Health and Family Welfare Department Karsog Asha Worker Recruitment 2023
||Health and Family Welfare Department Karsog Asha Worker Recruitment 2023||Health and Family Welfare Department Karsog Asha Worker Jobs Notification & online application form 2023||
सर्व साधरण को सूचित किया जाता है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य खण्ड करसोग द्वारा निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में आशा के 10 (दस) नवसृजित / नवस्वीकृत और 1 (एक) खाली पद भरने हेतु चयन प्रक्रिया सितम्बर 2022 में आरम्भ की गयी थी जिसको प्रदेश सरकार के नवनिर्देशनुसार निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिमला के पत्र संख्या NHMHP-CPORCRT/7/2019-CP-12781-9116 दिनांक 29.04.2023 और मुख्य चिकित्सा अधिकारी भण्डी के पृष्ठाकंन राख्या HFW-MND-ASHA NHM-20237805-20 दिनांक 01.05.2023 को निरस्त कर दिया गया है। अतः उपरोक्त पदों को भरने हेतू पुनः मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मण्डी द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है जो कि इस कार्यालय को उनके पत्र संख्या HFW- MND/NHM/ASHA/2023/-8057-75 दिनांक 04/05/2023 द्वारा प्राप्त हुआ है। अतः स्वास्थ्य खण्ड करसोग के अर्न्तर्गत निम्न दर्शायी गई ग्राम पंचायतों के इच्छुक अभीयार्थीनी / उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर दिनांक 20.05.2023 तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी, करसोग जिला मण्डी, हि०प्र० के कार्यालय में सभी अनुलग्नकों सहित सांय 5:00 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्र मे पूर्ण पता और मोबाइल नम्बर साफ-साफ लिखा होना चाहिए। साक्षात्कार की तिथि बाद में सुनिश्चित की जाऐगी। खण्ड करसोग में पंचायत / वार्ड अनुसार नवस्वीकृत और खाली पदों की सूची निम्न प्रकार से है:-
उक्त पदों की नियुक्ति हेतू पात्रता की योग्यता, शर्तें एवं अहर्तायें निम्न प्रकार से है:-
1. आवेदनकर्ता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रही है सम्बंधित वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
2. शादीशुदा विधवा, तलाकशुदा या अलग रह रही महिला आवेदनकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी।
3. आवेदनकर्ता की आयु 25 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. आवेदनकर्ता स्थानीय भाषा बोलने में निपुण व स्थानीय रीति रिवाजों का ज्ञान रखती हों।
5. आवेदनकर्ता की शैक्षणिक योग्यता आठवी पास होना अनिवार्य हैं।
आवेदनकर्ता को आशा की भुमिका निभाने हेतू समय निकालने का अपने परिवार की तरफ से सहयोग मिले। इस आशय का प्रमाण पत्र अपने पति या परिवार की तरफ से प्रस्तुत करना होगा । उम्मीदवार उक्त आवेदन हेतू निम्न दस्तावेज सत्यापित करके साथ में संलग्न करें अन्यथा पात्रता रदद की जा सकती है। आवेदन पत्र सादे कागज में पूरे पते सहित व साफ साफ लिखा होना चाहिए जिसमें पासपोर्ट साईज फोटो भी लगी होनी अनिवार्य है तथा सम्बन्धित वार्ड का नाम भी अवश्य अंकित करे। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र कम से कम आठवीं पास हो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र संलग्न करे। उम्मीदवार यदि अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता रखती हो तो उसकी प्रतिलिपि भी साथ में संलग्न करें। अनु० जाति०, अनु० जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग और बी०पी०एल० उम्मीदवार सम्बन्धित जाति क प्रमाण पत्र जो कि अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो संलग्न करें। विधवा / तलाक शुदा व बेसहारा उम्मीदवार अपना सम्बन्धित प्रमाण पत्र जो कि अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो संलग्न करें। पति या परिवार के ओर से आशा कार्यकर्ता की भूमिका निभाने के लिए सहयोग एवं अनापति प्रमाण पत्र संलग्न करे । उक्त सभी दस्तावेज की छाया प्रति सत्यापित करके लगाई जाए तथा साक्षात्कार के दिन मूल् प्रमाण पत्र भी साथ लाएं।
Join Our Telegram Group | Click Here |
Advertisement with us | Click Here |
Download Himexam APP | Click Here |
Himachal GK | Click Here |