Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET In Hindi Set-6
||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-6||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-6||
81. लम्बाई की वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है-
(A) पिट्यूटरी ग्रन्थि का
(B) थायराइड ग्रन्थि का
(C) क्लोम ग्रन्थि का
(D) प्रजनन ग्रन्थि का
82. क्रियात्मक विकास का अर्थ है-
(A) माँसपेशीय नियन्त्रण
(B) माँसपेशीय उचित संयोजन
(C) माँसपेशियों का एकीकरण
(D) उपर्युक्त सभी
83. वस्त्र पहनने के कौशल में बालिकायें बालकों की तुलना में जल्दी निपुणता प्राप्त कर लेती हैं क्योंकि-
(A) उनकी कलाई लचीली होने के कारण वे माँसपेशीय संयोजन आसानी से कर लेती हैं
(B) वे बालकों से अधिक निपुण होती हैं
(C) सीखने की क्षमता अधिक होती है
(D) वे अनुकरण से सीख जाती हैं
84. बालकों में लिखने की क्रिया का विकास होता है-
(A) एक से दो वर्ष की अवस्था
(B) दो से तीन वर्ष
(C) 3 से 4 वर्ष
(D) 4 से 5 वर्ष
85. कितने माह का बालक बिना सहारे आसानी से बैठ सकता है-
(A) 6 माह
(B) 7 माह
(C) 8 माह
(D) 9 माह
86. सूक्ष्म क्रियात्मक कौशलों के अन्तर्गत आते हैं-
(A) पकड़ना
(B) लिखना
(C) चित्र बनाना
(D) ये सभी
87. संवेगों के नियन्त्रण की विधि 'स्वतन्त्र अभिव्यक्ति' ( Free expression) का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) रूसो
(B) मॉण्टेसरी
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) तीनों में कोई नहीं
88. बालकों में ईर्ष्या की उत्पत्ति कितने वर्ष की अवस्था से होती है-
(A) 1 से 1½ वर्ष
(B) 1½ से 2 वर्ष
(C) 2 से 3 वर्ष
(D) 3 से 4 वर्ष
89. बालकों के संवेग सम्बन्धित होते हैं-
(A) मूर्त वस्तुओं से
(B) अमूर्त वस्तुओं से
(C) मूर्त तथा अमूर्त दोनों से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
90. किशोरावस्था में इनमें से किसका भय अधिक होता है-
(A) जानवरों का
(B) व्यक्तियों का
(C) विद्यालय का
(D) काल्पनिक सम्भावनाओं का
91. किशोरावस्था में कौन-सा संवेग तीव्रतर होता है-
(A) क्रोध
(B) भय
(C) ईर्ष्या
(D) प्रेम व स्नेह
92. बच्चों में बोलने की योग्यता का विकास तभी सम्भव है जबकि -
(A) स्वरयंत्र परिपक्व हो
(B) प्रेरणा मिले
(C) अनुकरण का मौका मिले
(D) उपर्युक्त सभी
93. बालकों का भाषा विकास प्रभावित होता है-
(A) स्वास्थ्य
(B) अनुकरण
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. बालक का भाषा विकास शैशवावस्था में होता है-
(A) तीव्र गति से
(B) मन्द गति से
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) कह नहीं सकते
95. बालक के भाषा विकास में अनुकरण, सम्बद्धता और किसका महत्वपूर्ण स्थान है -
(A) प्रेरणा
(B) तीव्रता
(C) शुद्धता
(D) भाषा
96. बालक के सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है-
(A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) समाज
(D) इन तीनों की
97. सामाजिक विकास का अर्थ है-
(A) समाज में रहना
(B) विचारों का आदान-प्रदान करना
(C) सामाजिक गुणों व व्यवहारों की उत्पत्ति
(D) क्लब का सदस्य होना
98. 6 से 7 वर्ष के बालक कौन-से खेलों में अधिक रुचि लेते हैं ?
(A) एकाकी
(B) सामूहिक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
99. किस अवस्था के सामाजिक विकास में यौन विरोध की भावना पायी जाती है ?
(A) शैशवावस्था
(B) पूर्व बाल्यावस्था
(C) उत्तर बाल्यावस्था
(D) किशोरावस्था
100. भाषा का वह घटक जो ध्वनि की गति के अनुक्रम संचालन एवं उसकी रचना से सम्बन्धित नियम की चर्चा करता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) अर्थविज्ञान
(B) व्याकरण
(C) स्वरविज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
||Child Development & Pedagogy Question Answer For HPTET In Hindi Set-6||Child Development & Pedagogy MCQ For HPTET & CTET In Hindi Set-6||
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |