को लेकर बहुत उत्साहित है। अमेरिकी कंपनी ने करीब एक पखवाड़े पहले यहां बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक माल में अपना स्टोर खोलने की घोषणा की थी, जिसके बाद से एप्पल के चाहने वालों में जोरदार उत्साह था। एपल ने करीब 25 साल पहले अपने साझेदारों के जरिए भारत में उत्पादों और सेवाओं की बिक्री शुरू की थी । करीब 100 से अधिक कर्मचारियों और अन्य लोगों के जोशीले नारों के बीच कुक स्टोर के अंदर से खोलकर दरवाजे बाहर निकले और मेहमानों का स्वागत किया। कुक ने स्टोर ने में वापस जाने से पहले करीब सात मिनट तक लगभग एक दर्जन ग्राहकों का स्वागत किया। कुक ने ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
- 'क्राइम विश्लेषण में AI का इस्तेमाल हो'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन - 2047 को लागू करने के ऐक्शन प्लान पर चिंतिन शिविर की अध्यक्षता की। यह चिंतिन शिविर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ किया। चिंतिन शिविर के दौरान गृह मंत्री ने अधिकारियों से क्राइम के क्रिटिकल विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर जोर दिया। चिंतिन शिविर दो सत्रों में किया गया । शिविर के दौरान डैश वोर्ड, गवर्नमेंट लैंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम, वजट यूटिलाइजेशन, ई ऑफिस और विशेष भर्ती योजना जैसे विषयों की समीक्षा की गई।
- बांग्लादेश की जीवन प्रत्याशा गिरकर हुई 72.3 वर्ष
एक दशक के बाद पहली बार बांग्लादेश में लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा में गिरावट आई है। आधिकारिक आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। बीडी न्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बांग्लादेश ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 में औसत जीवन प्रत्याशा 72.3 साल रही, जो वर्ष 2020 में 72.8 साल थी। आंकड़ों से पता चला है कि कोविड- 19 ने पिछले दशकों में इस क्षेत्र में देश द्वारा हासिल की उपलब्धियों को मिटा दिया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पुरुषों के लिए जीवन प्रत्याशा 2021 में 70.6 रही, जो 2020 में 71.2 थी । महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 2021 में 74.1 वर्ष थी, जो 2020 में 74.5 वर्ष थी । रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2021 में जनसंख्या वृद्धि दर 1.301 व्यक्ति प्रति हजार थी, जो 2020 में 1.303 व्यक्तियों की तुलना में थोड़ा कम है।
- इजराइल-फिलस्तीन में चीन ने शांति वार्ता में मध्यस्थता की पेशकश की
चीन के विदेश मंत्री ने अपने इजराइली और फिलस्तीनी समकक्षों से कहा कि उनका देश क्षेत्र में मध्यस्थता के अपने नवीनतम प्रयास में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता को सुविधाजनक बनाने में मदद करने के लिए तैयार है। सोमवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं को सोमवार को अलग-अलग किए गए फोन में छिन कांग ने इजराइल और फिलस्तीन के बीच बढ़ते तनाव पर चीन की चिंता व्यक्त की तथा शांति वार्ता फिर शुरू करने के लिए समर्थन का उल्लेख किया। पिछले महीने, सऊदी अरब और ईरान ने चीन में राजनयिक संबंधों को बहाल करने के लिए एक समझौता किया। दोनों देशों के संबंध 2016 में टूट गए थे।
- कुवैत के युवराज ने संसद को किया भंग
कुवैत के युवराज ने देश की संसद को भंग करने और नए चुनाव कराने का आदेश दिया है। इससे पहले 2020 में संसद भंग करने के फैसले को एक अदालत ने खारिज कर दिया था । युवराज शेख मिशाल अल अहमद अल जाबीर ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह ऐलान किया। उनकी घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब इस हफ्ते रमज़ान का पवित्र महीना खत्म होने वाला है। सरकारी समाचार एजेंसी 'कुना' के मुताबिक, अल जाबीर ने इस फैसले को कुवैत के लोगों की ख्वाहिश बताया है। चुनाव अगले दो महीने के अंदर होंगे। मार्च में कुवैत की एक संवैधानिक अदालत ने 2020 में संसद भंग करने के आदेश में 'विसंगतियों' का हवाला देते हुए संसद के लिए 2022 में हुए चुनाव को अमान्य करार दिया था ।
- अरुणाचल प्रदेश में बौद्ध अनुयाइयों का नेशनल कॉन्फ्रेंस
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर बसे आखिरी गांव जेमिथांग में सोमवार को गोरसम स्तूप में नालंदा बौद्ध धर्म पर राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। इसे चीन को भारत और बौद्ध अनुयायियों की ओर से संदेश के रूप में देखा जा रहा है। चीन ने 15 दिन पहले चीन ने अरुणाचल की 11 जगहों के नाम बदले थे। तवांग जिले में नालंदा बौद्ध परंपरा के तहत बुद्धिस्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें सीएम पेमा खांडू ने शिरकत की। इस कॉन्फ्रेंस में रिनपोछे, गेहेस, खेनपोस के प्रतिनिधि और सभी हिमालयी राज्यों हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर (पद्दार-पांगी), सिक्किम, उत्तर बंगाल (दार्जिलिंग, डोर, जयगांव और कलिम्पोंग), विभिन्न हिस्सों जैसे तूतिंग, मेचुका, ताकसिंग और अनिनी से 35 प्रतिनिधि शामिल हुए।
- जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध भारत का संघर्ष विश्व को परिवार के रूप में जोड़ेगा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता का आदर्श वाक्य 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है और जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध भारत का संघर्ष संपूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़गा। बिरला ने डेनमार्क की यूरोपीय मामलों पर संसदीय समिति के अध्यक्ष नील्स फ्लेमिंग हैनसेन के नेतृत्व में आए। शिष्टमंडल का संसद भवन में स्वागत करते हुए यह बात कही। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र है और डेनमार्क की तरह एक जीवंत और परिपक्व लोकतंत्र भी है।
- WTO पैनल के फैसले को चुनौती देगा भारत
भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के व्यापार विवाद निपटान 'पैनल' के उस फैसले को चुनौती देगा, जिसमें कहा गया है कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) पर देश का आयात शुल्क वैश्विक व्यापार के नियमों का उल्लंघन करता है। वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि फैसले का घरेलू उद्योग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ की अपीलीय संस्था में अपील दायर करेगा, जो इस तरह के व्यापार विवादों पर अंतिम प्राधिकार है। जिनेवा स्थित डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान 'पैनल' ने सोमवार को कहा कि कुछ सूचना और प्रौद्योगिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाए गए आयात शुल्क वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन करते हैं।
- राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंत्रिमंडल की मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंजूरी दे दी है जिसके लिए करीब 6003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और डा जितेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बैठक में इस आशय से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि इस मिशन की अवधारणा पर वर्ष 2019 से कार्य चल रहा था और अब सरकार ने इसे अमली जामा पहनाने का कार्य किया है। इस मिशन के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विशेष जोर दिया जाएगा। डॉ सिंह ने कहा कि अभी इस प्रौद्योगिकी पर दुनिया के केवल छह देशों में कार्य चल रहा है और वहां भी अनुसंधान तथा विकास के चरण में कार्य किया जा रहा है। अभी इस क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले देशों में अमेरिका, कनाड़ा, चीन, फ्रांस और फिनलैंड आदि शामिल हैं।
- भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश
भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे आबादी वाला देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनु आबादी 142.86 करोड़ हो गई है। जबकि चीन की आबादी 142.57 करोड़ है। गौरतलब है, संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार सुबह एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि भारत इस साल के मध्य तक दुनिया का सबसे आबादी वाला देश बन जाएगा। साथ ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला कि भारत 30 लाख से अधिक लोगों के साथ चीन को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा। अमेरिका तीसरे नंबर पर: संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023 के जनसांख्यिकीय आंकड़ों का अनुमान है कि चीन की 142.57 करोड़ की तुलना में भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो अमेरिका 34 करोड़ की आबादी के साथ तीसरे नंबर पर है। यूएनएफपीए की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 25 प्रतिशत जनसंख्या 0-14 वर्ष के आय वर्ग की है।
क्यों बढ़ रही आबादी? भारत में नवजात, शिशु और बाल मृत्यु दर गिरी है। 2012 में एक साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की दर 42 / हजार थी, जो 2020 में घटकर 28 / हजार रह गई। पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौत की दर भी 52 से घटकर 32 रह गई है।
- मिजोरम देश का सबसे खुशहाल राज्य
मिजोरम को देश का सबसे ज्यादा खुशहाल राज्य घोषित किया गया है। यहां पर लड़कों और लड़कियों के बीच भेदभाव नहीं किया जाता है। यहां का सोशल स्ट्रक्वर यूथ को खुशी देता है। गुरुग्राम के मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में स्ट्रैटजी के प्रोफेसर राजेश के पिल्लानिया ने अपनी स्टडी में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम जो भारत का दूसरा ऐसा राज्य है जिसने 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल की है, अपने राज्य के स्टूडेंट्स को कठिन परिस्थितियों में भी विकास का मौका देता है। रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम हैप्पीनेस इंडेक्स 6 पैरामीटर पर आधारित है। इनमें परिवार के रिश्ते, काम से संबंधित मुद्दे, सामाजिक मुद्दे, धर्म, खुशी पर कोरोना का असर, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य शामिल हैं। .
- विदेश मंत्री करेंगे गुयाना पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसी सप्ताह शुक्रवार से गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा पर जाएंगे। जिसमें उनकी चारों देशों के शीर्ष नेतृत्व से लेकर वहां के कुछ मंत्रियों से मुलाकात होगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि गुयाना में विदेश मंत्री 21 से 23 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद 24 से 25 अप्रैल को पनामा, 25 से 27 अप्रैल तक कोलंबिया और उसके बाद अंत में 27 से 29 अप्रैल तक वह डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा करेंगे । विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान निर्धारित व्यापारिक कार्यक्रमों में सीआईआई के नेतृत्व में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर चारों देशों में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। अपने समकक्षों से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा विदेश मंत्री महत्वपूर्ण क्षेत्रीय समूहों जैसे कैरीकॉम और सीका के साथ भी वार्ता करेंगे। जिससे खासतौर पर कोविड महामारी के बाद लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के साथ उच्च स्तरीय संपर्क कायम रखने के साथ-साथ सहयोग से जुड़े नए क्षेत्रों को ढूंढने में मदद मिलती है।
- नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार व भारत में वायु गुणवत्ता में आई गिरावट
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और भारत के कुछ हिस्सों में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर काफी चिंतित है। काठमांडू स्थित आईसीआईएमओडी एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी शिक्षण और ज्ञान-साझाकरण केंद्र है जो हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र के आठ क्षेत्रीय सदस्य देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, चीन, भारत, म्यांमार, नेपाल और पाकिस्तान को सेवा प्रदान करता है। इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण जंगल की आग में वृद्धि के कारण है।
- यूक्रेन के आकाश की सुरक्षा में अमेरिकी पैट्रियट तैनात
यूक्रेन को बहुप्रतीक्षित अमेरिका का अत्याधुनिक पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिल गया है। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार इसकी मांग कर रहा था और महीनों से इसके आने की प्रतीक्षा कर रहा था। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है। कि पैट्रियट के आने से हमारा खूबसूरत आकाश अब और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। पैट्रियट डिफेंस सिस्टम पाने वाला यूक्रेन संभवतः पहला गैर नाटो सदस्य देश है। यूक्रेन की लगातार मांग के बाद अमेरिका ने रूसी हवाई हमलों से बचाव के लिए पैट्रियट सिस्टम देने की घोषणा अक्टूबर 2022 में कर दी थी। लेकिन संचालन के प्रशिक्षण और अन्य प्रक्रियाओं के बाद यह सिस्टम अब यूक्रेन को मिला है। इसको दिए जाने की घोषणा पर रूस ने कड़ा विरोध जताया था और अमेरिका पर युद्ध को भड़काने का आरोप लगाया था। तटस्थ विशेषज्ञों का मानना है कि पैट्रियट सिस्टम की एक-दो बैटरी आने से युद्ध के रुख पर खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अमेरिका के इस कदम से यूक्रेन का हौसला जरूर बढ़ेगा। पैट्रियट सिस्टम की मिसाइलें हमलावर लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों को आकाश में ही खत्म करने में सक्षम हैं।
- अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करेगा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया अपना पहला स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करेगा। तानाशाह नेता किम जोंग ने अपने अधिकारियों को इसको लॉन्च करने का आदेश दे दिया है। उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज मीडिया के अनुसार देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमेरिका और साउथ कोरिया से होने वाले खतरों से निपटने के लिए उत्तर कोरिया का यह सैटेलाइट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने पिछले साल दिसंबर में ही स्पाई सैटेलाइट का महत्वपूर्ण और आखिरी परीक्षण कर लिया था और इस साल इसे लॉन्च करने का फैसला किया था। मंगलवार को किम जोंग ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष विकास एजेंसी का दौरा कर लॉन्च करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद सारे अफसर हरकत में आ गए और तैयारी में लग गए हैं। जल्द ही लॉन्चिंग की जा सकती है।
- भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता की आठवीं बैठक बैंकाक में
भारत और थाईलैंड के बीच रक्षा वार्ता की आठवीं बैठक गुरुवार को बैंकाक में होगी । रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा तथा थाईलैंड के उप स्थायी सचिव जनरल नुचिट श्रीबुनसॉन्ग इस बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा की जाएगी तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नई पहलों पर विचार विमर्श किया जाएगा। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे ।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |