Revised press note for the JBT counselling ward of ex-service men 2023:-DDEE Kangra

 Revised press note for the JBT counselling ward of ex-service men 2023:-DDEE Kangra

Revised press note for the JBTcounselling ward of ex-service men 2023:-DDEE Kangra


Revised press note for the JBTcounselling ward of ex-service men 2023:-DDEE Kangraप्रारम्भिक शिक्षा विभाग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कॉगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा जे०बी०टी० भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों (JBT/Ward of Ex-servicemen) के 07 पदों (Gen. 04, OBC-01, SC-01, ST 01) के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार दिनांक 23 मई 2023 व 24 मई 2023 को निर्धारित किया गया है। जो अभ्यर्थी जिला कांगडा से सम्बन्ध रखते हैं और जिनका नाम सबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, उनका साक्षात्कार दिनांक 23 मई 2023 और अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 24 मई 2023 को •साक्षात्कार नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में निर्धारित किया गया है। इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आर०एंड०पी० नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड० / बी०एड० / डी०एस०ई० / समकक्ष हो तथा जे०बी०टी० टैट पास हो । अतः जो भी अभ्यर्थी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में आ सकता है। माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है, वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षिणिक योग्यता से सम्बन्धित व बायोडाटा फार्म की जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कॉंगड़ा स्थित धर्मशाला की website www.ddeekangra.in पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय की website से डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-223155 पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। बैचवाईज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा खत्म कर दिया गया है, और इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रार्थी इस सन्दर्भ में अपने सभी प्रमाण पत्रों की वैद्यता जान लें। इस सन्दर्भ में किसी भी त्रुटि की जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी। साक्षात्कार तिथि के उपरान्त कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। सत्यता प्रमाण पत्रों की सूची :

  मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र 10+2 मूल प्रमाण पत्र । B.A./ B.Sc/B.Com. मूल प्रमाण पत्र । 34. TET पास प्रमाण पत्र | (JBT)  जे०बी०टी० / डी०एड० / डी०एल०एड० / बी०एड० / डी०एस०ई० / समकक्ष प्रमाण पत्र ।  रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र ।  हिमाचल का मूल प्रमाण पत्र ।चरित्र प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ ।  भूतपूर्व सैनिको के आश्रित (Ward of Ex-servicemen) होने का प्रमाण पत्र तथा अनुलग्नक-ए (Annexure-A) एवं अनुलग्नक- बी (Annexure-B) पर दर्शाए गए प्रमाण पत्र मूल रूप में जिनका नमूना (Specimen) कार्यालय की बेबसाईट (www.ddeekangra.in ) पर उपलब्ध है।  नवीनत्तम पासपोर्ट साईज फोटो-1 

👉CLICK HERE FOR NOTIFICATION




Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad