हिम डाटा पोर्टल क्या है ??:-What is Him Data Portal??

हिम डाटा पोर्टल क्या है ??:-What is Him Data Portal??

हिम डाटा पोर्टल क्या है ??:-What is Him Data Portal??


हिम डाटा पोर्टल:-सभी सरकारी विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए हिम डाटा पोर्टल प्लेटफार्म के विकास के लिए वीरवार 04 मई  को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में प्रदेश सरकार एवं इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बीच एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। 

प्रदेश सरकार की ओर से सचिव सूचना प्रौद्योगिकी डॉ. अभिषेक जैन तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से कार्यकारी निदेशक प्रो. अश्विनी छत्रे ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम डाटा पोर्टल के विकास के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ सहयोग करते हुए अनुसंधान और तकनीकी सहायता भागीदार के रूप में कार्य करेगा। यह डाटा पोर्टल उच्च श्रेणी के विश्लेषणात्मक डाटा सेट और आइडेंटिटी-एक्सेस-मैनेजमेंट कन्ट्रोल्ड डैशबोर्ड और रिपोर्ट इत्यादि के माध्यम से राज्य के नीति निर्माण और सुशासन में सहायक होगा। 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक आई.डी. लखनपाल और नीरज नायर, प्रमुख सचिव, वित्त, मनीष गर्ग, निदेशक, आईटी, मुकेश रेपसवाल, आईएसबी की आरूही जैन और अपूर्वा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


HIM DATA PORTAL

HIM DATA PORTAL:-A memorandum of understanding was signed between the state government and the Indian School of Business in the presence of Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu on Thursday, May 04, for the development of the Him Data Portal platform to integrate the data of all government departments.

Secretary Information Technology Dr. Abhishek Jain on behalf of the State Government and Executive Director Prof. on behalf of the Indian School of Business. Ashwini Chhatre signed the MoU. Meanwhile, the Chief Minister said that the Indian School of Business would work as a research and technical support partner for the development of the HIM Data Portal, collaborating with the Department of Information Technology. This data portal will be helpful in policy making and good governance of the state through high grade analytical data sets and identity-access-management controlled dashboards and reports etc.




Join Our Telegram GroupClick Here
Advertisement with usClick Here
Download Himexam APPClick Here
Himachal GKClick Here



Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad