Health and Family Welfare Department Pukhri Block(Chamba) Asha Worker Recruitment 2023

Health and Family Welfare Department  Pukhri Block(Chamba) Asha Worker Recruitment 2023

||Health and Family Welfare Department  Pukhri Block(Chamba) Asha Worker Recruitment 2023||Health and Family Welfare Department  Pukhri Block(Chamba) Asha Worker jobs notification & online application form 2023||

 

Health and Family Welfare Department  Pukhri Block(Chamba) Asha Worker Recruitment 2023

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खण्ड पुखरी जिला चम्बा के शहरी व ग्रामीण | क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के नवसर्जित  नवस्वीकृत पद भरने हेतु प्रक्रिया सितम्बर 2022 में आरम्भ की गई थी जिसको प्रदेश  सरकार के नवनिर्देशानुसार निरस्त कर दिया गया है। इन पदों को भरने हेतु नये सिरे से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं || जिनके लिए आवेदन निम्नलिखित शर्तों के अनुसार सभी वांछित दस्तावेजों के साथ सम्बंधित अधिकारी के कार्यालय जिनका ब्यौरा नीचे दिया जाता है में जमा करवाएं। आशा पदों का सूचीकन इस प्रकार से है।

इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। सभी इच्छुक अभियार्थी से निवेदन है कि वह अपने आवेदन  निम्नलिखित शर्तों के अनुसार सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ स्वयं जमा करवाएं। चंबा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक | अपने दस्तावेज खण्ड चिकित्सा अधिकारी पुखरी के कार्यालय में दिनांक 27 मई 2023 को शाम पांच बजे से पहले पहले | जमा करवाएं, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

नियम व शर्तें :-

 1. आवेदनकर्ता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रही है वह उस वार्ड की स्थाई निवासी हो, साथ में प्रमाण पत्र | की कॉपी संलग्न करें। 

2. आवेदनकर्ता शादीशुदा / विधवा/तलाकशुदा या अलग रह रही महिला को वरीयता दी जायेगी | | जिसकी उम्र 25 से 23 वर्ष के बीच हो। 

3. आवेदनकर्ता स्थानीय भाषा बोलने में निपुण हो। 

4. शहरी आशा के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास होना अनिवार्य है। 

5. ग्रामीण आशा के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। 

6. अगर किसी आवेदनकर्ता के पास अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता है तो उसकी कॉपी भी साथ में सलंग्न करें।

 7. आवेदनकर्ता अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड दसवीं / आठवीं का प्रमाण पत्र / चरित्र प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि तथा दो | पासपोर्ट साईज फोटो अपने आवेदन के साथ सलंग्न करें।

Health and Family Welfare Department  Pukhri Block(Chamba) Asha Worker Recruitment 2023


Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad